herzindagi
Bridal Skin Care

Rice Facial: दुल्हन शादी से पहले इन 5 स्टेप्स की मदद से करें चावल वाला फेशियल, आएगा गजब का निखार

Rice Facial at home: चावल के फेशियल से मिलेगी ग्लोइंग त्वचा! आज हम आपको केवल 5 स्टेप्स में चावल का फेशियल करने का तरीका बताने जा रहे हैं। जिसे ब्राइड शादी से 5 दिन पहले कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-15, 20:45 IST

Rice Facial For Glowing Skin: शादी का मौका हर लड़की के लिए बेहद खास होता है। इस दिन वो दुनिया की सबसे सुंदर लड़की दिखना चाहती है और इसके लिए वो कई दिन पहले से तैयारियां करना भी शुरू कर देती है। ताकि वेडिंग वाले दिन फेस पर अलग ही ग्लो नजर आए। ब्राइडल शादी से पहले पार्लर में जाकर कई तरह के महंगे-महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स लेती हैं। इसके लिए हमें वहां रोजाना जाना होता है। साथ ही, अच्छी खासी जेब भी ढीली करनी पड़ती है। हजारों रुपये खर्च हो जाने के बावजूद भी कभी-कभी इसका असर नहीं नजर आता है। वहीं मार्केट में इस्तेमाल होने वाले इन सभी प्रोडक्ट्स में केमिकल मिक्स होता है। ऐसे में इनका आपकी स्किन पर साइड इफेक्ट भी देखने को मिल सकता है। ऐसे में आपको यदि नेचुरल ग्लो चाहिए तो घरेलू ट्रीटमेंट्स बेस्ट रहते हैं। ऐसे में यदि आप भी ब्राइड-टू-बी हैं तो आज हम आप चावल का फेशियल ट्राई कर सकती हैं। यह देसी फेशियल ब्राइड की स्किन को चमकदार बना देगा। ऐसे में आप शादी वाले दिन बेहद खूबसूरत नजर आएंगी। आइए जान लेते हैं चावल वाला फेशियल करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका। जिसको करने का तरीका हमें ब्यूटी एक्सपर्ट कुशाग्री व्यास ने बताया है।

इन 5 स्टेप्स की मदद से करें चावल फेशियल

which facial best for bride

यदि आप भी बहुत जल्द ब्राइड बनने जा रही हैं तो चावल का फेशियल ट्राई कर सकती हैं। यह आपकी स्किन पर एक अलग ही निखार ला देगा।

आवश्यक सामग्री

  • 1 कटोरी चावल का आटा
  • 2 चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 चम्मच चीनी
  • 2 चम्मच गुलाब जल
  • 1 चम्मच कॉफी

ये भी पढ़ें: गर्मियों में चाहती हैं फ्रेश और ग्लोइंग स्किन तो ये 3 तरह के DIY फेशियल करें ट्राई

फेस क्लीन करें

rice facial benefits

इसके लिए आपको चावल को करीब 1 घंटे के लिए भिगो देना हैं। और उसका पानी छानकर उसकी मदद से आप कॉटन लेकर अपना फेस क्लीन करें।

स्क्रब करें

which is best homemade facial

इसके बाद आपको एक कटोरी में चावल का दरदरा आटा, चीनी और कॉफी लेकर स्क्रब करना है। ध्यान रहे आपको स्क्रब केवल 5 मिनट करना होगा। इसके बाद साफ नैपकिन को पानी में डिप करके फेस साफ कर लें।

मसाज करें

अब आपको एक बाउल में चावल का महीन आटा लेकर उसमें एलोवेरा जेल, बेसन, गुलाब जल और ऑलिव आयल मिक्स करना है। अब इन सभी चीजों का पेस्ट बनाकर चेहरे पर हल्के हाथों से करीब 10-15 मिनट तक मसाज करनी है। इसके बाद नार्मल पानी से फेस वाश कर लें।

फेस जेल

इसको बनाने के लिए आपको चावल का आटा लेकर उसमें एलोवेरा जेल मिक्स करनी है। अब इस पेस्ट से आपको फेस पर 5 मिनट तक मसाज करनी है।

फेस पैक

curd and honey

अब आखिर में फेस पैक बनाने के लिए आपको एक कटोरी में चावल का आटा, बेसन, दही और एलोवेरा जेल और शहद लेना है। अब इन सभी को अच्छी तरह मिक्स करके इसका पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद आपको इसे फेस पर अप्लाई करके सूखने देना है। अच्छी तरह सूख जाने के बाद फेस नॉर्मल पानी से धो लें।

इन स्टेप्स की मदद से ब्राइड शादी से पहले घर पर ही चावल के फेशियल से अपनी स्किन को चमकदार बना सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Rose Facial : 7 आसान स्‍टेप्‍स में घर पर करें गुलाब फेशियल , पाएं ग्लोइंग स्किन

नोट- यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है या आपकी किसी तरह की स्किन प्रॉब्लम है तो आप ऊपर बताए गए फेशियल को करने से पहले एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर लें। इसके अलावा फेशियल करने से पहले स्किन पर पैच टेस्ट जरूर करके देखें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।