बदलते मौसम और प्रदूषण, खानपान का गलत तरीका और खराब जीवनशैली हमारी त्वचा को बुरी तरह से प्रभावित करती है। ऐसे में त्वचा पर मुंहासे, ड्राइनेस, ढीलापन, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या हो जाती है। अधिकांश महिलाएं व्हाइटहेड्स की समस्या से ज्यादा पीड़ित रहती हैं। दरअसल, व्हाइटहेड्स आपकी त्वचा पर मुंहासों जैसे लगते हैं और उभरे-उभरे होते हैं। अतिरिक्त तेल और डेड स्किन सेल्स के कारण त्वचा के पोर्स बंद हो जाते हैं, जिस कारण ये व्हाइटहेड्स होते हैं। ये कभी भी हो सकते हैं और चेहरे के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकते हैं। इन्हें चेहरे से हटाने के लिए क्या किया जा सकता है, आइए इस आर्टिकल में उन घरेलू उपायों के बारे में जानें।
व्हाइटहेड्स होने का मुख्य कारण अतिरिक्त तेल और डेड स्किन सेल्स के कारण रोम छिद्रों का बंद होना है। हालांकि इसके अन्य कारण भी हो सकते हैं जैसे-
इनमें से कुछ चीजें आपके हाथ में हैं, मगर कुछ चीजें आपके हाथ में नहीं होतीं। छोटे व्हाइटहेड्स से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है,मगर जब ये बढ़ने लगते हैं, तो यह फुंसी का रूप ले सकते हैं और उनमें दर्द और सूजन हो सकती है। आप महंगे प्रोडक्ट्स और सैलून के एक्सपेंसिव ट्रीटमेंट ले सकती हैं, मगर घर पर अगर आसानी से इनसे छुटकारा पाया जा सकता है तो और बढ़िया है।
इसे भी पढ़ें :Pimples Remedy: ये 2 स्टेप्स अपनाएं और पिंपल्स और उसके दाग से 2 हफ्तों में छुटकारा पाएं
इसे भी पढ़ें :मुंहासों से रहती हैं परेशान तो स्किन को करें एक्सफोलिएट
इन तरीकों से आप आसानी से व्हाइटहेड्स से छुटकारा पा सकती हैं। अगर यह समस्या ज्यादा बढ़ गई है, तो फिर किसी ब्यूटी एक्सपर्ट या अच्छे स्किन स्पेशलिस्ट से सलाह लें। साथ ही ब्यूटी से जुड़ी ऐसे अन्य लेखों के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
Image Credit : freepik.com & shutterstock.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।