भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपना खुद का सपनों का घर खरीद लिया है। अभिनेत्री ने अपने घर की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है। खुद अभिनेत्री ने एक पोस्ट शेयर करके यह खुलासा किया है कि उन्होंने मुम्बई में अपने सपनों का खरीदा है।
मोनालिसा ने खरीदा घर
मोनालिसा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। 41 की उम्र में अभिनेत्री ने अपने लिए 5 BHK लग्जरी अपार्टमेंट खरीद लिया है। मोनालिसा ने फिलहाल अभी अपने घर के अंदर की तस्वीर नहीं दिखाई है। हालांकि उन्होंने नए घर के बारे में अपनी तस्वीर के साथ कैप्शन लिखकर दिया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि- एक और सपना पूरा हुआ। इस तस्वीर में उनके साथ विक्रांत सिंह भी नजर आ रहे हैं।
मोनालिसा ने अपने पति संग शेयर की तस्वीरें
View this post on Instagram
बता दें कि मोनालिसा ने एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत से जनवरी 2017 में शादी की थी। कपल ने साथ में यह जानकारी शेयर की है। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । उनके फैंस और दोस्त उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें-जानें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa की लाइफ से जुड़े दिलचस्प किस्से
मोनालिसा सोशल मीडिया पर रहती है एक्टिव
सोशल मीडियापर मोनालिसा की करीब 5.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं । मोनालिसा अपनी फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से भी काफी अच्छी कमाई करती हैं। वह कई ब्रांड के प्रमोशन के जरिए लाखों रुपये की कमाई करती हैं।
इसे भी पढ़ें-Monalisa की तरह चाहिए हॉट एंड ग्लैमरस लुक! तो ट्राई करें ये Backless Blouse Design
मोनालिसा को कैसे मिली पॉपुलैरिटी
मोनालिसा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर मोनालिसा की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनकी हर एक फिल्म रिलीज के साथ ही सुपरहिट हो जाती है । बता दें कि मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है। बिग बॉस 10 के घर से निकलने के बाद मोनालिसा को खूब पॉपुलैरिटी मिली थी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों