Diwali Party 2023 : परिवार के साथ दिवाली मनाने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ इस अंदाज में दिखे सिद्धार्थ और कियारा

Diwali Party 2023: दिवाली त्योहार की धूम बॉलीवुड के सितारों में भी देखने को मिली। वहीं बी टाउन स्टार्स ने भी अपने-अपने घरों में इस त्योहार को पूरी श्रद्धा के साथ मनाया। किसी ने पूजा करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की, तो किसी ने बेहद फनी अंदाज में तस्वीरें शेयर की। 

bollywood Diwali party   look

बॉलीवुड के लविंग कपल सिद्धार्थ और कियारा शनिवार, 11 नवंबर को अपने परिवार के साथ दिवाली मनाने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। परिवार के साथ दिवाली मनाने के बाद उन्हें वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर देखा गया।

kiara

इसके सिवा आज के इस आर्टिकल में आप सितारों के दिवाली पार्टी लुक पर भी नजर डाल पाएंगे।

Arpita KhanDiwali Bash: बॉलीवुड में इस बार भी रोशनी के त्योहार दिवाली को खूब धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया। तमाम सितारों ने अपने घर पर दिवाली पार्टी भी दी। सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने भी 12 नवंबर, रविवार को रोशनी के त्योहार का जश्न मनाने के लिए सितारों से भरी दिवाली पार्टी होस्ट की थी।

arpita khan

इस दौरान अर्पिता की दिवाली पार्टी में तमाम सितारे पहुंचे थे। वहीं 'टाइगर 3' की रिलीज के बाद सलमान खान भी बहन की दिवाली पार्टी में शामिल हुए। जिसमें शाहरुख खान सलमान की फिल्म और पार्टी दोनों में नजर आए।

दिवाली के मौके पर रविवार की रात सलमान खान के बहन-बहनोई आयुष शर्मा और अर्पिता ने पार्टी का आयोजन किया। इस मौके पर सलमान खान भी शानदार अंदाज में नजर आए।

salman khan in diwali party

सोहेल खान मां हेलेन के साथ पोज देते दिखे

sohail khan with maa
सोहेल खान को दिवाली पार्टी में अपनी मां और हेलेन के साथ देखा गया। उन्होंने पपराज़ी के लिए शानदार पोज़ दिए और सभी को 'हैप्पी दिवाली' की शुभकामनाएं भी दी।

अर्पिता खान और आयुष की दिवाली पार्टी में पहुंचे ये सितारे

arpita diwali bash

अर्पिता और आयुष के दिवाली बैश में भी ओरी ने भी हंसते-मुस्कुराते हुए तस्वीरें क्लिक कराईं। ओरी के अलावा शमिता शेट्टी, डेविड धवन, रकुल प्रीत सिंह भी इस पार्टी में शिरकत करने पहुंचे और सभी ने खूब तस्वीरें क्लिक कराईं।

करिश्मा कपूर से लेकर सोनाली बेंद्रे आईं नजर

arpita diwali

अर्पिता खान की दिवाली पार्टी में करिश्मा कपूर ने भी शानदार अंदाज में शिरकत की। इसके अलावा हुमा कुरैशी भी पार्टी में आईं। अभिनेता चंकी पांडे भी पार्टी में भावना पांडे के साथ नजर आए। अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे भी खूबसूरत अंदाज में पार्टी में नजर आईं।

BTown Celeb Diwali Celebration 2023: दिवाली पार्टी में बॉलीवुड के सितारों ने अपनी मौजूदगी से महफिल में चार चांद लगा दिया। आइए नजर डालते हैं दिवाली पार्टी की इन खूबसूरत तस्वीरों पर। बॉलीवुड फिल्मी इंडस्ट्री के मशहूर सितारों ने दिवाली त्योहार को धूमधाम से मनाया हैं। बी टाउन की दिवाली पार्टी में फिल्म स्टार्स के शानदार लुक देखा जा सकता है।

देशभर में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। आम लोगों से लेकर बी टाउन सेलेब्स में भी इस फेस्टिवल की धूम देखने को मिली। आलिया भट्ट से लेकर कृति सेनन तक सभी ने बड़े ही खास अंदाज में दिवाली का सेलिब्रेशन किया। बी टाउन स्टार्स ने अपने घर में किस तरह दिवाली परिवार के साथ मनाई, इसकी झलक सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी है।

राघव चड्ढा के साथ परिणीति चोपड़ा की शादी के बाद पहली दिवाली

pari and raghav

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर फिर कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन फोटोज में वह राघव चड्ढा की बाहों में नजर आ रही हैं। दिवाली के दौरान की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- माय होम।

रणबीर और दीपिका ने पोस्ट की तस्वीरें

rnrILbJi Untitled   T. x

कॉफी विद करण 8' के पहले एपिसोड के बाद से ट्रोल हो रहीं दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह के साथ शादी के बाद की अपनी 5वीं दिवाली को सेलिब्रेट किया। वहीं कपल ने पूजा करते हुए फोटो शेयर की।

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की क्यूट तस्वीरें

tsnpmt priyanka  x  November

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों बी टाउन के सबसे चर्चित कपल में से एक हैं, लोगों को हर इवेंट पर कपल की फोटोज़ का बहुत इंतजार रहता है। वहीं आलिया भट्ट् ने अपने पति रणबीर कपूर संग कोजी तस्वीरें पोस्ट की।

कार्तिक आर्यन ने कुछ इस तरह मनाई दिवाली

kartik aaryan diwali

सेनन परिवार ने इस तरह मनाया दिवाली का जश्न

View this post on Instagram

A post shared by Kriti (@kritisanon)

अजय देवगन दिखें फनी अंदाज में

ajay devgan photo

प्रियंका चोपड़ा की खास तस्वीरें

Priyanka Chopra Malti Marie Chopra Jonas Rangoli Diwali

शिल्पा शेट्टी ने मनाई परिवार संग दिवाली

shilpa diwali

बोनी कपूर की ऑफिस वाली दिवाली

Screenshot ()

बॉस मैन बोनी कपूर लक्ष्मी पूजा के लिए ब्लू लेक्सस से ऑफिस पहुंचें।

सैफ-करीना की दिवाली पार्टी की खूबसूरत तस्वीरें

   thumbnail x image

बॉलीवुड सितारे भी दिवाली का जश्न बेहद धूमधाम से मनाएं। ऐसे में बीती रात अभिनेत्री करीना कपूर खान और सैफ अली खान के घर दिवाली पार्टी हुई, जिसमें तमाम हस्तियों ने शिरकत की। नवाबी कपल करीना कपूर खान और सैफ अली खान की दिवाली पार्टी में दोनों के मेहमान और घरवाले सज-धजकर पहुंचे। दिवाली पार्टी में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, सारा अली खान, अर्जुन कपूर, नीतू कपूर, अमृता अरोड़ा और अन्य सितारे शामिल हुए। पार्टी में आलिया और रणबीर के आते ही सबका ध्यान उनकी तरफ चला गया। इस दौरान कपल बेहद खूबसूरत लग रहा था।

kapoor family

करीना कपूर के माता-पिता रणधीर कपूर और मां बबीता भी पार्टी में पहुंचीं। करिश्मा कपूर भी इस दौरान बेहद खूबसूरत दिखीं।
pataudi

अभिनेत्री और सैफ की मां शर्मिला टैगोर, बहन सबा पटौदी भी पार्टी में पहुंचीं। इसके अलावा करीना की चाची नीतू कपूर भी पार्टी में पिंक आउटफिट में बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आईं।

विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने अपने परिवार संग सेलिब्रेट की दिवाली

katrina vicky

बॉलीवुड के स्टार कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अपने परिवारों संग दिवाली का त्योहार सेलिब्रेट किया. कपल ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर इसकी झलक भी दिखाई है।

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की दिवाली पार्टी

दिवाली पार्टी में पति राज कुंद्रा के साथ शिल्पा शेट्टी ने की ट्विनिंग देखने को मिली, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी रेड वेलवेट ड्रेस में कमाल की लगीं। बीती रात यानी 11 नवंबर को छोटी दिवाली के खास मौके पर अपने मुंबई में दिवाली पार्टी ऑर्गेनाइज किया। शिल्पा शेट्टी मैरून शेड की फिश कट स्कर्ट के साथ स्मॉल ब्लाउज पहने हुए नजर आईं। इसके साथ उन्होंने हाथ में दुपट्टा भी लिया था। वहीं, राज कुंद्रा ने इस दौरान क्रीम कलर की शेरवानी पहनी हुई थी पति राज कुंद्रा अपनी स्टाइलिश वाइफ से मैचिंग आउटफिट में पहने हुए नजर आए।

तमन्ना भाटिया

Tamanna bhatiya diwali party

भाटिया ने पर्पल रंग की राजस्थानी लहंगे के साथ माथे पर टीका और हाथ में ब्रेसलेट भी पहना है, जो बेहद क्लासी लुक के साथ अट्रैक्टिव दिख रही हैं। उनकी अदाएं महफिल में रंग भर देने वाली है।

शाहिद कपूर उनकी पत्नी मीरा कपूर

Shahid kapoor and meera

शाहिद कपूर की इस जोड़ी ने महफिल में जान भर दिया। वहीं, शाहिद ने ब्लू शेरवानी तो मीरा ने व्हाइट शरारा पहना है, जिसमें खूबसूरत से पर्स और गले में चोकर के साथ मीरा और शाहिद की जोड़ी व्हाइट एंड ब्लैक में एट्रैक्टिव लग रही हैं।

सुष्मिता सेन

Shushmita sen

सुष्मिता सेन ने लाइट येलो साड़ी और गले में पैंडल नजर आईं। इस पार्टी में सुष्मिता सेन अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ नजर आईं।

श्रद्धा कपूर

sharadha kapoor

श्रद्धा कपूर ब्लू और पर्पल मिक्स पार्टी वियर लहंगे के साथ गले में सिल्वर रंग की चोकर और हाथ में भी सिल्वर रंग की चूड़ी पहनी हैं।

Ekta Kapoor Diwali Party 2023: दिवाली के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी टीवी क्वीन एकता कपूर ने ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर टीवी जगत के कई बड़े चहरे नजर आए। सितारों ने अपनी मौजूदगी से दिवाली पार्टी में चार चांद लगा दिए। आइए नजर डाले हैं दिवाली पार्टी की इन तस्वीरों पर।

अमृतपाल सिंह बिंद्रा की दिवाली पार्टी में शामिल हुईं धक-धक गर्ल माधुरी

धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित अपने इंस्टा अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की है। ये तस्वीरें फिल्म प्रोड्यूसर अमृतपाल सिंह बिंद्रा की दिवाली पार्टी की है। इस एक फ्रेम में एक्ट्रेस के पति के साथ ही कई बड़े चेहरे नजर आ रहे हैं। कैटरीना-विक्की, सिद्धार्थ- कियारा, अनन्या पांडे-आदित्य रॉय कपूर, भूमि पेडनेकर जैसे सितारे भी पोज देते नजर आ रहे हैं।

एकता कपूर की दिवाली बैश में पहुंचे ये सेलेब्स

अर्पिता-आयुष

arpita ayush

सलमान खान की लाडली बहन अर्पिता खान पति आयुष शर्मा के साथ दिवाली पार्टी में शिरकत करने पहुंचेय़। इस दौरान दोनों एथनिक लुक में कमाल लग रहे थे

भूमि पेडनेकर

bhumi

भूमि पेडनेकर दिवाली पार्टी में शामिल हुईं। हॉट पिंक कलर की गुजराती स्टाइल साड़ी में भूमि बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। गोल्डन चोकर से उन्होंने अपना लुक कंप्लीन किया था। पार्टी में भूमि का लुक सबसे खास और अलग नजर आया।

विद्या बालन

WhatsApp Image    at .. AM

ब्यूटी क्वीन विद्या बालन भी पार्टी में शिरकत करती नजर आईं। हमेशा की तरह वो अपने देसी अवतार में कहर ढा रही थीं। विद्या ने मरून रंग की साड़ी कैरी की थी। विद्या का लुक काफी सिंपल और एलिगेंट लग रहा था।

आदित्य रॉय कपूर

WhatsApp Image    at .. PM

आदित्य रॉय कपूर भी इस खास मौके का हिस्सा बनें। इस मौके पर आदित्य ब्लैक सूट के साथ मैचिंग शूज में नजर आए। आदित्य हमेशा की तरह काफी डैशिंग दिख रहे थे।

नुसरत भरूचा

WhatsApp Image    at .. PM ()

पार्टी में नसरत भरूचा शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने व्हाइट कलर का लहंगा कैरी किया था। नेकलेस और ईयररिंग के साथ उन्होंने लुक को कंप्लीट किया था। नुसरत का लुक काफी ग्लैमरस लग रहा था।

शिल्पा- राज

पार्टी में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी,पति राज कुंद्रा के साथ शामिल हुईं। शिल्पा और राज दोनों ही कपल गोल देते नजर आए। इस मौके पर शिल्पा जहां ब्लैक कलर की ट्रेडिशनल ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं, वहीं राज भी ब्लैक आउटफिट में काफी हैंडसम लगे।

करण-तेजस्वी

एकता कपूर की पार्टी में टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश भी शामिल हुईं। इस मौके पर तेजस्वी ब्लू कलर के लहंगे में नजर आईं, तो करण कुंद्रा पर्पल कलर के शेरवानी में नजर आए। दोनों का ही लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

अनन्या पांडे

दिवाली पार्टी में अनन्या पांडे भी शामिल हुईं। एक्ट्रेस इस मौके पर एक्ट्रेसपेस्टल पिंक कलर की चमचमाती साड़ी में नजर आई,जिसके साथ उन्होंने ब्रालेट ब्लाउज कैरी किया था।वह इस लुक में काफी ग्लैमरस लग रही थीं।

आलिया एफ

एकता कपूर की दिवाली पार्टी में अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने भी अपनी हाजरी लगाई थी। इस दौरान उन्होंने पेस्टल लहंगा कैरी किया था।

दिशा पाटनी

दिशा पाटनी भी पार्टी में शामिल हुईं। इस दौरान वह ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं। उन्होंने ग्रीन कलर की साड़ी कैरी की थी। दिशा का यह लुक फैंस को काफी भा रहा है।

करण जौहर

WhatsApp Image    at .. PM

दिवाली पार्टी में फिल्म डायरेक्टर करण जौहर भी शामिल हुए। करण ब्लैक कलर के कुर्ते और पैंट में काफी हैंडसम नजर आए। कारण ने पार्टी में पपराजी को कई सारे पोज भी दिए।

कृति सेनन

दिवाली पार्टी में कृति सेनन का ग्लैमरस अंदाज देखते ही बना, कृति ब्लैक कलर के लहंगे में काफी खूबसूरत नजर आईं। उन्हीं चोकर और इयरिंग के साथ लुक को कंप्लीट किया था। फैंस को उनका यह लुक काफी पसंद आ रहा है।

अली फजल-ऋचा चड्ढा

WhatsApp Image    at .. PM

एक्टरअली फजल अपनी पत्नी ऋचा चड्ढा के साथ पार्टी में नजर आए। इस मौके पर दोनों ने ट्रेडिशनल आउटफिट कैरी किया था।

ईशा देओल

WhatsApp Image    at .. PM ()

ईशा देओल भी एकता की दिवाली बैश में शामिल हुई। उन्होंने इस दौरान चार्कोल कलर का प्रिंटेड लहंगा कैरी किया था। पार्टी में ईशा का लुक काफी ग्लैमरस नजर आया।

अर्जुन बिजलानी

arjun bijlani with wife neha

टीवी के मशहूर एक्टर अर्जुन बिजलानी अपनी पत्नी नेहा संग पार्टी में पहुंचे थे। दोनों एथनिक लुक में कमाल लग रहे थे।

उर्वशी ढोलकिया

urvashi and simba in ekta diwali party

दिवाली पार्टी में नागिन 6 के लीड एक्टर सिंबा सिंह और टीवी जगत की कोमोलिका यानी कि उर्वशी ढोलकिया ने भी हाजिरी लगाई।

रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में कौन-कौन पहुंचा?

रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में कैटरीना कैफ, सलमान खान, अनिल कपूर, नुसरत भरूचा, अलाया एफ, करिश्मा तन्ना, अर्चना पूरन सिंह और परमित सेठी, आयुष्मान खुराना, इब्राहिम अली , पूजा हेगड़े, मनीष पॉल, संजय कपूर और महीप कपूर, वरुण धवन, हुमा कुरैशी, सोहा अली खान और कुणाल खेमू जैसे कई स्टार्स पहुंचे।

इसे भी पढ़ेंःManish Malhotra Diwali Party: मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में सोनम कपूर से लेकर एश्वर्या राय तक शामिल हुए ये सितारे, देखें तस्वीरें

रमेश तौरान की दिवाली पार्टी में पहुंचे सलमान खान

salman khan at diwali party

सलमान खान रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में मस्टर्ड कलर की शर्ट में पहुंचे। सलमान खान अक्सर ब्लैक और ब्लू कोर्ट में नजर आते हैं, लेकिन दिवाली पार्टी में उनका लुक बहुत खास नजर आता है।

दिवाली पार्टी में बेहद खूबसूरत नजर आई कैटरीना कैफ

बॉलीवुड की बार्बी कैटरीना कैफरमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में लहंगे में नजर आई। ब्राउन कलर के ब्लाउज के साथ उन्होंने मल्टी कलर का लहंगा पहना है, जिसका बॉर्डर गोल्डन है। कैटरीना कैफ का यह लुक फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दिवाली पार्टी के लिए ब्लैक ऑउटफिट चुना। मनीष मल्होत्रा की पार्टी की तरह रमेश तौरानी की पार्टी में भी सिद्धार्थ मल्होत्रा बहुत डैशिंग नजर आ रहे हैं।

जेनेलिया और रितेश देशमुख

हमेशा की तरह जेनेलिया और रितेश देशमुख भी दिवाली पार्टी में काफी अच्छे नजर आए। जेनेलिया इस दौरान लोंग स्कर्ट और टॉप में बन बनाई दिखीं और रितेश देशमुख ने टूपीस पहना था। दोनों का यह लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इसे भी पढ़ेंः Diwali Party Outfits: दिखना है सबसे अलग तो ऑफिस दिवाली पार्टी में स्टाइल करें ये आउटफिट्स

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉ

sushmita sen at diwali party  with bf

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉ भी दिवाली पार्टी में सिंपल और खास लुक में दिखे। दोनों को एक साथ देख फैंस एक बार फिर रिलेशनशिप की चर्चा कर रहे हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP