herzindagi
image

Comedian Bharti Singh के घर फिर से गूंजने वाली है किलकारी, पति संग बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की गुड न्यूज

Bharti Singh Pregnancy: कॉमेडियन भारती सिंह दोबारा मां बनने वाली हैं। उन्होंने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ बेबी बंप की फोटो शेयर करके प्रेग्नेंसी अनाउंस की है। उन्होंने काफी पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि वह एक बेटी की मां बनना चाहती हैं।    
Editorial
Updated:- 2025-10-07, 15:16 IST

कॉमेडियन भारती सिंह के घर दोबारा किलकारी गूंजने वाली है। भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक फोटो शेयर की है और प्रेग्नेंसी अनाउंस की है। इस खूबसूरत सी तस्वीर पर भारती के फैंस और दोस्त उन्हें बधाई दे रहे हैं।

भारती सिंह के घर दोबारा गूंजने वाली है किलकारी

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Bharti Siingh (@bharti.laughterqueen)

कॉमेडियन भारती सिंह दोबारा मां बनने वाली है। कुछ देर पहले उन्होंने पति हर्ष लिंबाचिया संग पहाड़ों में पोज करते हुए एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी अनाउंस करते हुए कपल ने लिखा, 'हम फिर से प्रेग्नेंट हैं।' भारती और हर्ष के बेटे लक्ष्य लिंबाचिया के अकाउंट से भी एक खूबसूरत सी फोटो शेयर की गई है। लक्ष्य को प्यार से भारती और हर्ष गोला कहते हैं। इस तस्वीर में लक्ष्य ने एक लाल रंग की टी-शर्ट पहनी है और उस पर लिखा है, 'मैं बड़ा भाई बनने वाला हूं।' इस फोटो के कैप्शन में लिखा है, अब मुझसे भी छोटा कोई आ रहा है।

भारती ने जताई थी बेटी की मां बनने की इच्छा

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Laksh Singh Limbachiya (Golla)😎 (@laksh_singhlimbachiya)

भारती सिंह ने कई बार इंटरव्यूज के दौरान इच्छा जताई थी वह दोबारा मां बनना चाहती हैं और इस बार वह चाहती हैं कि उनके घर बेटी आए। कॉमेडी क्वीन ने पैपराजी से बातचीत और इंटरव्यूज में भी कई बार बताया था कि उनकी इच्छा है कि बेटी की मां बने। भारती और हर्ष की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद आती है। कॉमेडी, होस्टिंग के अलावा दोनों का एक यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर दोनों अपनी जिंदगी से जुड़ी अपडेट्स और व्लॉग्स शेयर करते रहते हैं।

यह भी पढ़ें- कभी दाने-दाने की मोहताज थी कॉमेडियन भारती सिंह, आज करोड़ों रुपये करती हैं चार्ज... जानें नेट वर्थ

साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे भारती और हर्ष

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे और शादी के 5 साल बाद दोनों के घर में गोला यानी लक्ष्य का जन्म हुआ था। दोनों की लव स्टोरी काफी खास है और भारती कई इंटरव्यूज में इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि हर्ष ने उन्हें जितना प्यार दिया है, उतना उन्हें पहले कभी नहीं मिला।

 

यह भी पढ़ें- 'मैं बस में थी, किसी ने जोर से पकड़ा, मैं चौंक गई लेकिन...' कॉलेज के दिनों में भारती सिंह के साथ हुआ था कुछ ऐसा कि आज भी याद कर खड़े हो जाते हैं उनके रोंगटे

 

भारती सिंह आपको कितनी पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Bharti Singh

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।