गुलाबी होंठों के लिए ये नुस्खे आएंगे काम

गुलाबी होंठों के लिए आपको किसी महंगे लिप बाम की जरूरत नहीं है। सही देखभाल से ही आपके होंठ पिंक के साथ-साथ मुलायम हो सकते हैं।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-03-27, 13:59 IST
pink lips treatment

चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने का काम होंठ करते हैं। सुंदर होंठ, प्यारी मुस्कान। ऐसे में क्या हो जब आपके होंठों का रंग काला पड़ने लगे? काले होंठों के कारण चेहरे की खूबसूरती भी कम हो जाती है।

क्या किसी कारणवश आपके होंठों का रंग अब गुलाबी नहीं रहा? ऐसे में आपने बाजार में मिलने वाले हजारों लिप बाम का इस्तेमाल किया? लेकिन आपके होंठों का रंग प्रभावित नहीं हुआ? निराश न हो, आज हम आपके लिए गुलाबी होंठों के लिए असरदार घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं। साथ ही यह भी बताएंगे कि आपको अपने होंठों का ख्याल कैसे रखना है ताकि इनका रंग काला न पड़े। यह सभी बातें जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

काले होंठों का कारण

black lips reason

  • लिप्स पर लो क्वालिटी लिपस्टिक के इस्तेमाल से भी होंठों का रंग काला पड़ने लगता है।
  • शरीर में आयरन बड़ने पर भी होंठों का रंग बदलने लगता है। इसलिए आपको अपनी डाइट का भी खास ध्यान रखना चाहिए।
  • जब स्किन पर सूरज की हानिकारक किरणे पड़ती हैं तो इसके कारण शरीर में अधिक मेलानिन बनने लगता है, जिसकी वजह से हाइपरपिगमेंटेशन की परेशानी हो सकती है।
  • स्मोकिंग भी काले होंठों का एक कारण है। इसलिए अगर आप चाहती हैं कि आपके होंठ हमेशा गुलाबी रहे तो आपको स्मोकिंग नहीं करनी चाहिए।हार्मोनल डिसबैलेंस की वजह से भी होंठों का रंग प्रभावित होता है।

चुकंदर आएगा काम

how to use beetroot for pink lipsचुकंदर खाने से सेहत तंदुरुस्त रहती है। इसका इस्तेमाल चेहरे पर भी किया जाता है। गुलाबी होंठों के लिए भी चुकंदर का जूस फायदेमंद होता है।

क्या चाहिए?

  • एक चमच चीनी
  • 2-3 चम्मच चुकंदर का जूस

क्या करें?

  • सबसे पहले आपको चुकंदर को साफ करके धोना होगा।
  • अब चुकंदर को छोटे टुकड़ों में काट लें और मिक्सी में डालकर इसका जूस बना लें।
  • अब 2-3 चम्मच जूस में एक चमच चीनी डालें।
  • लीजिए तैयार है आपका गुलाबी होंठों के लिए उपाय

कैसे करें इस्तेमाल?

  • रात को सोने से पहले चुकंदर और चीनी के इस मिश्रण को होंठों पर लगाएं।
  • अब कुछ देर मसाज करें।
  • अगली सुबह होंठों को साफ कर लें।
  • चुकंदर के इस्तेमाल से आपके काले पड़े होंठ गुलाबी होने लगेंगे।

खीरा आएगा काम

how to use cucumber for pink lipsहोंठों पर खीरा के उपयोग से यह हाइड्रेट रहेंगे, बल्कि गुलाबी होंठों के लिए भी खीरा काम आएगा।

क्या चाहिए?

  • 1 खीरा

क्या करें?

  • खीरा को धोकर मिक्सी में पीस लें।
  • अब एक साफ कपड़े की मदद से खीरा का जूस निकाल लें।
  • अब जूस को फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • खीरा के जूस में रूई भिगोएं।
  • अब रूई की मदद से जूस को अपने होंठों पर लगा लें।
  • करीब आधे घंटे बाद ठंडे पानी से होंठों को साफ कर लें।
  • रोजाना खीरा के जूस के उपयोग से होंठों का रंग बदलने लगेगा।

होंठों की देखभाल कैसे करें?

  • हफ्ते में एक बार लिप्स को एक्सफोलिएट जरूर करें। इसके लिए आप चीनी और शहद का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • लिप मास्क का इस्तेमाल करें। बाजार में लिप मास्क मिल जाएंगे।
  • होंठों को ड्राई होने से बचाने के लिए लिप बाम या मलाई जैसी घरेलू चीजों का इस्तेमाल करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP