Shiny Hair:चमकदार बालों के लिए घर पर बनाएं ये खास तरह के हेयर रिंस

 प्राकृतिक सामग्रियों का उपयोग करके अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और खूबसूरत। जानें आसान और प्रभावी घरेलू नुस्खे, जो आपके बालों को देंगे चमक और मजबूती। 

hair amazing homemade rinse pic

बालों की सुंदरता और स्वास्थ्य को बनाए रखना हर किसी की चाहत होती है। मगर इतना समय नहीं होता है कि बालों की ठीक से देखभाल की जा सके। इसलिए सबसे ज्‍यादा असर बालों की चमक पर पड़ता है। बाजार में बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स मौजूद हैं, जो बालों की चमक को बढ़ाने का दावा करते हैं। मगर महंगे होने के साथ ही यह प्रोडक्‍ट्स केवल तब तक ही अपना असर रखते हैं, जब तक उनका इस्‍तेमाल किया जाता है। ऐसे में बालों को चमकदार और मजबूत बनाने का सपना पूरा होना मुश्किल लगने लगता है। बदलते मौसम, प्रदूषण, और खराब खानपान के कारण बालों की चमक और मजबूती धीरे-धीरे कम हो जाती है। मगर इस समस्या का समाधान हमारे किचन में ही मौजूद है। इस आर्टिकल में हम कुछ खास तरह के हेयर रिंस के बारे में बत करेंगे। इन हेयर रिंस की खासियत के बारे में हमें ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट रेनू महेश्‍वरी बता रही हैं।

नींबू और शहद हेयर रिंस:

नींबू और शहद का मिश्रण बालों के लिए अत्यंत फायदेमंद होता है। नींबू में मौजूद विटामिन-सी होता है, यह बालों को चमकदार और मजबूत बनाता है। वहीं शहद बालों को नमी प्रदान करता है। इस हेयर रिंस को बनाने के लिए एक नींबू का रस और दो चम्मच शहद मिलाकर नॉर्मल पानी में मिलाएं। बालों को शैम्पू से धोने के बाद इस मिश्रण से बालों को अच्छी तरह से रिंस करें।

Homemade beauty treatment

सेब का सिरका हेयर रिंस:

सेब का सिरका बालों के लिए एक प्राकृतिक कंडीशनर और शैंपू दोनों ही है। यह बालों और स्‍कैल्‍प को डीप क्‍लीन करता है और बालों में चमक भी लाता है। इस हेयर रिंस के लिए एक कप पानी में दो चम्मच सेब का सिरका मिलाएं। बालों को शैम्पू करने के बाद इस मिश्रण से रिंस करें और कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें, फिर पानी से धो लें। इससे आपके बाल चमकदार और मुलायम हो जाएंगे।

चाय हेयर रिंस:

चाय में टैनिन्स होते हैं जो बालों को मजबूत और चमकदार बनाते हैं। आप बालों के लिए काली चाय का उपयोग करके रिंस तैयार कर सकती हैं। इसे बनाना बहुत ज्‍यादा आसान है, बस एक कप गर्म पानी में दो टी- बैग्‍स डालकर कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें। बालों को शैम्पू करने के बाद उन्‍हें चाय के पानी से रिंस करें और फिर साफ पानी से बालों को धो लें।

पुदीना हेयर रिंस:

पुदीना के पत्तों का रस बालों के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। इससे आप हेयर रिंस भी बना सकती हैं। बालों को ताजगी और चमक प्रदान करने के लिए यह बहुत ही अच्‍छा होता है। एक मुट्ठी पुदीना के पत्तों को पानी में उबाल लें और फिर पानी को छान कर ठंडा कर लें। इसके बाद बालों को पानी से वॉश करें। इस पानी से बालों को रिंस करने पर बालों में ताजगी और चमक आएगी।

रोजमेरी हेयर रिंस:

रोजमेरी बालों की ग्रोथ को बढ़ाने और उन्हें मजबूत बनाने में मदद करता है। एक कप पानी में एक चम्मच रोजमेरी के पत्ते डालकर उबाल लें। ठंडा होने पर इस मिश्रण से बालों को रिंस करें। रोजमेरी का यह हेयर रिंस बालों को चमकदार और मजबूत बनाएगा। आप हेयर रिंस को बनाने के लिए रोजमेरी एसेंशियाल ऑयल का भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

Natural hair care

एलोवेरा हेयर रिंस:

एलोवेरा जेल बालों के लिए अत्यंत फायदेमंद होता है। यह बालों को नमी प्रदान करता है और उन्हें मुलायम बनाता है। एलोवेरा जेल को पानी में मिलाकर बालों को रिंस करें। इससे बालों में प्राकृतिक चमक आएगी। आपको बता दें कि अगर आपके बालों में डैंड्रफी की समस्‍या है, तो वह भी इस घरेलू नुस्‍खे से कम हो जाएगी।

करी पत्ते हेयर रिंस:

करी पत्ते बालों के लिए अत्यंत पौष्टिक होते हैं। एक मुट्ठी करी पत्तों को पानी में उबाल लें और पानी के ठंडा होने पर इससे बालों को रिंस करें। इससे बालों में चमक और मजबूती आएगी। इतना ही नहीं, अगर आपके बाल सफेद हो रहे होंगे, तो इस हेयर रिंस का नियमित प्रयोग करने से यह समस्‍या भी थम जाएगी।

इन सभी हेयर रिंस को नियमित रूप से उपयोग करने से बालों में प्राकृतिक चमक और मजबूती आएगी। इन हेयर रिंस को बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सभी तत्व प्राकृतिक हैं और आसानी से आपके घर में ही उपलब्ध हो जाते हैं।

नोट-अगर आपकी स्कैल्प सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको तुरंत रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपके बालों की अच्‍छी सेहत के लिए हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP