Hair Washing Mistakes: बालों को धोते ही भूल से भी न करें ये काम, बढ़ जाएगा डैमेज

बालों की सही तरीके से देखभाल करने के लिए आपको सबसे पहले हेयर टेक्सचर को समझना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप किसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं।

what not to do after washing hair in hindi

लम्बे और घने बाल पाने के लिए हम आए दिन तरह-तरह के हेयर केयर रूटीन को फॉलो करते हैं। इसके लिए हम का महंगे ट्रीटमेंट से लेकर घरेलू नुस्खे तक आजमां लेते हैं, लेकिन बालों की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए आपको कई छोटी-बड़ी बातों ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है।

कई बार बालों को धोने के कुछ ही देर बाद बाल बेजान नजर आते हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं, लेकिन बालों को धोने के बाद जाने-अंजाने में की गलतियां बालों को डैमेज कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कुछ आसान टिप्स जिनकी मदद से आप बालों की सही तरीके से देखभाल कर पाएंगी और इनकी खूबसूरती बरकरार रख पाएंगी।

बालों को धोते ही किन चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए?

hair drying

  • बालों को धोते ही तौलिए से तेज प्रेशर के साथ बालों को न रगड़ें अन्यथा आपके बाल दो मुंहे हो सकते हैं। तौलिए का खुदरा फैब्रिक आपके बालों को ड्राई भी बना सकता है।
  • अगर आप बालों को धोते ही स्टाइल करना छह रही हैं और हीटिंग टूल की मदद ले रही हैं तो बता दें कि यह आपके बालों को जला सकता है और इन्हें कई गुना तक डैमेज कर सकता है।
  • इसके अलावा बालों में बिना जाने और समझे किसी भी तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल केवल ब्रांड देखकर बिल्कुल भी न करें।
  • बालों को धोने के बाद इन्हें गीले में ही न बांधें। ऐसा इसलिए बालों को गिला ही बांध लेने से इनमें रूसी का खतरा बढ़ जाता है।

इसे भी पढ़ें:हेल्दी बालों के लिए आपको भी फॉलो करने चाहिए ये टिप्स

बालों की देखभाल कैसे करें?

hair care after wash

  • बालों की देखभाल करने के लिए आपको इन्हें जड़ों से मजबूत बनाना बेहद जरूरी होता है।
  • हेल्दी हेयर पाने के लिए आप हेयर टाइप के हिसाब से हेयर सीरम का इस्तेमाल करें।
  • रात में सोने से पहले बालों की छोटी बना लें ताकि बाल टूटने से बचे रहे।
  • बालों को धोने से करीब 2 घंटे पहले नारियल के तेल से बालों में मसाज करें।
  • ऐसा करने से बालों को सही मात्रा में पोषण मिलने में मदद मिलेगी।

अगर आपको बालों देखभाल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP