बोटॉक्स फेल...टेढ़ी मुस्कुराहट...शरीर का एक हिस्सा पैरालाइज...खुद से जुड़े सभी वायरल फेक क्लेम्स पर भड़कीं आलिया भट्ट, इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दिया करारा जवाब

  आलिया भट्ट को इंटरनेट पर वीडियोज और कई आर्टिकल्स में फेल बोटॉक्स, टेढ़ी स्माइल, फेक एक्सेंट और भी कई चीजों के लिए ट्रोल किया जा रहा है। आज फाइनली जिगरा एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए, सभी को करारा जवाब दिया है।
image

आलिया भट्ट बी-टाउन की पॉपुलर और हिट एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं और फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। आलिया ने अलग-अलग तरह के रोल प्ले करके, खुद को एक शानदार एक्ट्रेस के तौर पर साबित किया है। हाल ही में आलिया की फिल्म जिगरा रिलीज हुई। इसे बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। इसी बीच Alia Bhatt के कुछ वीडियोज और उन्हें लेकर लिखी गईं कुछ स्टोरीज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें आलिया को लेकर तरह-तरह के फेक क्लेम्स किए जा रहे हैं। आलिया के फेस, लुक्स, स्माइल और हेल्थ से जुड़े कई अजीबोगरीब दावे किए जा रहे हैं। अब आलिया ने इन सब दावों पर चुप्पी तोड़ी है और सारे ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। चलिए, बताते हैं क्या है पूरा जवाब।

आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए ट्रोल्स के मुंह पर मारा तमाचा

alia bhatt slams the internet
आलिया भट्ट ने कुछ देर पहले इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी में उन्होंने उनकी सर्जरी, बोटॉक्स और टेढ़ी मुस्कान समेत कई चीजों पर किए जा रहे फेक दावों पर चुप्पी तोड़ी है और कड़े शब्दों में इन फेक क्लेम्स को नकारा है। आलिया भट्ट ने लिखा, ''पहले तो मैं उन लोगों को बिल्कुल जज नहीं करती हूं जो कॉस्मेटिक सर्जरी करवाते हैं क्योंकि यह आपकी बॉडी है तो यह पूरी तरह से आपकी च्वॉइस है। लेकिन, यहां इंटरनेट पर कुछ ऐसी वीडियोज और आर्टिकल्स हैं, जिसमें ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि मेरा बोटॉक्स गलत हो गया है...लोगों का कहना है कि मेरी मुस्कान टेढ़ी है...मेरे बोलने का तरीका अजीब है...यहां तक कि लोग कह रहे हैं कि मैं एक साइड से पारालाइज्ड हूं...क्या आप लोग मजाक कर रहे हैं...ये सीरियस क्लेम्स हैं और बिनी किसी सबूत के किए जा रहे हैं...इसके पीछे कोई सटीक जानकारी नहीं है।"

आलिया ने महिलाओं के लिए कहीं यह बात

आलिया यही नहीं रूकीं...उन्होंने आगे लिखा, "इंटरनेट पर हमेशा महिलाओं को जज किया जाता है...हमारे फेस, बॉडी, पर्सनल लाइफ और हर छोटी-बड़ी चीज को लेकर आलोचना होती है...इस तरह की चीजों से कई बार इंसान टूट भी सकता है...इस तरह के दावे लोगों को ऐसा महसूस करवाते हैं मानो वे काफी नहीं हैं...इससे इंसान थक सकता है....अंदर से टूट सकता है...जानते हैं सबसे दुख की बात क्या है....इस तरह के कई जजमेंट्स दूसरी महिलाओं की तरफ से ही सामने आते हैं...हर किसी को अपने हिसाब से जीने का हक है...लेकिन हम लोगों की आलोचना करने में ज्यादा खुशी महसूस करते हैं...।"

लंबे वक्त से किया जा रहा था आलिया को ट्रोल

बता दें कि आलिया भट्ट को लंबे वक्त से उनके एक्सेंट, बोटॉक्स, स्माइल, फिजिक और भी कई चीजों को लेकर ट्रोल किया जा रहा था। एक्ट्रेस ने आज इन सब बातों का करारा जवाब देकर, ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी है।

यह भी पढ़ें-आलिया भट्ट से लेकर कियारा आडवाणी तक, अगले तीन महीनों में इन एक्ट्रेसेस की आएंगी ये फिल्में

आपको आलिया भट्ट कितनी पसंद हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Instagram/Alia Bhatt

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP