चेहरे की त्वचा को हेल्दी बनाने के लिए SPF लगाना क्यों होता है जरूरी? एक्सपर्ट से जानें

त्वचा की देखभाल करना कितना जरूरी होता है। यह बात तो हम सभी बेहद अच्छी तरह से जानते हैं। इसके लिए हम आए दिन अपने स्किन केयर रूटीन को मौसम के हिसाब से बदलते भी रहते हैं।

why spf is important to get healthy skin in hindi

एक नार्मल स्किन केयर रूटीन में क्लींजिंग, टोनिंग, मॉइस्चराइजिंग और सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है। वहीं कई लोगों को आज भी यही लगता है कि सनस्क्रीन का इस्तेमाल केवल घर से बाहर निकलते समय ही करना चाहिए और केवल इसे गर्मियों में ही लगाना चाहिए।

बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आपको साल के 365 दिन सनस्क्रीन का इस्तेमाल चेहरे पर करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंक UVA और UVB किरणें केवल सूरज से ही नहीं निकलती है बल्कि घर की ट्यूब लाइट तक आपकी त्वचा को नुकसान पंहुचा सकती है।

वहीं Deyga Organics की फाउंडर और स्किन और हेयर केयर एक्सपर्ट मिस. आरती रघुराम जी ने हमें बताया कि चेहरे पर SPF यानी सनस्क्रीन लगाना क्यों जरूरी होता है। तो आइये जानते हैं क्या कहना है एक्सपर्ट का-

स्किन को रखे हेल्दी

healthy skin

चेहरे की त्वचा को हेल्दी रखने के लिए आपको इलास्टिन, कोलेजन जैसे कई तरह के अन्य तत्वों की जरूरत होती है ताकि आपकी चेहरे की त्वचा नैचुरली ग्लोइंग और हेल्दी नजर आए। वहीं सूरज से होने वाला डैमेज आपकी त्वचा को बेजान और भद्दा बना सकता है। बता दें कि सूरज की इन किरणों से आपको स्किन कैंसर तक हो सकता है। इसलिए आपको रोजाना सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि सनस्क्रीन आपके चेहरे पर एक प्रोटेक्शन लेयर बना दें और बाहरी डैमेज से आपकी स्किन की देखभाल करने में आपकी सहायता करें।

इसे भी पढ़ें :मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन में ऐसे लगाएं प्रोडक्ट्स, चेहरे पर आएगा ग्लो

त्वचा दिखेगी जवां

anti ageing tips

त्वचा को सूरज की किरणों से अगर आप बचा कर रखेंगी तो आपकी त्वचा पर एजिंग साइंस भी कम नजर आएंगे। बता दें कि सूरज से निकलने वाली किरणें चेहरे पर फाइन लाइन्स, झुरियां और उम्र से पहले ही कई तरह के एजिंग साइंस को बढ़ावा देती हैं। वहीं अगर आप रोजाना सनस्क्रीन का इस्तेमाल चेहरे पर करेंगी तो आप सूरज से निकलने वाली किरणों जैसे कि UVA और UVB से त्वचा को डैमेज होने से बचा पाएंगी।

टैनिंग और सन बर्न से बचाने के लिए

sun burn

सन बर्न का एकमात्र कारण चेहरे पर SPF का इस्तेमाल न करना होता है। बता दें कि सूरज की गर्मी आपकी त्वचा को इस हद तक जला सकती हैं कि आपको स्किन इन्फेक्शन और रेड नेस भी हो सकती है। सनस्क्रीन लगाए बिना घर से बाहर निकलने से स्किन कैंसर के साथ-साथ आपकी त्वचा की कई लेयर काफी पतली भी हो सकती है। वहीं इन सबके अलावा आपकी सनस्क्रीन का इस्तेमाल न करने से आपके चेहरे की त्वचा पर टैनिंग भी हो सकती है। इसके कारण आपकी स्किन कई टोन डार्क भी नजर आने लगेगी। बता दें कि घर से निकलने के करीब 20 मिनट पहले आपको चेहरे पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें :ब्लश लग गया है जरूरत से ज्यादा तो इन टिप्स को करें फॉलो

स्किन टोन को करें इवन

even skin

हालांकि आजकल चेहरे पर पिगमेंटेशन होना आजकल आम बात हो गई है, लेकिन सन एक्सपोज़र आपकी त्वचा को बेहद डल और ड्राई भी बना देता है। वहीं कुछ समय बाद चेहरे की त्वचा को इवन करना बिल्कुल न मुमकिन सा हो जाता है और चेहरे पर हाइपर पिगमेंटेशन होने लगती है। इसलिए आपको रोजाना अपने चेहरे पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए ताकि आपके चेहरे की त्वचा लम्बे समय तक जवां और खूबसूरत नजर आए।

अगर आपको चेहरे पर SPF लगाने के फायदे और स्किन केयर से जुड़े टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP