गर्मी के मौसम में तेज धूप, पसीना, धूल-मिट्टी की वजह से स्किन अपना नेचुरल ग्लो खोने लगती है। वहीं तेज धूप की वजह से स्किन पर टैनिंग और डार्कनेस होना आम बात है। ऐसे में हमें इस सीजन में स्किन को ज्यादा से ज्यादा फ्रेश और ग्लोइंग रखना पड़ता है, ताकि स्किन पर किसी तरह की कोई प्रॉब्लम नहीं हो। समर सीजन में त्वचा टैन और डल होने के चलते हम महंगे-महंगे ट्रीटमेंट लेने लगते हैं, लेकिन कभी-कभी यह उपाय भी असरकारी नहीं होते हैं। मार्केट में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स में केमिकल रहता है। जिसके चलते यह इनका स्किन पर नेगेटिव इम्पैक्ट भी देखने को मिलता है।
जिसके चलते कुछ लोग घरेलू उपाय को ज्यादा सही समझते हैं। यह हमारी स्किन पर यदि असर नहीं करते हैं, तो इसका कोई बुरा प्रभाव भी नहीं होता है। बल्कि घरेलू नुस्खे हमारी सुंदरता को और भी ज्यादा निखार देते हैं। वहीं बाहर मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स की तुलना में घरेलू चीजें अच्छी और सस्ती रहती हैं। यह हमारे फेस को फ्रेश, ग्लोइंग और हाइड्रेट बनाए रखने में मदद करती हैं। आज हम आपको गर्मियों में आइस फेशियल के 4 जबरदस्त फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसको ब्यूटी एक्सपर्ट छाया आनंद ने बताया है।
आईस फेशियल के 4 जबरदस्त फायदे
आइए जान लेते हैं आईस फेशियल करने से चेहरे पर किस तरह के फायदे नजर आते हैं।
1 ओपन पोर्स करे बंद
आइस फेशियल को करने से हमारे ओपन पोर्स बंद हो जाते हैं। इससे हमें स्किन पर पिंपल्स और दाने निकलने जैसी दिक्कत नहीं होती है। इससे हमारी स्किन स्पोटलेस रहने के साथ ग्लो करने लगती है। गर्मियों के मौसम में अक्सर फेस के पोर्स ओपन होने की समस्या आती है। ऐसे में आइस फेशियल से यह पोर्स बंद होने लगते हैं और चेहरे का ऑयल भी कंट्रोल होता है।
ये भी पढ़ें: Rose Facial : 7 आसान स्टेप्स में घर पर करें गुलाब फेशियल , पाएं ग्लोइंग स्किन
2 जलन और दर्द में राहत
अक्सर गर्मियों के मौसम में फेस पर पिंपल्स दाने और धूल-मिट्टी की वजह से जलन और दर्द होने लगती है। ऐसे में आइस फेशियल दाने में होने वाली खुजली, दर्द और स्किन पर धूप की वजह से होने वाली जलन को दूर करने में मदद करता है। आइस फेशियल से रक्त संचार तेजी से होता है और स्किन से सभी तरह की परेशानी दूर होने लगती है।
3 पफीनेस होती है कम
आपने देखा होगा सुबह उठने के बाद कुछ लोगों के चेहरे पर पफीनेस यानि स्वेलिंग सी दिखने लगती है। ऐसे में आईस फेशियल इसको भी दूर करने में मदद करता है। इसके लिए आप आंखों के नीचे और जहां भी सूजन दिखती हो वहां बर्फ को रगड़ें।
4 सनबर्न से राहत
इसके अलावा गर्मियों में धूप की वजह से हमारी स्किन पर सनबर्न होने लगता है। इसको भी आइस फेशियल दूर करता है। यह स्किन की रेडनेस और धूप की वजह से जली हुई स्किन को ठीक करता है और इससे हमारी स्किन काफी चमकदार और टाइट दिखने लगती है।
कैसे करें आईस फेशियल?
हमेशा आईस फेशियल करने के लिए कभी भी डायरेक्ट बर्फ को फेस पर नहीं रगड़ना चाहिए। इसके बजाय आप एक मोटे तौलिया के कपड़े में बर्फ का टुकड़ा रखें। उसके बाद उसको सर्कुलर मोशन में अपने फेस पर हल्के हाथों से रब करते जाएं। सबसे ज्यादा अपनी आंखों के नीचे और माथे पर रगड़ना है। कभी भी मेकअप से ठीक पहले आईस फेशियल नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से मेकअप के बाद पोर्स खुल जाते हैं और स्किन पैची दिखने लगती है।
ये भी पढ़ें: Papaya Facial: 5 आसान स्टेप्स में घर पर ही करें पपीते का फेशियल, पाएं Youthful Skin
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों