क्या मुनव्वर फारूकी की एक्स गर्लफ्रेंड को डेट कर रहे हैं अभिषेक कुमार? फोटोज देख फैंस पूछ रहे हैं सवाल

अभिषेक कुमार ने मुनव्वर फारूकी की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान के साथ  इंस्टा स्टोरी पर एक ऐसी फोटो शेयर की, जिसे देखने के बाद दोनों की डेटिंग की खबरें सामने आने लगीं।

bigg boss  ayesha and abhishek dating

बिग बॉस 17 का सफर तो कुछ महीने पहले खत्म हो चुका है लेकिन बिग बॉस के कई सदस्य अभी भी सुर्खियों में बने हुए हैं। खासकर, मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, अभिषेक कुमार और आयशा खान लगातार किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में आ जाते हैं। बिग बॉस के घर में आयशा खान की एंट्री मुनव्वर फारूकी की एक्स गर्लफ्रेंड के तौर पर हुई थी। घर में आने के बाद आयशा ने मुनव्वर पर कई इल्जाम भी लगाए थे जिससे घर में काफी हंगामा भी हुआ था। हालांकि, आयशा टॉप 6 से पहले घर से बाहर हो गई थीं। मुनव्वर व अभिषेक टॉप 2 में पहुंचे थे। हाल ही में अभिषेक कुमार ने मुनव्वर फारूकी की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान के साथ इंस्टा स्टोरी पर एक ऐसी फोटो शेयर की, जिसे देखने के बाद दोनों की डेटिंग की खबरें सामने आने लगीं। इसके अलावा भी कई ऐसे कारण हैं, जिसके चलते दोनों की डेटिंग के कयास लगाए जा रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

अभिषेक कुमार ने पोस्ट की आयशा खान के साथ फोटो

अभिषेक कुमार ने हाल ही में आयशा खान के साथ इंस्टा स्टोरी पर एक कोजी फोटो पोस्ट की। इस फोटो के सामने आते ही दोनों की डेटिंग की खबरों का बाजार गर्म होने लगा। इस फोटो को कई फैन पेज भी पोस्ट कर चुके हैं और फैन्स इस फोटो को देखकर दोनों के बीच कुछ न कुछ चल रहा है, ऐसे दावे कर रहे हैं। बिग बॉस तक नाम के एक फैन पेज ने ट्विटर पर दोनों की इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, 'रूमर्स हैं कि अभिषेक और आयशा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।'

'सांवरे' सॉन्ग पर दोनों की केमिस्ट्री ने जीता था फैंस का दिल

बता दें कि कुछ दिनों पहले अभिषेक और मन्नारा का एक म्यूजिक वीडियो सामने आया था। इस गाने का नाम 'सावरे' था। इस गाने पर अभिषेक और आयशा खान ने एक वीडियो शूट किया था और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री फैंस को बहुत पसंद आई थी।

पहले ईशा मालवीय को डेट कर चुके हैं अभिषेक कुमार

अभिषेक कुमारपहले उडारिया को स्टार ईशा मालवीय को डेट कर चुके हैं। दोनों साथ में बिग बॉस में भी नजर आए थे। हालांकि, तब ईशा समर्थ को डेट कर रही थीं। वहीं, आयशा पहले मुनव्वर के साथ रिलेशन में थीं।

यह भी पढ़ें- सलमान खान ने अंकिता लोखंडे को दी थी ये खास सलाह, खुद किया खुलासा

यह भी पढ़ें- अंबानी प्री-वेडिंग पार्टी में शाहरुख खान ने स्टेज पर राम चरण को कहा इडली-वड़ा, जानें कैसा रहा फैंस का रिएक्शन

आपको बिग बॉस 17 में कौन सा सदस्य सबसे ज्यादा पसंद था और आप इस बारे में क्या सोचते हैं, हमें कमेंट्स में बताएं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP