जब भी स्किन केयर की बात होती है तो हम सभी फैन्सी स्किन केयर प्रोडक्ट्स या तरह-तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट पर ध्यान देते हैं। जबकि बेसिक स्किन केयर रूटीन पर फोकस नहीं करते हैं। स्किन की केयर का सबसे पहला व बेसिक स्टेप है सीटीम रूटीन को फॉलो करना। स्किन की क्लीनिंग व मॉइश्चराइजिंग के अलावा टोनिंग पर भी उतना ही ध्यान दिया जाना चाहिए। जबकि अधिकतर लोग इसे स्किप कर देते हैं।
खासतौर से, ऑयली स्किन की महिलाएं तो यह सोचती हैं कि उनकी स्किन को मॉइश्चराइजर व टोनर की कोई जरूरत नहीं है। जबकि ऐसा नहीं है। आपका स्किन टाइप जो भी हो, आपको क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग जरूर करनी चाहिए। वास्तव में, ऑयली स्किन के लिए टोनर बहुत जरूरी है। यह अतिरिक्त ऑयल की समस्या को मैनेज करके स्किन को चिपचिपे होने और उससे जुड़ी समस्याओं को कम करने में सहायक है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि ऑयली स्किन के लिए टोनर क्यों जरूरी है-
अतिरिक्त तेल उत्पादन को करेकंट्रोल
ऑयली स्किन के साथ सबसे बड़ी समस्या होती है अतिरिक्त तेल उत्पादन। इस समस्या को कण्ट्रोल करने में टोनर काफी मददगार साबित हो सकते हैं। ऑयली स्किन के लिए डिज़ाइन किए गए टोनर में अक्सर विच हेज़ल, सैलिसिलिक एसिड या नियासिनमाइड जैसे तत्व होते हैं, जो सीबम उत्पादन को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। इससे आपकी स्किन चिपचिपी व ग्रीसी महसूस नहीं होती है।
इसे भी पढ़ें-ठंड के मौसम में स्किन केयर के लिए बनाएं ये तीन ग्रीन टी टोनर
स्किन के पीएच को करे बैलेंस
ऑयली स्किन पर टोनर का इस्तेमाल करने का एक फायदा यह भी होता है कि यह आपकी स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करने में मदद करता है। कई बार जब आप अपनी स्किन को क्लीन करती हैं तो इससे कभी-कभी स्किन का नेचुरल पीएच लेवल बिगड़ सकता है। ऐसे में स्किन में इरिटेशन हो सकती है या फिर स्किन बैरियर फंक्शन डिस्टर्ब हो सकता है। ऐसे में टोनर स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करने में मदद करता है।
स्किन को करे हाइड्रेटेड
ऑयली स्किन को भी हाइड्रेशन की जरूरत होती है। लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि इससे ऑयली स्किन अधिक चिपचिपी नजर आती है। हालांकि, अगर आप अपनी स्किन को ऑयली व चिपचिपा दिखाए बिना उसे हाइड्रेटेड रखना चाहते हैं तो ऐसे में टोनर का इस्तेमाल करें। कई टोनर में ग्लिसरीन या हाइलूरोनिक एसिड जैसे हाइड्रेटिंग तत्व होते हैं। ये तत्व स्किन को मॉइश्चर देते हैं, लेकिन इससे किसी तरह की हैवीनेस या ऑयलीनेस महसूस नहीं हाती है।
स्किन टेक्सचर को करें इंप्रूव
टोनर के इस्तेमाल से आपकी स्किन का ओवर ऑल टेक्सचर भी इंप्रूव होता है। जिससे आपकी स्किन अधिक स्मूथ नजर आती है। टोनर का नियमित उपयोग डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है, जिससे ऑयली त्वचा के साथ अक्सर होने वाली खुरदरी बनावट कम हो जाती है। समय के साथ, टोनर आपकी स्किन के टेक्सचर को अधिक इवनटोन व स्मूथ बना सकता है।
इसे भी पढ़ें-Winter Skin Care: त्वचा की ड्राइनेस झट से हो सकती है दूर, अगर इस्तेमाल करेंगी घर पर बने ये 3 टोनर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों