वैक्सिंग के बाद अगर निकल आएं चेहरे पर दाने और रैशेज, तो अपनाएं ये नुस्खे

क्या आपके चेहरे पर भी वैक्स के बाद छोटे दाने निकल आए हैं? इसे आप कुछ घरेलू नुस्खों से ठीक कर सकते हैं। 

tips to treat after waxing bumps

हर महिला चाहती है कि वह सुंदर और प्रेजेंटेबल दिखे। इसी वजह में हम सभी वैक्सिंग, क्लीनअप, थ्रेडिंग आदि से अपनी त्वचा से अनचाहे बालों को निकालने के लिए हर महीने ब्यूटी पार्लर का चक्कर लगाती हैं। अब कई सारी महिलाओं को इस दौरान दर्द, रैशेज और बंप्स आदि की समस्या भी होती है। अगर आप पहली बार वैक्सिंग करवा रही हैं तो त्वचा पर छोटे-छोटे दाने निकलना और रैशेज हो ही जाती है।

चूंकि वैक्सिंग के दौरान इनग्रोन बाल भी निकल जाते हैं तो इस वजह से स्किन में छोटे सफेद और लाल दाने निकल आते हैं और जलन होती है। अगर आप चेहरे पर वैक्स करवा रही हैं तो आपको खासतौर से ख्याल रखना चाहिए। वैक्सिंग के बाद चेहरे पर दाने निकल आए तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। ये दाने अमूमन 3-4 दिनों में ठीक हो जाते हैं। अगर आप चेहरे की ठीक से देखभाल करेंगी तो इन्हें आसानी से कम किया जा सकता है।

इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे, जिन्हें आजमाकर आप अपने इन दानों को ठीक कर सकते हैं। इन नुस्खों से आपके चेहरे में वैक्स के बाद हो रहे रैशेज और जलन में भी काफी आराम मिलेगा। चलिए जानते हैं उन नुस्खों के बारे में।

ग्रीन टी से पाएं राहत

green tea for face bumps

ग्रीन टी त्वचा की जलन को कम करने में बहुत मदद करती है। वैक्स करवाने के बाद अगर आपके चेहरे पर रैशेज हो जाएं तो ग्रीन टी को तुरंत अपने चेहरे पर लगा लें।

सामग्री-

  • 3-4 चम्मच ग्रीन टी
  • 2 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
  • कॉटन स्वैब

क्या करें-

  • एक कटोरी में एलोवेरा जेल और ग्रीन टी को मिलाकर 10-15 मिनट फ्रिज में रखें।
  • इसके बाद इसमें कॉटन स्वैब डुबोएं और पूरे चेहरे में लगा लें।
  • 10 मिनट तक इसे चेहरे पर लगाकर ठंडे पानी से अपने चेहरे को धो लें।
  • आप इसे एक स्प्रे बोतल में ट्रांसफर कर अपने चेहरे पर छिड़क भी सकती हैं।

आइस क्यूब्स से पाएं राहत

icecubes for face bumps

चेहरे पर निकल आए दानों के लिए आइस क्यूब एक अच्छा नुस्खा है। अगर आपको बहुत जलन हो रही है और घर में कुछ न भी तो उसके लिए आइस क्यूब आपको राहत दिला सकती हैं।

सामग्री-

  • 3-4 आइस क्यूब्स
  • 1 कॉटन का हैंकी

क्या करें-

  • इन आइस क्यूब्स को कॉटन के हैंकी या साफ कपड़े में रखकर रैप करें।
  • आपके चेहरे पर जहां भी जलन हो रही है वहां कुछ-कुछ देर में इसे लगाते रहें।
  • आप खीरे का रस या एलोवेरा जेल के आइस क्यूब्स बनाकर भी चेहरे पर लगा सकती हैं।
  • इससे जलन और दानों को दबाने में आसानी होगी। आप इसके अलावा एक बाउल में खूब सारा ठंडा पानी और आइस क्यूब डालकर उसमें कुछ-कुछ देर मुंह डुबोकर आराम पा सकती हैं।

खीरे और शहद के रस से मिलेगी राहत

cucumber for face bumps

खीरे के कूलिंग और एंटी-इंफ्लेमेटरी इफेक्ट्स दर्द, लालिमा और छोटे दाने, कीड़े के काटने और त्वचा में चकत्ते के कारण होने वाली जलन को कम करने में मदद कर सकते हैं। वहीं शहद की एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज आपके चेहरे की इरिटेशन को राहत पहुंचाएगी। इसे चेहरे पर लगाने से आपको तुरंत आराम मिलेगा

सामग्री-

  • 1 छोटा खीरा
  • 1 चम्मच शहद
  • कॉटन स्वैब

क्या करें-

  • सबसे पहले खीरे को धोकर उसे ग्रेट कर लें और फिर उसका सारा पानी निचोड़कर एक कटोरी में निकाल लें।
  • अब इस में शहद डालकर अच्छी तरह से दोनों चीजों को मिलाकर 5 मिनट फ्रिज में रखें।
  • 5 मिनट बाद इसे अपने चेहरे पर लगा लें और 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 15 मिनट बाद 2 आइस क्यूब को चेहरे पर लाएं और फिर ठंडे पानी से मुंह धो लें।

इन तरीकों को अपनाकर आप भी अपने चेहरे पर वैक्स के बाद होने वाली इन समस्याओं से राहत पा सकती हैं। अगर आपके पास अन्य कोई नुस्खा हो तो उसे हमारे साथ शेयर करना न भूलें।

नोट: अगर आपके चेहरे पर बंप्स, रैशेज, जलन आदि की समस्या गंभीर है तो अपने डॉक्टर से सलाह लें और ऐसे किसी भी नुस्खे को डायरेक्ट त्वचा पर लगाने से बचें। पहली बार किसी को नुस्खे को आजमाने से पहले आपको पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए।

हमें उम्मीद है कि ये जानकारी आपके काम आएगी। आप ऐसी किन ब्यूटी समस्याओं के बारे में जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट कर बताएं। इस लेख को लाइक करें और आग तक शेयर करने में हमारी मदद करें। ब्यूटी संबंधी आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit : Freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP