हिंदी फिल्म जगत की फिल्मों को पसंद करने वाले दर्शक जासूसी पर बनी मूवी को देखना पसंद करते हैं। ऐसे में इस कॉन्सेप्ट पर आधारित तमाम फिल्में बड़े पर्दे पर देखने को मिलती हैं। बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर्स ने रॉ एजेंट का किरदार निभा लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई। इसमें सलमान खान की फिल्म टाइगर, किंग खान की पठान, बिग बी की द ग्रेट गैम्बलर और विजय आनंद की फिल्म जॉनी मेरा नाम जैसी तमाम कलाकार शामिल हैं। जासूसी पर आधारित फिल्मों में न केवल मेल कलाकारों ने भूमिका निभाई बल्कि अभिनेत्रियों ने भी काम किया है। इस आर्टिकल में आज हम आपको कुछ ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने रॉ एजेंट के रोल में सिनेमाघरों में धमाल मचाया।
आलिया भट्ट
बॉलीवुड की खूबसूरत और मशहूर अदाकाराओं में शामिल आलिया भट्ट अपनी नई फिल्म आल्फा में रॉ एजेंट के रूप में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म यशराज बैनर के स्पाई यूनिवर्स का पार्ट है। इससे पहले वह साल 2018 में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली फिल्म राजी में जासूस की भूमिका निभाई थी। राजी में विक्की कौशल और जयदीप अहलावत की भूमिका देखने को मिली थी।
शरवरी वाघ
कॉमेडी हॉरर फिल्म मुंज्या में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में छाने वाली एक्ट्रेस ने केवल हीरोइन का किरदार निभाया बल्कि रॉ एजेंट के रूप में भी काम कर चुकी है। आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म महाराज में नजर आई थी। इसके साथ अभिनेत्री आलिया भट्ट फिल्म अल्फा में नजर आने वाली हैं।
कैटरीना कैफ
यशराज के बैनर तले बनी स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म टाइगर में कैटरीना और सलमान खान साथ में नजर आए थे। इस फिल्म के तीन पार्ट आ चुकी हैं। टाइगर में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने रॉ एजेंट का किरदार निभाया था।
तापसी पन्नू
साल 2015 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म बेबी में तापसी पन्नू रॉ एजेंट की भूमिका निभाई थी। एक्ट्रेस के साथ अक्षय कुमार मेन लीड रोल में नजर आए थे।
विद्या बालन
साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म कहानी में विद्या बालन ने गर्भवती महिला का रोल किया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस विद्या बागची का किरदार निभाया था। विद्या बागची अपने खोए हुए पति को ढूंढने के लिए रॉ एजेंट की तरह काम करती है।
इसे भी पढ़ें- 90 के दशक की इन फिल्मों ने सनी देओल को बनाया था रातों-रात सुपरस्टार
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- imdb
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों