एंटी-एजिंग यह एक ऐसा वर्ड है, जो दुनिया भर में अरबों रुपए की इंडस्ट्री चला रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि हर कोई अपनी उम्र से ज्यादा या अपनी उम्र जितना नहीं दिखना चाहता। इसलिए चेहरे की झुर्रियों को कम करना हमेशा से ही लोगों की चाहत रहा है।
लोग अपने चेहरे की सुंदरता बरकरार रखने के लिए न जाने कितने ट्रीटमेंट करवाते हैं। हालांकि, कई लोगों को अपनी उम्र को कम दिखाने, झुर्रियों या फाइन लाइन्स को कम करने के लिए बोटॉक्स ज्यादा बेहतर ऑप्शन लगता है। मगर इन दिनों बोटॉक्स के साथ-साथ फिलर्स भी काफी पॉपुलर होने लगा है।
View this post on Instagram
हालांकि, बहुत लोगों को लगता है कि बोटॉक्स और फिलर्स एक ही तरह के होते हैं, जिससे चेहरे की झुर्रियों को कम करने के लिए किया जाता है। मगर ऐसा नहीं है, ये दोनों बहुत ही अलग-अलग ब्यूटी ट्रीटमेंट हैं, जिन्हें सिर्फ डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह पर ही करवाया जाता है।
इनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए हमने भी इस विषय को लेकर एक्सपर्ट बॉडीक्राफ्ट की फाउंडर और डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर मिक्की सिंह से बात की। हमारी यह बातचीत गुड़गांव के डीएलएफ फेज 1 में बॉडीक्राफ्ट क्लिनिक और सैलून के भव्य उद्घाटन के बाद हुई।
View this post on Instagram
बातचीत के दौरानडर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर मिक्की सिंह नेहमें विस्तार से बताया कि आखिर फिलर्स और बोटॉक्स होता क्या है। इन दोनों के बीच क्या अंतर है और इसे करवाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। अगर आप भी इन ट्रीटमेंट को करवाना चाहते हैं, तो आपको यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए।
फिलर्स और बोटॉक्स क्या है?
बोटॉक्स और फिलर्स एक सर्जिकल ब्यूटी ट्रीटमेंटहै, जिसे चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए करवाया जाता है। ये तब ज्यादा प्रभावी होते हैं, जब बढ़ती उम्र का असर चेहरे पर ज्यादा दिखने लगता है। आसान भाषा में बोटॉक्स चेहरे की मांसपेशियों को आराम दिलाने में मदद करता है।
इसे जरूर पढ़ें- घर पर चेहरे को फ्री में दें 'बोटॉक्स ट्रीटमेंट', एक्सपर्ट से जानें विधि
हालांकि, बोटॉक्स भी चेहरे की मांसपेशियों के सेट के आधार पर भी अलग-अलग होता है, जिसका चुनाव एक्सर्ट की सलाह पर किया जाता है। यह त्वचा की गहरी फाइन लाइन्स और दाग को दूर करने के लिए भी प्रभावी माना जाता है।
वहीं, गहरी झुर्रियां और स्किन की मरम्मत के लिए फिलर्स की जरूरत होती है। आसान भाषा में फिलर्स चेहरे की लिफ्टिंग करता है। फिलर्स का इस्तेमाल त्वचा को फिर से जीवित करने, कोलेजन इंस्टेंट प्लंपिंग प्रभाव को बढ़ाने, फैट पैड की जगह और जॉलाइन को सही करने के लिए किया जा सकता है। कुल मिलाकर दोनों चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए करवाए जाते हैं।
बोटॉक्स कैसे करते हैं?
बोटॉक्स एक प्रकार का न्यूरोटॉक्सिन है, जिसे इंजेक्शन के जरिए मांसपेशियों में डाला जाता है। इसका काम मांसपेशियों को आराम देना होता है। इससे चेहरे की झुर्रियांऔर फाइन लाइन्स कम दिखाई देती हैं। इस ट्रीटमेंट को करवाने के लिए इन स्टेप्स से गुजरना पड़ता है।
- सबसे पहले आपकी स्किन और चेहरे की मांसपेशियों का टेस्ट किया जाता है और उन जगहों की पहचान की जाती है, जहां बोटॉक्स लगाया जाएगा।
- इंजेक्शन लगाने से पहले डॉक्टर उस हिस्से को साफ करते हैं। साफ करने के लिए कभी-कभी क्रीम भी लगाई जाती है।
- फिर बोटॉक्स का इंजेक्शन उस जगह पर लगाया जाता है, जहां झुर्रियां या लाइन्स हैं। इसके बाद, इसका इफेक्ट देखा जाता है।
फिलर्स कैसे करते हैं?
यह ट्रीटमेंट चेहरे के हिस्सों में वॉल्यूम एड करनेऔर खोई हुई स्किन को फिर से भरने में मदद करता है। इससे चेहरा अधिक जवां दिखता है और चेहरे पर ग्लो भी आता है।
- इसे करने के लिए डॉक्टर आपकी स्किन को देखते हैं और उस हिस्से की पहचान करते हैं, जहां वॉल्यूम की कमी है या जहां भराव की जरूरत है।
- इंजेक्शन से पहले क्रीम लगाई जाती है, ताकि दर्द महसूस न हो।
- फिलर्स को इंजेक्शन के जरिए उस जगह पर लगाया जाता है और चेहरा फ्रेश बनाया जाता है।
- फिलर्स का असर तुरंत दिखाई देने लगता है और इसका असर आमतौर पर 6 महीने से लेकर 2 साल तक रहता है।

इन बातों का रखें ध्यान
- फिलर्स और बोटॉक्स को करवाने से पहले जरूरी है कि स्किन को किसी अच्छे डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर को दिखाएं और उनकी सलाह लेकर ही प्रोसेस को शुरू करवाएं।
- इस ट्रीटमेंट को धीरे-धीरे शुरू करें। एकदम से न कवराएं, इससे आपको काफी फायदा होगा और स्किन को नुकसान भी नहीं पहुंचेगा।
- इसे करवाने के लिए अच्छे सैलून का चुनाव करें। अगर आपको फिलर्स पसंद नहीं आए, तो पहले की तरह वापस करवा सकते हैं।
- फिलर्स करवाने से पहले हेल्दी डाइट अपनाकर देखें, क्या पता आपकी स्किन को प्रोटीन की जरूरत हो।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों