herzindagi
bollywood celeb wore saree in movies

अल्लू अर्जुन ही नहीं, इन सितारों ने भी साड़ी पहनकर बड़े पर्दे पर मचाया धमाल

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रुल में उनका लुक काफी दमदार है। अभिनेता को अपने लुक के लिए काफी प्रशंसा मिल रही है। अल्लु अर्जन से पहले कई अन्य सेलेब्स को भी साड़ी पहने देखा गया है।   
Editorial
Updated:- 2024-04-12, 12:45 IST

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का हाल ही में रिलीज हुआ पुष्पा 2 द रुल ट्रेलर में उनका लुक बेहद खास था। एक्टर ने इस दौरान साड़ी पहने देखा गया। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब पर्दे पर किसी मेल एक्टर ने साड़ी पहना हो। कई बॉलीवुड अभिनेता ने भी बड़े पर्दे पर साड़ी पहना है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किन सेलेब्स ने साड़ी पहनकर बड़े पर्दे पर धमाल मचाया है। 

गोविंदा 

govinda

गोविंदा की फिल्में काफी जबरदस्त होती थी। अभिनेता ने अपनी हर एक किरदार को काफी बखूबी से निभाया है। गोविंदा को फिल्म 'आंटी नंबर 1' में साड़ी पहने देखा गया था। इस दौरान उनका लुक बेहद खास था। एक्टर की इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। 

अक्षय कुमार 

   akshay kumar

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार अपनी हर फिल्म में अलग किरदार प्ले करते हैं। अब तक की उनकी हर एक फिल्म खास रही है। कुछ फिल्में फ्लॉप होने के बाद भी एक्टर की पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई है। अभिनेता ने फिल्म 'लक्ष्मी' में साड़ी पहना था। 

आयुष्मान खुराना

aayushmaan

इस लिस्ट में यंग अभिनेता आयुष्मान खुराना का भी नाम आता है। एक्टर अपनी दमदार एक्टिंग और एंटरटेनिंग फिल्मों के जरिए लोगों का दिल जीत लेते हैं। एक्टर ने भी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के पार्ट वन में साड़ी पहना था। उनका लुक बेहद खास था उन्हें साड़ी में देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाएं थे। 

इस भी पढ़ें : Ayushmann Khurrana की ये 5 फिल्में हैं जबरदस्त, आप भी देखें

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन सालों से फिल्मों के जरिए लोगों के दिल में खास जगह बना रखी है। एक्टर ने कई फिल्मों में काम किया है। अभी भी एक्टर फिल्मों में नजर आते हैं। फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' के दौरान एक्टर ने एक गाने को सूट करने के लिए साड़ी पहना था। 

इस भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन ने शादी के लिए जया के सामने रखी थी बड़ी शर्त

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - allu arjun Instagram 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।