Home Facial: गर्मियों का समय चल रहा है और इस वक्त बाजार में पपीते बहुत सस्ते आ रहे हैं। पपीते सेहत के साथ-साथ सौंदर्य के लिहाज से भी बहुत अच्छे होते हैं। आप इनसे कई प्राकर के ब्यूटी प्रोडक्ट्स घर पर ही तैयार कर सकती हैं। इतना ही नहीं, पपीते का फेशियल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। अब हमेशा जवान दिखना, तो हर कोई चाहता है, मगर उम्र के चक्र को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है।
ऐसे में उम्र के 30वें पड़ाव पर पहुंचने के बाद से हमें इस बात की चिंता सताने लग जाती है कि आखिर ऐसा क्या किया जाए कि चेहरे पर दिख रहे एजिंग के निशान छुप जाएं और हम यूथफुल नजर आने लग जाएं। पपाया फेशियल इसके लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है। आप किचन में मौजूद चीजों से बहुत ही आसानी से फेशियल कर सकती हैं। इस फेशियल के बारे में हमने ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुग से बात की है। पूनम जी बताती हैं, " पपीता हाइड्रेटिंग होता है। गर्मियों के मौसम में त्वचा को हाइड्रेट रखना जरूरी भी होता है और यदि त्वचा हाइड्रेटेड रहती है, तो उसमें कसाव भी बना रहता है।" इतना ही नहीं, पूनम जी हमें पपीते से फेशियल करने के आसान स्टेप्स बताती हैं।
7 स्टेप्स में करें Papaya Facial
पपीते से फेशियल करने के लिए आपको बाजार से गला हुआ पपीता लाना चाहिए। इससे बहुत आसानी से आप घर पर फेशियल कर सकती हैं और यूथफुल स्किन पा सकती हैं। चलिए पपाया फेशियल के आसान स्टेप्स जानते हैं-
स्टेप -1 पपीते का टोनर
पपीते की कुछ फांक काट लें। इसे पानी में डालें। इस पानी में थोड़ा गुलाब जल डाले। फिर आप इस पानी को 1 घंटे बाद छान लें। इस पानी से चेहरे को साफ करें। आप पाएंगी कि आपके पोर्स क्लीन हो गए हैं और त्वचा में कसाव भी महसूस होगा।
स्टेप-2 पपीते का स्क्रब
इसके लिए आपको पपीते के बीज को सुख कर उन्हें पीस लेना चाहिए। इस पाउडर में थोड़ा एलोवेरा जेल और विटामिन-सी कैप्सूल मिला कर। आप चेहरे को 2 मिनट स्क्रब करें। स्क्रब करने से आपके पोर्स ओपन हो जाएंगे और उनमें फंसी गंदगी को निकालना आसान हो जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें-Rose Facial : 7 आसान स्टेप्स में घर पर करें गुलाब फेशियल , पाएं ग्लोइंग स्किन
स्टेप-3 फेशियल स्टीम लें
स्क्रब के बार फेशियल स्टीम लेना बहुत ही लाभकारी होता है। आपको इसके लिए पहले एक बाउल में पानी गरम करना चाहिए और फिर उसमें एक पपीता डालकर भांप लेनी चाहिए। आपको उम्मीद भी नहीं होगी आपका चेहरा, इतना क्लीन हो जाएगा।
स्टेप-4 फेस पैक लगाएं
पपीते का फेस पैक बनाना बहुत आसान है। आपको एक बाउल में 1 छोटा चम्मच मैश किया हुआ पपीते का पल्प, 1 छोटा चम्मच बेसन , 1 छोटा चम्मच दही। इन तीनों सामग्रियों को मिक्स करें और स्मूद पेस्ट तैयार करें। फिर आप इसे चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट के लिए चेहरे पर इसे लगा रहने दें और फिर चेहरे को वॉश करें।
स्टेप-5 फेस आइसिंग करें
इस फेशियल के सबसे आखिरी स्टेप में आपको फेशियल आइसिंग करनी है। इसके लिए पहले ही आप पपीते के आइसक्यूब्स तैयार कर लें। इससे 5 मिनट चेहरे की आइसिंग करें। इससे आपके ओपन पोर्स बंद हो जाएंगे और त्वचा में गजब का कसाव और चमक आ जाएगी।
नोट- हर स्किन टाइप अलग होती है और अगर आपको ऊपर बताए गए फेशियल को ट्राई करना है, तो आपको पहले स्किन पैच टेस्ट जरूर करके देख लेना चाहिए। इतना ही नहीं, फेशियल के बाद अपने फेस को अच्छी तरह से मॉइश्चराइज करना चाहिए।इसे जरूर पढ़ें-Rice Facial: दुल्हन शादी से पहले इन 5 स्टेप्स की मदद से करें चावल वाला फेशियल, आएगा गजब का निखार
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे शेयर और लाइक जरूर करें। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। इस तरह के और भी लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों