herzindagi
homemade  botox  face  mask steps

घर पर चेहरे को फ्री में दें 'बोटॉक्स ट्रीटमेंट', एक्‍सपर्ट से जानें विधि

चेहरे की ढीली पड़ती त्वचा में कसाव लाने के लिए घर पर ही तैयार करें बोटॉक्‍स फेस पैक। विधि जानने के लिए पढ़ें यह आर्टिकल। 
Editorial
Updated:- 2021-08-23, 15:00 IST

हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है, इसके लिए वह तरह-तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट आजमाती रहती हैं। मगर आजकल की खराब लाइफस्टाइल और खान-पान की गलत आदतों के कारण त्वचा बहुत प्रभावित होती है। इससे न केवल तरह-तरह के स्किन इंफेक्‍शन होते हैं बल्कि त्वचा पर फाइन लाइंस और झुर्रियां भी पड़ने लगती हैं।

ऐसे में महिलाएं उन ट्रीटमेंट्स की ओर आकर्षित होने लगती हैं, जो उनकी त्वचा में कसाव ला सकते हैं। इनमें से एक है बोटॉक्‍स स्किन ट्रीटमेंट। यह महंगा होने के साथ ही बहुत प्रभावशाली नहीं होता है और कई बार तो इसके विपरीत प्रभाव भी झेलने पड़ सकते हैं।

ऐसे में ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट रेनू माहेश्वरी हमें एक ऐसे होममेड 'बोटॉक्स ट्रीटमेंट' के बारे में बताती हैं, जो त्वचा के लिए सेफ भी है और प्रभावशाली भी है। रेनू जी कहती हैं, 'उम्र बढ़ने के साथ-साथ त्वचा में ढीलापन आना स्वाभाविक है, मगर थोड़ी सी केयर की जाए तो इस समस्या को कम किया जा सकता है। होममेड बोटॉक्‍स फेस पैक मैंने खुद भी आजमा कर देखा है और नेचुरल होने की वजह से इसके साइड इफेक्‍ट्स नहीं हैं।'

तो चलिए जानते हैं कि घर पर आप कैसे त्वचा को फ्री में 'बोटॉक्स ट्रीटमेंट' दे सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: बोटॉक्स इंजेक्शन लेने से नहीं दिखता उम्र का असर लेकिन ट्रेन्ड डॉक्टर की सलाह पर ही लें ट्रीटमेंट

how  to  botox  face  naturally

बोटॉक्‍स फेस पैक

सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच अलसी के बीज
  • 1 बड़ा चम्‍मच चावल का आटा
  • 1 बड़ा चम्‍मच शहद
  • गुलाब जल जरूरत के अनुसार

विधि

  • सबसे पहले 4-5 घंटे के लिए आप अलसी के बीज को पानी में भिगो कर रख दें।
  • ऐसा करने पर अलसी जेल के रूप में परिवर्तित हो जाएगी।
  • अब चावल को पीस कर उसका आटा तैयार कर लें।
  • अब एक बाउल में अलसी के बीज का जेल, चावल का आटा और शहद मिक्स करें।
  • इसके बाद जरूरत के अनुसार मिश्रण में गुलाब जल डालें और अच्छे से मिश्रण को मिक्‍स करें।
  • अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें।
  • इसके बाद चेहरे को साधारण पानी से साफ कर लें।

रेनू जी कहती हैं, 'इस फेस पैक को लगाने के बाद आपको चेहरे पर अपनी स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।'

इसे जरूर पढ़ें: बोटॉक्‍स को लेकर आपके मन में भी हैं शंका तो इससे जुड़े मिथ और फैक्ट्स जानिए

botox  face  pack by expert

बोटॉक्‍स फेस पैक लगाने के लिए सही समय

रेनू जी कहती हैं, 'बोटॉक्‍स फेस पैक लगाने के लिए बेस्ट होगा कि आप रात में सोने से घंटे भर पहले इसका इस्तेमाल करें। दरअसल, रात के समय इस ट्रीटमेंट को अपनाने के बाद आपकी त्वचा को रेस्ट करने का अच्‍छा वक्‍त मिल जाएगा। साथ ही आपको घर से बाहर भी नहीं निकलना पड़ेगा, जिससे त्वचा प्रदूषण के संपर्क में नहीं आएगी। रात के वक्त स्किन सेल्स भी अच्छी तरह से काम करते हैं और डैमेज त्वचा को सुधारते हैं।'

बोटॉक्‍स फेस पैक को कितनी बार करें इस्तेमाल

रेनू जी कहती हैं, 'पहले तो आप 5 दिन नियमित रूप से इस फेस पैक का इस्तेमाल करें। इसके बाद हर 2 हफ्ते में एक बार इसे चेहरे पर लगाएं।'

botox  treatment  for  face  at home

बोटॉक्‍स फेस पैक के फायदे

1- अगर आप यह फेस पैक चेहरे पर लगाती हैं, तो आपकी त्वचा पर अनोखा ग्लो आ जाएगा। दरअसल, अलसी के बीज में ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है, त्वचा पर ग्लो लाने के लिए यह एक बहुत अच्छा तत्व है।

2- अलसी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है। इसमें एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज होती है। यदि आप यह फेस पैक चेहरे पर लगाती हैं, तो झुर्रियों की समस्या कम हो जाती है। रेनू जी कहती हैं, 'चावल का आटा और अलसी का जेल दोनों ही स्किन टाइटनिंग के लिए बहुत ही अच्छे होते हैं।'

3- अगर आपके चेहरे पर मुंहासे की समस्या है, तो इस होममेड फेस पैक को लगाने के बाद वह दूर हो जाएगी, साथ ही त्वचा पर मुंहासे के दाग-धब्बे हैं तो वह भी दूर हो जाएंगे।

4- अन इवन स्किन टोन की समस्या भी इस होममेड फेस पैक को लगाने पर दूर हो जाएगी। इस फेस पैक के इस्तेमाल से त्वचा का रंग भी निखरेगा।

नोट- अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो आपको इस बोटॉक्स फेस पैक का इस्तेमाल करने से पहले किसी स्किन एक्सपर्ट से परामर्श जरूर करना चाहिए।

अगर आप भी यूथफुल स्किन चाहती हैं, तो एक बार इस होममेड बोटॉक्‍स फेस पैक का इस्तेमाल करके जरूर देखें। इस आर्टिकल को एक बार शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही और भी ब्यूटी हैक्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

Image Credit: Freepik, Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।