Winter Skin Care: सर्दियों में सुबह रोज उठकर करें ये 2 काम, चमक उठेगा आपका चेहरा

 Skin Care In Winter: सर्दियों के मौसम में यदि आपकी भी स्किन ड्राई और बेजान रहती है, तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। जिनको यदि आप सुबह उठकर करेंगी तो आपकी स्किन एकदम दमक उठेगी।
home remedies for glowing skin

सर्दियों के मौसम में त्वचा से जुड़ी कई परेशानियां होना आम बात है। वातावरण में शुष्कता होने की वजह से स्किन ड्राई और बेजान होने लगती है। ऐसे में स्किन की देखभाल करना हमारे लिए बेहद जरूरी हो जाता है। अन्यथा स्किन धीरे-धीरे खराब होने लगती है। विंटर में गर्म पानी और ब्लोअर की वजह से भी भी स्किन खराब होने लगती है। ऐसे में इन चीजों का कम इस्तेमाल करने की भी सलाह दी जाती है। कहा जाता है रात और सुबह के समय किया गया स्किन केयर स्किन पर ज्यादा असर करता है। स्किन पर केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल हमारी त्वचा को खराब कर सकता है। जिसके चलते हमें ज्यादा से ज्यादा घरेलू चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए।

स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आप सर्दियों के मौसम में आप कुछ घरेलू नुस्खों का सहारा ले सकती हैं। इससे आपकी स्किन पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा और सर्दी के मौसम में आपकी स्किन चमकदार भी बनी रहेगी। यदि आप भी इस विंटर सीजन अपनी स्किन को सॉफ्ट और शाइनी बनाना चाहते हैं, तो ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी की बताई इन दो चीजों को रोजाना सुबह उठकर चेहरे पर अप्लाई करें। ऐसा करने से आपकी स्किन पर खुद आपको कुछ ही दिनों में फर्क महसूस होने लगेगा। आइए जान लेते हैं कौन सी हैं वो दो चीजें और लगाने का तरीका।

कच्चा दूध

raw milk for skin

कई प्रकार के पोषक तत्वों से भरपूर कच्चा दूध सेहत के साथ स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद नेचुरल मॉइस्चराइजर गुण स्किन को एकदम मुलायम बनाए रखते हैं। कच्चा दूध एक क्लींजर की तरह भी काम करता है। यानि इसकी मदद से हम अपने फेस की सारी गंदगी हटा सकते हैं। इसमें मौजूद मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को मॉइस्चराइज करने का काम करता है। जिससे स्किन की ड्राईनेस खत्म होती है।

लगाने का तरीका

ऐसे में यदि आप ठंडी के मौसम में अपनी स्किन को सर्द हवाओं में ड्राई होने से बचाना चाहती हैं, तो आप सुबह उठकर रोजाना कच्चे दूध से फेस पर करीब 5 मिनट मसाज करें। आपको 2 चम्मच दूध हाथ पर लेकर उसको अच्छी तरह पूरे फेस पर लगाना है। इसको लगाने के बाद कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें। कब वो अच्छी तरह सूख जाए तो उसको हल्के गुनगुने पानी से धो लें। एक ही हफ्ते में आपको फेस पर फर्क दिखने लगेगा।

शहद, गुलाब जल और ग्लिसरीन

skin remedies

ग्लिसरीन, गुलाब और शहद तीनों ही स्किन के लिए फायदेमंद हैं। इनके प्रयोग से स्किन ग्लो करने लगती है। शहद त्वचा से डेड स्किन सेल्स को हटाता है। जबकि गुलाब जल के इस्तेमाल से स्किन हाइड्रेट होने के साथ ग्लो करती है और ग्लिसरीन स्किन की नमी को बरकरार रखने के काम करता है। ऐसे में यदि आप इन तीनों चीजों को फेस पर अप्लाई करते हैं, तो स्किन चमक उठती है।

लगाने का तरीका

एक कटोरी में आपको शहद, ग्लिसरीन और गुलाब जल लेकर उसको अच्छी तरह मिक्स कर लेना है। साथ ही उसमें एक चम्मच कच्चा दूध भी मिलाएं। अब इस मिश्रण को चम्मच की मदद से अच्छी तरह मिलाएं। अब इसको हाथों की उंगलियों में लेकर फेस पर अच्छी तरह मसाज करें और कुछ देर लगा छोड़ दें। जब ये सूख जाए तो इसको हल्के गुनगुने या नॉर्मल पानी से फेस को धो लें।

ये भी पढ़ें: ठंड में स्किन केयर रूटीन में भूल से भी ना शामिल करें ये चीजें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP