Facial At Home: अखबार और टीवी में रोजाना नई क्रीम, फेस पैक और कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स के विज्ञापन दिखते हैं। इन्हें देखकर हमें भी बेदाग और दमकती त्वचा पाने की चाह होती है। पर क्या सच में ये केमिकल वाले प्रोडक्ट्स इतने असरदार होते हैं कि लगाते ही चेहरे पर चमक आ जाए? नहीं, यह सिर्फ एक गलतफहमी है।
अगर कुछ प्रोडक्ट्स से थोड़ी देर के लिए चमक आती भी है, तो वे केमिकल से भरे होते हैं। इनसे आपको कुछ वक्त के लिए चमक तो मिल जाती है, लेकिन इनके साइड इफेक्ट्स भी कम नहीं होते। वहीं यह आपके महीने का बजट को भी हिला कर रख देता है।
ऐसे में, अगर आपको चेहरे पर प्राकृतिक चमक चाहिए, तो आप गुलाब के फूल से आसानी से फेशियल कर सकती हैं। ब्यूटी एक्सपर्ट डॉ. भारती तनेजा बताती हैं, " प्रकृति ने हमें ऐसी कई चीजें दी हैं, जो चेहरे पर नेचुरल ग्लो ला सकती हैं। इनमें से गुलाब बहुत ही लाभदायक है। आप केवल 2 से 3 गुलाब के फूलों से घर पर ही पूरा फेशियल कर सकती हैं।
यह फेशियल 7 आसान स्टेप्स में किया जा सकता है। यह आपकी त्वचा को बिना किसी केमिकल के नुकसान पहुंचाए प्राकृतिक रूप से चमकदार बनाएगा। तो अब केमिकल वाले प्रोडक्ट्स पर पैसा खर्च करने की बजाय, गुलाब की मदद से अपनी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाएं।
फेशियल की प्रक्रिया का सबसे पहला स्टेप है चेहरे को गुलाब जल से साफ करें। यह गुलाब जल आप बाजार से भी खरीद सकती हैं और चाहें तो घर पर भी बना सकती हैं। इसे बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है-
चेहरे को स्क्रब करने से डेड स्किन रिमूव होती है। इससे चेहरे का कालापन और खुरदुरापन भी कम होता है। आप गुलाब के फूल से घर पर ही बहुत अच्छा स्क्रब तैयार कर सकती हैं।
एक बाउल में गुलाब का पाउडर, चावल का आटा और एलोवेरा जेल डालें। इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 2 से 3 मिनट तक रगड़ें। इसके बाद आप साधारण पानी से चेहरे को साफ कर लें।
स्क्रब करने के बाद स्किन पोर्स ओपन हो जाते हैं और पोर्स में जमी गंदी को बाहर निकालने के लिए फेशियल स्टीम सबसे मददगार होती है। इसलिए पानी को गर्म करें और उसमें कुछ रोज पेटल्स डालें। फिर आप 2 से 3 मिनट चेहरे को किसी टॉवल से ढक कर स्टीम लें।
स्टीम के बाद स्किन पोर्स पूरी तरह से ओपन हो जाते हैं और उन्हें बंद करना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में आप नारियल के तेल में गुलाब का रस मिक्स करके चेहरे की 5 मिनट मसाज कर सकती हैं। मसाज करने से चेहरे में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा हो जाता है। इससे त्वचा के पोर्स भी कंप्रेस हो जाते हैं और चेहरे पर चमक भी आ जाती है।
इसे जरूर पढ़ें- किस स्किन टाइप के लोगों को करवाना चाहिए गोल्ड फेशियल, जानें एक्सपर्ट की राय
मसाज के बाद चेहरे पर एक अच्छा फेस पैक लगाने से त्वचा में कसाव आ जाता है। आप गुलाब के फूल से ही यह फेस पैक तैयार कर सकती हैं -
तीनों सामग्रियों को मिक्स करें और पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए लगा हुआ छोड़ दें। फिर इसके बाद आप साधारण पानी से चेहरे को साफ करें। इससे आप चेहरे पर कसाव महसूस करेंगी।
अब किसी भी अच्छे मॉइश्चराइजर से जो आपकी त्वचा के लिए बेस्ट हो, उसे यूज करें और चेहरे को डीप मॉइश्चराइज करें। कम से कम 2 मिनट तक चेहरे पर इस मॉइश्चराइजर से मसाज करें।
मौसम कैसा भी हो, आप घर के अंदर हों या बाहर किसी भी सूरत में आपको चेहरे पर सनस्क्रीन लगाना नहीं भूलना है। सनस्क्रीन आपकी त्वचा पर एक सुरक्षा कवच की तरह काम करती है। आपको बाजार में अपनी स्किन टाइप के अनुसार आसानी से सनस्क्रीन मिल जाएगी।
नोट- आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो आपको बिना स्किन एक्सपर्ट से सलाह लिए हुए यह काम नहीं करना चाहिए। ऊपर बताए गए फेशियल के तरीके को अपनाने से पहले आपको एक बार स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें- Ice Facial: धूप की वजह से चेहरा नजर आता है लाल, तो इन आइस फेशियल को करें ट्राई
यदि आपको यह कोट्स पसंद आए हों तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। इस तरह के और भी लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।