लंबे बालों की देखभाल आसान काम नहीं है। खासतौर पर बालों को वॉश करना और सुखाकर उनमें कंघा करना और भी ज्यादा जटिल प्रक्रिया है। अमूमन तो लंबे बाल जल्दी सूखते ही नहीं हैं और यदि सूख जाएं तो इतने अधिक उलझ जाते हैं कि उनमें कंघा करना बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है। इसलिए कई बार तो महिलाएं गीले बालों में ही कंघा कर डालती हैं।
गीले बालों में कंघा करने से आपको फायदा तो कुछ नहीं होगा मगर नुकसान जरूर हो सकता है और इस बारे में हमने ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से बात की है। वह कहती हैं, “ऐसा माना जाता है कि बाल जब गीले होते हैं तो ज्यादा फ्रेजाइल और इलास्टिक होते हैं। ऐसे में यदि उन्हें खींचा जाए, तो उनके टूटने का डर रहता है।”
पूनम जी हमें इस लेख में गीले बालों के साथ क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए यह बता रही हैं। अगर आपके बाल लंबे हैं तो यह लेख आपको जरूर पढ़ना चाहिए ताकि आप अपने बालों की लंबाई को बरकरार रखने में सफल हो सकें।
गीले बालों में कंघा करने से क्या होता है?
- पूनम बताती हैं, “जब बाल गीले होते हैं, तो वह आसानी से टूट सकते हें। हम यहां केवल जड़ों से बालों के टूटने की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि बाल बीच से भी डैमेज हो सकते हैं। ऐसा होने से आपके बाल जड़ों से भी कमजोर हो सकते हैं और हेयर फॉल की प्रॉब्लम बढ़ सकती हैं।”
- गीले बालों में कंघा करने से आपके बाल पतले हो सकते हैं और उनमें वॉल्यूम की कमी भी आ सकती है। पूनम जी कहती हैं, “गीले बालों को सुलझाने की जल्दी न करें। आप बालों को नेचुरली सूखने दें। अगर आपको लगता है कि आपके बाल गीले बालों में जल्दी सुलझ जाते हैं तो हाथों की उंगलियों से स्कैल्प की आहिस्ता-आहिस्ता मसाज करते हुए आप बालों को सुलझा सकती हैं। आपको बता दें कि इस तरह से बाल थोड़ा बहुत ही सुलझते हैं और आप बाद में बालों में कंघा कर सकती हैं।”
- जब स्कैल्प गीली होती है, तो वह ज्यादा मुलायम होती है और कंघी के सख्त दांत उस पर घाव कर सकते हैं। ऐसे में आपको बालों के सूखने का इंतजार करना चाहिए, नहीं तो आपकी स्कैल्प में घाव भी हो सकते हैं।
- अगर आपके बाल गीले हैं और आप उन्हें सुलझाने के लिए कंघा कर रही हैं, तो इससे आपके बाल खिंचेंगे और उनके खिंचने से आपके सिर में दर्द भी उत्पन्न हो सकता है। इसलिए बाल, जब तक आधे सूख न जाएं आपको उन पर कंघा नही लगाना चाहिए।
- बालों के गीले होने पर उन्हें टॉवल से जोर से झटकना या रगड़ना भी नहीं चाहिए। इससे भी आपके बाल बीच से टूट जाते हैं और जड़ों से कमजोर होने लगते हैं। आमतौर पर महिलाएं बालों को जल्दी सुखाने के लिए यह काम करती हैं। इसके अलावा आपको ब्लो ड्रायर या फिर दूसरे हीटिंग टूल्स के इस्तेमाल से भी बचना चाहिए।

गीले बालों के साथ न करें ये 5 काम
- बाल गीले हैं तो आपको उन्हें कभी भी बांधना नहीं चाहिए। गीले बालों को बांधने से आपकी स्कैल्प में बैक्टीरिया उत्पन्न हो सकते हैं, जिससे आपको जुओं की समस्या हो सकती है या फिर किसी प्रकार का इंफेक्शन हो सकता है।
- गीले बालों को बिना कवर करे कभी भी बाहर न जाएं। ऐसा करने में पॉल्यूशन के कारण आपकी स्कैल्प पर धूल मिट्टी जम जाती है और इससे भी स्कैल्प में इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। कोशिश करें कि जब आपके बाल सूख जाएं तब ही आप बाहर जाएं।
- गीले बालों को सुखाएं और कंघा किए बिना आपको सोना भी नहीं चाहिए। ऐसा करने से भी आपके बाल अधिक उलझ सकते हैं और जब आप बालों को कंघा करेंगी तो वह बहुत अधिक टूटने लग जाएंगे।
- बाल यदि गीले हैं तो उनमें कोई स्टाइलिंग या हीटिंग प्रोडक्ट भी नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से वह बहुत ज्यादा रफ हो जाते हैं और कई बार तो डैमेज भी होने लग जाते हैं।
- इसके अलावा बाल यदि गीले हैं, तो आपको उन पर कोई भी हेयर पैक नहीं लगाना चाहिए। इससे आपको स्कैल्प में इचिंग भी हो सकती है और हेयर पैक लगाने का आपको कोई फायदा भी नहीं मिलेगा।
नोट-अगर आपकी स्कैल्प सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको त्वरित रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपके बालों की अच्छी सेहत के लिए हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
इसे जरूर पढ़ें:Long Hair:गर्मियों में लंबे बालों की देखभाल करने के 8 आसान उपाय जानें
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों