इस फिल्म की शूटिंग से पहले अमृता सिंह ने दी थी सैफ अली खान को चुपके से नींद की गोलियां, जानिए क्या था पूरा मामला

साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ था, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे।

hum saath saath hain film

सूरज बड़जात्या की फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' को दर्शक आज भी नहीं भूल पाए हैं। उस जमाने की सुपरहिट फिल्म में कई बड़े कलाकार ने एक साथ मिलकर काम किया था। इस पारिवारिक फिल्म को लोग आज भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस फिल्म से जुड़ा एक खास किस्सा बताने वाले हैं।

हम साथ-साथ हैं फिल्म से जुड़ा है किस्सा

'हम साथ-साथ हैं' फिल्म में सलमान खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, तब्बू जैसे दिग्गज एक्टर्स ने कमाल की एक्टिंग की थी। इस फिल्म में सैफ ने बेहद खास रोल प्ले किया है। इसमें वह घर के सबसे छोटे बेटे हैं और काफी शरारती भी हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ में कुछ दिक्कतों से गुजर रहे थे।

कभी नींद की दवा खाकर सोते थे सैफ अली खान

Hum Saath Saath Hain

इस बात का खुलासा डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने किया है। डायरेक्टर कहते हैं कि सैफ उस दौरान इतना परेशान थे कि उन्हें नींद तक नहीं आती थी। ऐसे में अमृता उन्हें नींद की गोलियां दिया करती थी। सूरज बड़जात्या आगे कहते हैं कि फिल्म में एक गाने की शूटिंग चल रही थी। ऐसे में सैफ बार- बार रिटेक ले रहे थे। ऐसे में सूरज ने अमृता सिंह से पूछा कि क्या वह ठीक हैं, तब अमृता ने कहा कि सैफ अपने किरदार को लेकर काफी परेशान हैं। वह रात भर नहीं सोते हैं और सोचते हैं कि क्या वह सही से परफॉर्म कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें-सैफ अली खान के बारे में कुछ दिलचस्प बातें आप भी जान लें

कितनी कमाई की थी इस फिल्म ने

बता दें 25 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म ने 80 करोड़ का बिजनेस करके सभी को हैरान कर दिया था। इस फिल्म में काम करने वाले हर एक किरदार को काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी।

इसे भी पढ़ें-सैफ अली खान से लेकर ऋषि कपूर तक बॉलीवुड के वो एक्टर्स जो फिल्मों में नेगेटिव रोल करके भी हुए हिट

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP