सर्दियां परवान चढ़ चुकी हैं और इसी के साथ बदन में रूखापन और खुश्की होना शुरू हो गई है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि इस रूखेपन की वजह से शरीर में खुजली की समस्या बढ़ जाती है और कई बार तो खुजली करने से घाव तक हो जाते हैं।
आमतौर पर देखा गया है कि पीठ, हाथ और पैर शरीर के वो हिस्से होते हैं, जहां सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा रूखापन आ जाता है और खुजली करने पर घाव हो जाते हैं।
ऐसी स्थिति न आए इसके लिए आपको पहले से ही अपने शरीर की देखभाल शुरू कर देनी चाहिए और विंटर बॉडी केयर रूटीन के दौरान कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें- स्क्रब लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान
सर्दियों के मौसम में कई लोग रोज नहाने से कतराते हैं, मगर यह अनहाइजीनिक है। आपको रोज स्नान करना चाहिए मगर कास्टिक युक्त साबुन की जगह पर बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल करना चाहिए। हो सके तो आप घर पर बने बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल करें। होममेड बॉडी स्क्रब बनाने के लिए इस विधि को अपनाएं-
सामग्री
विधि
बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल करने के बाद आपको नहाने के लिए पानी तैयार करना चाहिए। सर्दियों के मौसम में बहुत से लोगों की गर्म पानी से नहाने की आदत होती है। गर्म पानी से नहाने में कोई समस्या नहीं है, मगर अधिक गर्म पानी से नहीं नहाना चाहिए। यदि आप ऐसा करती हैं तो आपकी स्किन ज्यादा ड्राई हो जाएगी।
नहाने के पानी में आप दूध, गुलाब जल या फिर ग्लिसरीन आदि डाल सकती हैं। इससे आपकी बॉडी मॉइश्चराइजर भी होगी।
इसे जरूर पढ़ें- DIY Body Scrub: बॉडी के लिए बनाना है स्क्रब, इस घरेलू नुस्खे को करें ट्राई
नहाने के तुरंत बाद अपनी बॉडी को अच्छी तरह से टॉवल से पोछ लें। इसके बाद कपड़े पहनने से पहले आपको पूरी बॉडी में लोशन या फिर बॉडी बटर का इस्तेमाल करना है।
बाजार में आपको बहुत सारी अच्छी ब्रांड्स में बॉडी बटर मिल जाएंगे, मगर आप चाहें तो नहाने के तुरंत बाद आप अपने शरीर पर नारियल के तेल की मालिश कर सकती हैं। नारियल का तेल आपकी त्वचा को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाएगा। इतना ही नहीं, आप घी से भी पूरे शरीर की मालिश कर सकती हैं।
इससे शरीर का न केवल रूखापन जाएगा बल्कि आपकी बॉडी में चमक आ जाएगी और त्वचा मुलायम हो जाएगी।
अगर आपको यह गलतफहमी है कि सनस्क्रीन का इस्तेमाल केवल गर्मियों में किया जाता है, तो आपको बता दें कि सूर्य से निकलने वाली यूवी किरणें जितनी हानिकारक होती हैं, उतना ही नुकसान सर्दियों के मौसम में पड़ने वाला कोहरा भी त्वचा को पहुंचाता है।
सर्दियों में भी त्वचा पर टैनिंग की समस्या हो जाती है। ऐसा न हो इसके लिए आपको नियमित हर 3 से 4 घंटे में सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
सर्दी कितनी भी हो आपको कभी भी शरीर पर वूलन कपड़े नहीं डालने चाहिए। ऐसा करने से वूलन कपड़े शरीर का सारा मॉइश्चर सोख लेते हैं और आपकी त्वचा को रूखा बना देते हैं।
आपको हमेशा पहले कॉटन इनर पहनना चाहिए और फिर ऊपर से ऊनी कपड़ा पहनना चाहिए।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।