अमिताभ बच्चन की सास और जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी का स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की वजह से भोपाल के अस्पताल में एडमिट हैं। हालांकि कुछ देर पहले उनकी मौत की फेक न्यूज ने पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।
इंदिरा भादुड़ी अपनी मजबूत पारिवारिक मूल्यों के लिए जानी जाती हैं। खबरों के मुताबिक, वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रही हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। जया बच्चन भोपाल पहुंच चुकी हैं। वहीं अमिताभ बच्चन समेत परिवार के बाकी सदस्य भी जल्द ही अस्पताल पहुंचेंगे।
साल 2023 में, भादुड़ी ने मुंबई में पेसमेकर सर्जरी करवाई, जिससे उनकी हालत कुछ समय के लिए स्थिर हो गई। साथ ही, उन्हे हर जरूरी मेडिकल सुविधा मुहैया कराई जा रही है।
दिवंगत पत्रकार तरुण भादुड़ी की पत्नी हैं इंदिरा
इंदिरा भादुड़ी भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित अंसल अपार्टमेंट में अकेली रहती । इंदिरा मशहूर दिवंगत पत्रकार तरुण भादुड़ी की पत्नी हैं, जो कई अखबारों से जुड़े रहे। उनका निधन 1996 में हुआ था। इंदिरा के निधन की खबर जैसे ही ऑनलाइन सामने आई, शोक संदेश आने शुरू हो गए।
इसे भी पढ़ें-Happy Birthday Amitabh Bachchan: क्या अमिताभ बच्चन की शादी में मौजूद थे सिर्फ 5 लोग? जानें दिलचस्प किस्सा
मध्य-प्रदेश से जया बच्चन रखती हैं खास रिश्ता
View this post on Instagram
जया बच्चन के माता-पिता मध्य प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं। बता दें, किजया बच्चन का जन्म मध्य प्रदेश में हुआ था। उनकी दो बहनें हैं, रीता और नीता। रीता की शादी अभिनेता राजीव वर्मा से हुई है। जया बच्चन के करियर की बात करें तो उन्होंने कम उम्र में ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया था, उन्होंने सत्यजीत रे की फिल्म 'महानगर' से महज 15 साल की उम्र में डेब्यू किया था।
इसके बाद उन्होंने अपने करियर में उपहार, कोशिश और कोरा कागज जैसी तमाम फिल्मों में काम किया। इसके अलावा उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ 'जंजीर', 'अभिमान', 'चुपके चुपके' और 'शोले' फिल्मों में काम किया। हाल ही में रिलीज हुई जया की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' थी, जिसमें वह धर्मेंद्र, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ मुख्य भूमिका में नजर आई थीं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों