गर्मी के मौसम में अक्सर हम अपनी ड्राई स्किन पर उतना ध्यान नहीं देते हैं, जबकि इस मौसम में भी आपकी स्किन सही देखभाल मांगती है। ड्राई स्किन के लिए दो पुराने घरेलू नुस्खे सबसे पहले याद आते हैं- घी और एलोवेरा। ये दोनों हर इंडियन घर में खूब इस्तेमाल होते हैं, और मुमकिन है कि आपने भी बचपन में इन्हें अपनी स्किन पर अप्लाई किया हो। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ड्राई स्किन के लिए इनमें से बेहतर क्या है। खासतौर से, मौसम के मिजाज को देखते हुए आपको किसे अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाना चाहिए।
घी गाढ़ा होता है और यह आपकी स्किन के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता, खासकर जब एड़ियां फटी हों, होंठ सूखे हों या स्किन कहीं से रफ हो गई हो। तो ऐसे में नमी को लॉक करने के लिए घी का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं एलोवेरा हल्का होता है और ठंडक देता है। ये बिना चिपचिपाहट के स्किन को हाइड्रेट करता है, इसलिए इसे हर दिन इस्तेमाल किया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि ड्राई स्किन के लिए क्या इस्तेमाल किया जाए-
ड्राई स्किन के लिए घी के फायदे
ड्राई स्किन के लिए घी का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। यह स्किन को गहराई से नमी देता है। यही वजह है कि सूखी, फटी और खुरदरी त्वचा के लिए आदर्श है, क्योंकि यह नमी को बहाल करने और हाइड्रेशन बनाए रखने में मदद करता है।
यह भी पढें:ग्लोइंग स्किन के लिए राइस वॉटर या एलोवेरा, जानिए कौन देगा बेहतर रिजल्ट
- साथ ही साथ, घी में मौजूद विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को डैमेज्ड होने से बचाते हैं। इससे धूप से होने वाले सूखेपन को रोकने में मदद मिलती है।
- नियमित रूप से घी का उपयोग त्वचा को मुलायम बनाए रखने में मदद मिलती है, जिससे सूखेपन के कारण रिंकल्स और फाइन लाइन्स की शिकायत नहीं होती।
- घी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो सनबर्न से होने वाली जलन या लालिमा को कम करने में मदद कर सकते हैं।
कैसे उपयोग करें-
- घी को मॉइश्चराइज़र के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। आप सोने से पहले सूखी त्वचा के हिस्सों पर थोड़ी मात्रा में घी लगाएं ताकि रातभर त्वचा हाइड्रेटेड रहे।
- घी को कोहनी, घुटनों या एड़ी जैसी जगहों पर लगाया जा सकता है, जहां सूखापन अधिक हो।

ड्राई स्किन के लिए एलोवेरा के फायदे
एलोवेरा जेल हल्का होता है, जो स्किन को चिपचिपा महसूस करवाए बिना हाइड्रेट करता है। गर्मी के मौसम में यह स्किन को ऑयली होने से से बचाता है।
- एलोवेरा स्किन को ठंडक का अहसास करवाता है, जो सनबर्न या जलन वाली त्वचा के लिए एक बेहतरीन उपाय है। यह गर्मी के दौरान जलन को कम करता है।
- एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट करता है और नमी का संतुलन बनाए रखने में मदद करता है। एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो सूखापन या धूप से होने वाली जलन को शांत करता है।
कैसे उपयोग करें-
- ताजे एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाएं। यह तुरंत ठंडक और हाइड्रेशन प्रदान करता है।
- इसे मॉइश्चराइज़र के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आप चेहरे सहित पूरे शरीर पर इसे इस्तेमाल कर सकती है।
- एलोवेरा सनबर्न के इलाज में अत्यधिक प्रभावी है। इसे सीधे प्रभावित क्षेत्रों पर लगाएं ताकि राहत मिल सके।
किसका करें इस्तेमाल
यूं तो घी व एलोवेरा जेल दोनों को ही ड्राई स्किन के लिए अच्छा माना जाता है। लेकिन गर्मी के मौसम में एलोवेरा अधिक उपयुक्त होता है क्योंकि यह हल्का, ठंडा और हाइड्रेटिंग होता है। साथ ही साथ, यह स्किन को ताजगी प्रदान करता है और गर्म, उमस भरे मौसम में आपको हैवीनेस या चिकनेपन का अहसास नहीं होता। वहीं, घी को अधिकतर सर्दियों में अतिरिक्त पोषण और नमी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:रूखे-सूखे बालों की करें छुट्टी, आजमाएं ये होममेड नारियल पानी और एलोवेरा हेयर रिंस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों