White Hair Problem: 20 की उम्र में क्यों सफेद होने लगते हैं बाल? एक्सपर्ट से जानें कारण

बालों के उम्र से पहले सफेद होने का कारण हमारी बॉडी में होने वाले बदलाव भी होते हैं, जिसका असर कम उम्र में दिखना शुरू हो जाता है।

white hair at early age group

White Hair Treatment: पहले के समय में ज्यादातर लोगों के बाल तब सफेद होने शुरू होते थे, जब वो 40 से 50 की उम्र के पार पहुंचते थे। लेकिन आजकल के समय में ये समस्या कम उम्र में ही लोगों में दिखाई देने लगी है। ऐसा इसलिए क्योंकि आजकल हर की लाइफ में लोगों के पास काम और स्ट्रेस ज्यादा है, जिसका असर उनकी हेल्थ पर नजर आता है, साथ ही इसकी वजह से बाल भी 20 साल की उम्र में ही सफेद दिखने लगते हैं। ये समस्या कई बार आपके बॉडी में होने वाले बदलावों के कारण देखी जाती है तो कई बार इसका असर आपके रूटीन के कारण होती है। इसके बारे में जानते हैं डॉक्टर गीतिका से आपको बता दें कि ये एक डर्मेटोलोजिस्ट हैं और अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी वीडियो शेयर करती हैं, ताकि ब्यूटी से जुड़ी समस्याओं को हल किया जा सके। चलिए जानते हैं कम उम्र में बाल क्यों होते हैं सफेद?

पॉल्यूशन से होते हैं बाल सफेद (white Hair at 20)

White hair care

बालों का सफेद होना आजकल आम बात हो गई है। बढ़ता पॉल्यूशन इसका मुख्य कारण है, जिसकी वजह से ये समस्या 20 की उम्र से ही लोगों में देखने को मिलती है। ऐसा इसलिए क्योंकि हम उनकी सही तरीके से केयर नहीं कर पाते हैं, समय-समय पर सही ट्रीटमेंट नहीं दे पाते हैं, जिसकी वजह से वो सफेद होने शुरू हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप एक्सपर्ट की सलाह पर सही ट्रीटमेंट लें, ताकि उनकी ग्रोथ को रोका जा सके।

सन हीट से होते हैं बाल सफेद (How To Protect Your Hair)

बालों सफेद तो नजर आते हैं जब उनका सही तरीके से ख्याल नहीं रखा जाता है। कई बार हम खुले बालों के साथ बाहर निकलते हैं, लेकिन ये भूल जाते हैं कि सूरज की किरणों से भी ये सफेद हो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सूरज की किरणें बालों में ज्यादा हीट पैदा करती हैं जो स्कैल्प में मौजूद मॉइश्चर को कम कर देता है। इसकी वजह से बाल सफेद होने शुरू हो जाते हैं। इसलिए जब भी बाहर निकलें तो बालों को ढककर जाएं। (नारियल तेल के फायदे)

इसे भी पढ़ें: Home Remedies for White Hair by Expert: सफेद बालों के लिए आप भी आजमा सकती हैं यह घरेलू नुस्खा

एक्सपर्ट की सलाह के बिना प्रोडक्ट न करें इस्तेमाल (Tips To Healthy Hair)

White hair problem

अगर आपके बाल सफेद नजर आने लगे हैं तो इसके लिए किसी और ट्रीटमेंट लेने से बेहतर है कि आप एक्सपर्ट की सलाह पर इन्हें सही करें। ऐसा इसलिए क्योंकि वो आपके स्कैल्प और बालों के टेक्सचर को ध्यान में रखते हुए सही प्रोडक्ट की जानकारी देगीं, ताकि आपके बाल सफेद न लगे साथ ही हेल्दी नजर आए। (सफेद बालों से छुटकारा पाने के तरीके)

इसे भी पढ़ें: सफेद बालों की समस्या को कम करने के लिए अपनाएं एलोवेरा जेल और नारियल तेल का ये उपाय

इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर बालों को सफेद होने से बचाना है तो एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
  • किसी भी तरह के सिट्रीक चीजों का इस्तेमाल बालों में न करें।
  • घरेलू नुस्खे ट्राई करने से पहले उनकी जांच जरूर करें।
  • सफेद बालों को तोड़कर न निकालें इससे उनकी ग्रोथ और ज्यादा बढ़ जाएगी।
  • एक्सपर्ट द्वारा बताई गई इन बातों का ध्यान रखें ताकि आपके बाल हेल्दी रहें और सफेद बिल्कुल भी नजर न आए।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik/ Shutterstock
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP