बालों की देखभाल आसान नहीं हैं। इसके लिए हमें कई तरह के एक्सपेरिमेंट करने पड़ते हैं, कई तरह के जोखिम उठाने पड़ते हैं। आमतौर पर, हम साधारण शैंपू यूज करते हैं। इससे बालों की अच्छी से साफ-सफाई हो जाती है। ज्यादातर लोग सप्ताह में दो बार शैंपू यूज करते हैं।
इससे बाल ओवर वॉश नहीं होते हैं और समय-समय पर हेयर वॉश होने के कारण बालों से जुड़ी समस्याएं भी होती हैं। क्या आपने कभी हेयर डिटॉक्स शैंपू यूज किया है? डिटॉक्स शैंपू से बिल्कुल अलग है। यह हमारे बालों को अधिक मजबूती और कमजोर बेजान बालों को रिपेयर भी करता है।
इस तरह देखा जाए, तो आपको डिटॉक्स शैंपू जरूर यूज करना चाहिए। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि डिटॉक्स शैंपू क्या है। इसका इस्तेमाल करने से किस तरह के फायदे मिल सकते हैं, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
डिटॉक्स शैंपू क्या है?
हेयर डिटॉक्स वास्तव में आपके हेयर्स व स्कैल्प को डीप क्लींजिंग प्रदान करता है। हेयर डिटॉक्स के दौरान आप शैम्पू व स्कैल्प स्क्रब की मदद से बालों की गहराई से क्लीनिंग कर सकते हैं। यह स्टाइलिंग टूल्स के कारण बालों को होने वाले नुकसान को रिवर्स करने में मदद करता है। आपकी स्कैल्प को सांस लेने का मौका देता है और हेयर ग्रोथ में मदद करता है।
इसे जरूर पढ़ें-ग्लोइंग स्किन पाने के लिए इन चीजों को करें अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल
क्लेरिफाई शैम्पू का इस्तेमाल
वैसे तो आप शैम्पू का यूज करती ही हैं, लेकिन हेयर डिटॉक्स के दौरान आप क्लेरिफाई शैम्पू का इस्तेमाल करें। यह आपकी स्कैल्प में मौजूद किसी भी तरह की गंदगी को दूर करने के साथ-साथ हेयर फॉलिकल्स को ओपन अप करने में मदद करता है।
डिटॉक्स शैंपू का इस्तेमाल कैसे करें?
नॉर्मल शैंपू की तरह डिटॉक्स शैंपू को सप्ताह में दो या तीन बार यूज करने से बचें। इस तरह के शैंपू को सप्ताह में एक बार यूज करना काफी होता है। हां, अगर आप कई बार यूज करना चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि अपने लिए माइल्ड डिटॉक्स शैंपू खरीदें।
डिटॉक्स शैंपू यूज करने के फायदे
स्कैल्प एक्ने नहीं होंगे
डिटॉक्स शैंपू की मदद से स्कैल्प एक्ने को दूर करने में मदद मिलती है। असल में, स्कैल्प एक्ने उन लोगों को होने का जोखिम अधिक होता है, जिन्हें स्कैल्प से जुड़ी या स्किन से जुड़ी कोई प्रॉब्लम होती है। डिटॉक्स शैंपू के इस्तेमाल से स्कैल्प एक्ने की समस्या दूर होती है।
बंद पोर्स खुलते हैं
अगर आप ऐसी जगह काम करते हैं, जहां अक्सर धूल-मिट्टी उड़ती है। इससे आपके बालों में गंदगी चिपकने का रिस्क अधिक होता है। इससे बाल चिपचिपे हो जाते हैं, जो कि पोर्स को ब्लॉक कर देते हैं। ऐसे में आपको चाहिए कि डिटॉक्स शैंपू का यूज करें। इससे ब्लॉक पोर्स खुल जाएंगे और बालों का चिपचिपापन भी दूर होगा।
इसे जरूर पढ़ें-Shiny Hair:चमकदार बालों के लिए घर पर बनाएं ये खास तरह के हेयर रिंस
बालों में आती है चमक
बाल धोने से खोई हुई बालों की चमक वापस आती है, क्योंकि यह इसका इस्तेमाल कंडीशनर के तौर पर भी किया जा सकता है। आप इसका इस्तेमाल लगभग दो बार कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आपके बाल ज्यादा रूखे हैं तो डॉक्टर की सलाह से किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बालों की ग्रोथ में है लाभकारी
टी में मौजूद पॉलीफेनोल तत्व आपके स्कैल्प से इन्फेक्शन से हटा देता है। इसे पोषण देने का काम करता है। इससे फायदा यह होता है कि बालों की सेहत बनती है और वह बढ़ने लगते हैं। इसके अलावा, चाय के पानी से बाल धोने से स्कैल्प का इन्फ्लेमेशन कम होता है।
बाल झड़ने बंद हो जाते हैं। इसलिए आप भी अगर अपने बालों को स्वस्थ रखना चाहती हैं तो चाय के पानी से बाल धो सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों