सुबह का वक्त ऐसा होता है जब हर महिला काफी ज्यादा बिजी होती है। घर का काम देखना, बच्चों को स्कूल भेजना और अपने ऑफिस की तैयारी करना सुबह के बड़े काम होते हैं और इन कामों के साथ बालों को मैनेज करना मुश्किल होता है। बालों को शैंपू करना हो तो बाल धोने और उसके बाल उन्हें सुलझाने और सुखाने में भी टाइम लगता है। बहुत सी महिलाएं सुबह के वक्त की इसी आपाधापी से बचने के लिए राम में बाल धोती हैं। अगर आप भी ऐसा कर रही हैं तो सावधान हो जाएं, इससे आपके बाल कमजोर हो सकते हैं और आपको बालों से जुड़ी कई तरह की समस्याएं भी हो सकती हैं। आइए जानते हैं कि बाल रात में धोने से किस तरह के नुकसान हो सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: हेयर प्रॉब्लम से हैं परेशान तो इन हेयर मास्क से आपके बाल दिखेंगे सिल्की और शाइनी
महिलाएं अगर बाल रात में धोती हैं तो इससे बाल ठीक तरह से सूख नहीं पाते। आमतौर पर महिलाएं घर के सारे काम खत्म करने के बाद हेयर वॉश लेती हैं। देर रात में बाल वॉश करने पर उन्हें सुखाने के लिए वक्त नहीं बचता। रात में वक्त बाल गीले रह जाने से आप बीमार पड़ सकती हैं क्योंकि मौसम में आ रहे बदलाव के कारण आपको ठंड लग सकती है। साथ ही गीले बाल अगर बिना सुलझाएं ही महिलाएं सो जाती हैं तो इससे बाल और ज्यादा उलझ सकते हैं। अगर आप गीले बालों को कंघी करती हैं तो उससे भी बाल झड़ने की समस्या हो सकती है, क्योंकि गीले बाल ज्यादा नाजुक होते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: इन 6 तरीकों से आपके बाल रहेंगे सिल्की और शाइनी
अगर बाल गीले रह जाएं तो उससे बालों में इन्फेक्शन होने की समस्या हो सकती है। गीले बालों से हेयर लॉस, डैंड्रफ और सिर में खुजली की प्रॉब्लम हो सकती है। इसीलिए अगर बहुत जरूरी ना हो तो रात में बाल धोने से बचें।
बाल धुलने के बाद अगर सुलझाए ना जाएं तो वे काफी ज्यादा उलझ जाते हैं और रात में अगर महिलाएं थकान या नींद आने की वजह से बालों को बिना सुलझाए ही सो जाती हैं तो इससे बाल और भी ज्यादा उलझ जाते हैं। इससे बालों को सुलझाने में दोगुना समय लग सकता है।
ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन बताती हैं,
'ऑयली हेयर वाली महिलाओं को हफ्ते में 3-4 बार अपने बालों को वॉश करना चाहिए और जिन महिलाओं के बाल ड्राई हैं, उन्हें हफ्ते में कम से कम दो बार अपने बाल वॉश जरूर करने चाहिए। बालों को वॉश करने से उनमें से गंदगी और कैमिकल्स निकल जाते हैं, लेकिन अपने बालों को बहुत ज्यादा ना धोएं, क्योंकि इससे स्केल्प पर कुदरती तौर पर प्रोड्यूस होने वाला नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है, जो बालों को सुरक्षित रखने में मदद करता है। ज्यादा वॉश करने से बाल ड्राई हो सकते हैं और स्केल्प में खुजली महसूस हो सकती है। बालों की सेहत बनाए रखने के लिए कैमिकल नहीं बल्कि कुदरती तत्वों वाले शैंपू का इस्तेमाल करना बेहतर है।'
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।