Bobby Deol Earnings And Car Collection: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर बॉबी देओल इन दिनों अपने काम को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बॉबी देओल लगातार अपने शानदार काम से फैंस के दिलों में अपने जगह बना रहे हैं। एनिमल फिल्म में उनकी एक्टिंग और बदले अंदाज ने सभी को हैरान कर दिया था। 90 के दशक से ही बॉबी अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत रहे हैं। अपने करियर में बॉबी देओल ने खूब उतार-चढ़ाव देखे। डाकू महाराज और ओटीटी सीरीज आश्रम में उनकी एक्टिंग की फैंस तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।
बॉबी देओल ने फिल्म बरसात से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। अब तक उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया है। बॉबी देओल 56 साल के हो चुके हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर खूब पैसा कमाया है। आइए जानें, बॉबी देओल की नेटवर्थ कितनी है?
कम उम्र में ही शुरू की एक्टिंग
View this post on Instagram
बॉबी देओल ने बचपन में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने 1977 में फिल्म धरम वीर में एक बच्चे का किरदार निभाया था। 1995 में फिल्म बरसात से उनके करियर का बड़ा ब्रेक मिला। फिल्म में उन्होंने ट्विंकल खन्ना के साथ स्क्रीन शेयर की थी। इस फिल्म में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। साल 1997 की उनकी फिल्म गुप्त: द हिडेन ट्रुथ बहुत बड़ी हिट साबित हुई। इसके बाद उन्होंने लगातार सोल्जर, दिल्लगी, अपने, हम तो मोहब्बत करेगा और बिच्छू जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया।
बॉबी देओल की कुल संपत्ति
View this post on Instagram
लाइफस्टाइल एशिया के अनुसार, बॉबी देओल की कुल संपत्ति 66.7 करोड़ रुपये के करीब है। उन्होंने मुख्य तौर पर एक्टिंग से ही पैसा कमाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉबी देओल हर फिल्म के लिए 4 से 6 करोड़ रुपये तक की फीस चार्ज करते हैं। खबरों की मानें, तो बॉबी देओल ने एनिमल फिल्म में अपने रोल के लिए 5 करोड़ फीस चार्ज की थी। इसके अलावा, बॉबी ब्रांड एंडोर्समेंट से भी पैसा कमाते हैं।
बॉबी देओल का कार कलेक्शन है शानदार
View this post on Instagram
बॉबी देओल के पास लग्जरी कार का शानदार कलेक्शन है। उनके पास रेंज रोवर स्पोर्ट, लैंड रोवर फ्रीलैंडर 2, रेंज रोवर वोग और मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास जैसी कई लग्जरी गाड़ियां हैं। इसके अलावा, मुंबई के विले पार्ले में उनके पास एक लग्जरी घर भी है।
यह भी देखें- किरदार नहीं इस एक्टर का नाम सुन बॉबी देओल ने 'कंगुवा' के लिए भरी थी हामी, अभिनेता ने किया खुद खुलासा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों