अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कहा जा रहा है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। वहीं दोनों को लेकर फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि कपल जल्द ही तलाक लेने वाले हैं। हालांकि कपल ने फिलहाल इस पर कुछ भी खुलकर नहीं कहा है।
अभिषेक बच्चन ने तोड़ी चुप्पी
किसी भी इवेंट में ऐश्वर्या राय अपनी बेटी के साथ अलग पहुंचती है तो वह बच्चन परिवार एक साथ पहुंचता है। इतना ही नहीं, पूरे परिवार को साथ में कभी नहीं देखा जाता है। ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि परिवार और कपल के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। वह अब जाकर अभिषेक बच्चन ने चुप्पी तोड़ी है। चलिए जानते हैं अभिषेक बच्चन ने क्या कहा है।
ऐश्वर्या संग तलाक पर अभिषेक ने क्या कहा
अभिषेक बच्चन ने हाल ही में इंटरव्यू देते हुए कहा कि- आप लोगों ने हमारे रिश्ते पर कई सवाल उठाएं हैं। हालांकि यह सारे सवाल गलत है...इतना ही नहीं, एक्टर ने अपनी शादी की रिंग फ्लॉन्ट की और कहां ''मैं अभी भी मैरिड हूं, सॉरी''। एक्टर ने आगे यह भी कहा है कि आपको अपनी स्टोरी फाइल करने के लिए ऐसे दूसरों के रिश्ते पर सवाल नहीं खड़ा करना चाहिए। हालांकि हम सेलेब्स है हमे यह समझना होगा कि यह हमारे साथ कभी भी हो सकता है।
अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म
अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह जल्द ही मूवी 'किंग' में देखा जाएगा। इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान नजर आने वाली है। इसके अलावा वह 'बी हैप्पी' मूवी में भी नजर आने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें :अपनी मां की परछाई हैं ऐश्वर्या राय बच्चन, देखें उनकी बचपन से लेकर अब तक की कुछ खास तस्वीरें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - aishwarya rai instgram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों