Bollywood Actress Twinkle Khanna Net Worth 2024: ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं। अपने फिल्मी करियर में एक्ट्रेस कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं, लेकिन ट्वींकल ने प्रोड्यूसर, इंटीरियर डिजाइनर और ऑथर के तौर पर खूब नाम कमाया। भले ही बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार से शादी करने के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया का दामन छोड़ दिया हो, लेकिन प्रोड्यूसर, इंटीरियर डिजाइनर और ऑथर क तौर एक्ट्रेस आज भी अपनी पहचान कायम किए हुए हैं।
अब तक उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं। ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। अक्सर लोगों के मन में ये सवाल आता है कि चुनिंदा फिल्में करने के बाद भी ट्विंकल खन्ना की नेटवर्थ करोड़ों में कैसे है। आइए आज आपको इस सवाल का जवाब देते हैं।
यह भी देखें-इस फिल्म की शूटिंग के दौरान पत्थर के पीछे रोते मिले थे आमिर खान, ट्विंकल खन्ना ने बताई वजह
अकाउंटेंट बनने का देखा था सपना
View this post on Instagram
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1973 को मुंबई में हुआ था। 51 साल की इस एक्ट्रेस ने अपनी 12वीं पूरी करते ही एक सपना देखा था। उनका सपना था चार्ट्ड अकाउंटेंट बनने का। हालांकि, मम्मी-पापा के नक्शे कदम पर चलते हुए उन्होंने ने भी एक्टिंग इंडस्ट्री ज्वॉइन कर ली थी। इसी दौरान उन्होंने लंदन की यूनवर्सिट से आर्ट्स में मास्टर डिग्री भी हासिल कर ली थी।
16 फिल्में कर चुकी हैं ट्विंकल
एक्ट्रेस ने 1995 में बॉबी देओल के साथ 'बरसात' फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। एक्ट्रेस ने अपने पूरे करियर में कुल 16 ही फिल्मों में काम किया। इनमें से 2 फिल्मों में उन्होंने अक्षय कुमार के साथ ही स्क्रीन शेयर की।
प्रोड्यूसर भी रह चुकी हैं ट्वींकल
ट्विंकल खन्ना बतौर प्रोड्यूसर भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने 2010 में 'तीस मार खां', 2011 में 'थैंक्यू', 'पटियाला हाउस', 2012 में 'खिलाड़ी 786', 2013 में '72 माइल्स' और 2018 में 'पैडमैन' जैसी फिल्मों में बतौर प्रोड्यूसर काम किया।
किताबें लिखती हैं ट्विंकल
View this post on Instagram
ट्विंकल ने साल 2015 में Mrs Funnybones नाम की एक किताब लिखी थी। इसके अलावा उन्होंने The Legend of Lakshmi Prasad जैसी कई किताबें लिखीं।
ट्विंकल की नेटवर्थ
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विंकल खन्ना की नेटवर्थ करीब 274 करोड़ रुपए बताई जाती है। खबरों की मानें, तो सुपरस्टार राजेश खन्ना अपनी करोड़ों की प्रॉपर्टी ट्विंकल के नाम छोड़ गए थे। अब एक्ट्रेस फेमस राइटर और फिल्म प्रोड्यूसर बन चुकी हैं। इसके अलावा एंडोर्समेंट से भी उनकी अच्छी कमाई होती है।
यह भी देखें-अक्षय कुमार के सामने ट्विंकल खन्ना की मां ने रखी थी शर्त, जानें किस्सा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Instagram@twinklerkhanna
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों