Natural Homemade Toners for Dry Skin in Winter : सर्दियों के मौसम में त्वचा पर ड्राइनेसकी समस्या बेहद आम है। त्वचा की रूखापन सर्दियों में खासकर और भी अधिक बढ़ जाती है। असल, इस दौरान चलने वाली ठंडी हवाएं त्वचा को शुष्क और बेजान बनाने लगती हैं। ऐसे में, त्वचा की देखभाल करना आसान काम नहीं होता है। इसे दूर करने के लिए अक्सर लोग मार्केट में मिलने वाले उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं। इन्हीं में से एक टोनर भी शामिल है, जिसे लोग अपने चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए यूज करते हैं। हालांकि, बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त प्रोडक्ट के बजाय आपके लिए घर पर बने नैचुरल टोनर का उपयोग करना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। ये टोनर न केवल आपकी त्वचा को हाइड्रेट करते हैं, बल्कि उन्हें नमी और पोषण भी देने में मददगार साबित होते हैं। यहां 3 आसान और प्रभावी होममेड टोनर बनाने की विधि बताई गई है, जिसे आप घर पर ट्राई कर सकते हैं। चलिए ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी से घर पर टोनर बनाने के तरीके के बारे में जान लेते हैं।
गुलाब जल और नींबू से बनाएं होममेड टोनर
टोनर बनाने के लिए सामग्री
- 2 टेबलस्पून गुलाब जल
- 2 टेबलस्पून पानी
- 1 टेबलस्पून ताजे नींबू का रस
गुलाब जल और नींबू से टोनर बनाने की विधि
एक बर्तन में गुलाब जल, नींबू का रस और पानी मिलाएं। सभी इंग्रीडिएंट को चम्मच की मदद से अच्छी तरह मिक्स कर लें। इस मिश्रण को अक स्प्रे जैसी खाली बोतल में भर लें। फिर, इसे चेहरे और गर्दन पर स्प्रे कर लें। आप चाहें तो इसे रूई की मदद से भी चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। गुलाब जल आपकी त्वचा को नमी दे सकता है और नींबू का रस स्किन को ग्लोइंग बना सकता है।
चाय की पत्तियों और शहद का टोनर
आवश्यक सामग्री
- 1 कप ग्रीन टी या काली चाय
- 1 टेबलस्पून शहद
- 1 कप पानी
चाय की पत्तियों और शहद से ऐसे तैयार करें टोनर
सबसे पहले पानी में ग्रीन टी डाल कर इसे उबालें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें। फिर, इसमें शहद मिलाकर अच्छे से घोल लें। अब इस मिश्रण को आप अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को रिपेयर करने में मदद कर सकता है। वहीं, शहद आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखेगा और सर्दी के मौसम में ड्राईनेस में बचाव करेगा।
इसे भी पढ़ें-सर्दियों में लोशन लगाने के बाद भी रूखी और बेजान दिख रही है त्वचा, तो अपनी स्किन केयर रुटीन में शामिल करें ये आदतें
अजवाइन और धनिया का टोनर
आवश्यक सामग्री
- 1 कप पानी
- 1 टीस्पून अजवाइन
- 1 टीस्पून धनिया पाउडर
अजवाइन और धनिया से ऐसे बनाएं टोनर
अजवाइन और धनिया को पानी में डालकर 5-7 मिनट तक उबाले लें। फिर, इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। पानी को छानकर एक बोतल में भर लें। इसे चेहरे पर हलके हाथों से अप्लाई करें। यह टोनर त्वचा की प्राकृतिक चमक को बढ़ाने में मदद कर सकता है। इन होममेड टोनर्स को नियमित रूप से इस्तेमाल करके आप अच्छे रिजल्ट देख सकतेह हैं। यह आपकी त्वचा को न केवल सर्दियों में हाइड्रेटेड रखेेगी, बल्कि वह ग्लोइंग और हेल्दी रखने में भी मदद कर सकती है।
इसे भी पढ़ें-विंटर सीजन में गुलाबी त्वचा पाने के लिए ट्राई करें फ्रूट फेस मास्क, एक्सपर्ट से जानें फायदे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों