कुछ दिन पहले की बात है, जब एक खबर ने सभी को चौका दिया था। ला प्लाटा की एक वकील एवं पत्रकार 60 वर्षीय एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज ने उम्र के इस पड़ाव पर जब लोगों की जवानी पूरी तरह से ढल जाती है और चेहरे की त्वचा पर रिंकल्स पड़ने लग जाते हैं, मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स 2024 का ताज अपने नाम कर लिया।
‘एज आर जस्ट नंबर्स’ अंग्रेजी की यह कहावत इस घटना के बाद बहुत ज्यादा वास्तविक लगने लग गई है। हालांकि, अब आपको बाजार में बहुत सारे ऐसे ट्रीटमेंट भी मिल जाएंगे जो आपकी त्वचा को सालों-साल जवां बनाएं रखेंगे। बालों के लिए भी ऐसे बहुत सारे ट्रीटमेंट्स आने लगे हैं, जो उन्हें लंबा और घना बनाए रखने के लिए ही होते हैं। ऐसा ही ट्रीटमेंट्स में एक नाम, जो आजकल काफी चर्चा में है, वह है कोलाजेन हेयर ट्रीटमेंट।
हम सभी जानते हैं कि कोलाजेन एक तरह का प्रोटीन होता है, जिसके प्रोडक्शन से त्वचा को बहुत सारे लाभ मिलते हैं। यही प्रोटीन बालों को भी बहुत फायदा पहुंचाता है। खासतौर पर अगर आपके बाल लंबे हैं और आप अपने बालों की बहुत ज्यादा देखभाल नहीं कर पाती हैं तो महीने में एक बार अगर आप कोलाजेन ट्रीटमेंट ले लेती हैं, तो आपके बालों को एक नहीं अनेक फायदे पहुंच सकते हैं।
कोलाजेन ट्रीटमेंट क्या होता है? इस बारे में हमने ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा जी से बात की है। वह कहती हैं, “यह नया ट्रीटमेंट है और काफी ट्रेंड भी कर रहा है। आपको बाजार में बहुत सारे प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, जिनसे बालों को कोलाजेन ट्रीटमेंट दिया जा सकता है। यह ट्रीटमेंट और ट्रेंड दोनों ही कोरियन ब्यूटी इंडस्ट्री से इंस्पायर्ड है। यदि आप इसे किसी सैल्यून से करवाती हैं, तो कुछ केमिकल्स युक्त प्रोडक्ट्स का भी प्रयोग किया जा सकता है। मगर घर में आप रसोई में मौजूद चीजों का प्रयोग करके बालों को केमिकल फ्री ट्रीटमेंट दे सकती हैं।”
इसके लिए आप घर पर ही डीआईवाई (DIY) हेयर मास्क तैयार कर सकती हैं। इस हेयर मास्क को बनाने की विधि भी डॉक्टर भारती तनेजा हमें बताती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Long Hair: सब पूछेंगे आपके लंबे-घने बालों का राज, इन 3 तेलों को मिलाकर करें मसाज
सामग्री
विधि
एक बाउल में नारियल का तेल, जैतून का तेल, दूध और कोलाजेन पेप्टाइड्स लें और अच्छी तरह से इसे मिक्स कर लें। अब आप इस मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों की जड़ों में लगाएं। अगर आपके बाल लंबे हैं तो आपको सभी सामग्रियां ज्यादा मात्रा में लेनी चाहिए। इस मिश्रण को आप बालों में कम से कम 30 से 40 मिनट लगाकर रखें। 15 दिन में एक बार आप इस होममेड हेयर मास्क लगाएं। आपको बहुत अच्छे रिजल्ट्स देखें को मिलेंगे।
भारती जी कहती हैं, ‘ आपको बहुत अच्छी-अछली ब्रांड्स में कोलाजेन पेप्टाइड्स मिल जाएगा। इसका इस्तेमाल करना सेफ है और यह बालों की सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है।’
इसे जरूर पढ़ें- Long Hair:गर्मियों में लंबे बालों की देखभाल करने के 8 आसान उपाय जानें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।