यूं तो आए दिन इंडस्ट्री से डिवोर्स को लेकर खबरें सामने आती रहती हैं। हालांकि एक ऐसी ही खबर सुनने में आई। बता दें कि टेलीविजन की मशहूर अदाकारा बरखा बिष्ट अपने पति इंद्रनील सेन से अलग हो चुकी हैं। इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद दिया है। बता दें कि उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि मैं अपने पति से इंद्रनील से अलग हो चुकी हैं और पिछले दो सालों से अकेले अपनी बेटी की परवरिश कर रही हैं। बरखा बिष्ट ने बताया कि सिंगल पैरेंट बच्चों की देखभाल करना आसान नहीं हैं। आगे कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता अपनी बेटी की परवरिश करना है। बता दें कि बरखा के अलावा ये एक्ट्रेसेस सिंगल मदर हैं और अपने बच्चों की अकेले परवरिश कर रही हैं। यहां देखिए उन अभिनेत्रियों के नाम
श्वेता तिवारी
टीवी की जानी-मानी अदाकारा श्वेता तिवारी को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। अब सिंगल मदर अपने दो बच्चों की परवरिश और लग्जरी लाइफ जी रही हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने एक बार नहीं बल्कि दो बार तलाक का दर्द झेल चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें-एक नहीं दो बार तलाक का दर्द झेल चुकी हैं ये एक्ट्रेस
उर्वशी ढोलकिया
View this post on Instagram
'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका से मशहूर उर्वशी ढोलकिया शादी के 2 साल बाद अपने पति अनुज सचदेवा से अलग हो गई थी। एक्ट्रेस के दो बच्चे जुड़वा बच्चे क्षितिज और सागर है। वह अकेले अपने बच्चों की परवरिश कर रही हैं।
जूही परमार
View this post on Instagram
'कुमकुम' फेम एक्ट्रेस जूही परमार पति सचिन श्रॉफ से डिवोर्स के बाद अपनी बेटी की परवरिश अकेले कर रही हैं। बता दें कि जूही ने शादी के 9 साल बाद साल 2018 में पति से अलग हुई थी। एक्ट्रेस ने साल 1998 में, धारावाहिक जी साहब से टेलीविजन में कदम रखा था। इसके बाद साल 2007 में, उन्होंने अमूल स्टार वॉयस ऑफ इंडिया और अंताक्षरी - द ग्रेट चैलेंज को होस्ट किया था।
काम्या पंजाबी
View this post on Instagram
टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्रियों में शामिल काम्या पंजाबी आमतौर पर हिंदी धारावाहिकों में नेगेटिव कैरेक्टर निभाने के लिए जानी जाती है। साथ ही स्टैंड उप कॉमेडी के लिए भी प्रसिद्ध हैं। उन्होंने साल 2003 में पहली शादी बंटी नेगी से की थी, जो 10 साल तक चली और बाद में तलाक हो गया। अब वह अपनी एक बेटी आरा के साथ रहती है।
दलजीत कौर
शालीन भनोट से तलाक के बाद दलजीत कौर अपने बच्चे के साथ अकेली रहती हैं। हालांकि उन्होंने दूसरी शादी साल 2023 में केन्या के बिजनेसमैन निखिल पटेल से की थी। लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद वह अलग हो गए।
इसे भी पढ़ें-तलाक के बाद इन एक्ट्रेसेस ने दोबारा नहीं बसाया घर, जी रही हैं खुशहाल जिन्दगी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Herzindagi, instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों