herzindagi
uses of multani mitti at home

बालों के लिए वरदान है मुल्‍तानी मिट्टी, जानें कैसे करें इस्‍तेमाल

अगर आपको बालों को लंबा, काला और घना बनाना है तो मुल्‍तानी मिट्टी का इस्‍तेमाल करने का सही तरीका जान लें। 
Editorial
Updated:- 2021-06-30, 22:25 IST

बचपन में मेरी दादी मुझे बालों की देखभाल के लिए मुल्‍तानी मिट्टी लगाने की सलाह देती थीं। हालांकि, उस समय मुझे उनकी बात समझ में नहीं आती थी कि वह मिट्टी लगाने के लिए क्‍यों कहती हैं? भला मिट्टी को बालों में लगाने से क्‍या फायदा होगा? लेकिन बड़े होने के बाद, जब मेरे बाल खराब होने लगे, तब मुझे दादी मां की बात याद आई और मैंने बालों में इसका इस्‍तेमाल करना शुरू किया। कुछ दिनों के इस्‍तेमाल से मुझे यह बात समझ में आई कि वह ऐसा क्‍यों कहती थीं। मुल्‍तानी मिट्टी ने मेरे बालों के लिए किसी वरदान की तरह काम किया।

जी हां मुल्‍तानी मिट्टी दुनिया के केमिकल्‍स शैंपू के सर्वोत्तम प्राकृतिक विकल्पों में से एक है। इस ऑर्गेनिक प्रोडक्‍ट में नेचुरल मिनरल्‍स जैसे सिलिका, आयरन ऑक्साइड और एल्यूमिना होते हैं, जो हमारे बालों की हेल्‍थ के लिए बहुत अच्‍छे होते हैं। इसका इस्‍तेमाल करने से आपके बाल काले, घने, लंबे, सुंदर और गर्मियों में ऑयल फ्री हो जाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए इस आर्टिकल के माध्‍यम से बालों के लिए मुल्‍तानी मिट्टी का इस्‍तेमाल करने का सही तरीका लेकर आए हैं। इन असरदार नुस्‍खों को आप आसानी से घर पर बनाकर इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा हेयर मास्क

benefits of multani mitti on hair fall

सामग्री

  • नींबू का रस- 2 बड़े चम्मच
  • मुल्तानी मिट्टी- 4 बड़े चम्मच
  • एलोवेरा जेल- 4 बड़े चम्मच

विधि

  • इसे बनाने के लिए एक बाउल में सभी सामग्री को डालें।
  • इसे पूरी तरह से तब तक मिलाएं, जब तक यह पेस्ट में न बन जाए।
  • अपने बालों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट लें ताकि मास्क लगाने में आसानी हो।
  • हेयर ब्रश का इस्‍तेमाल करके, इसे अपने बालों और स्‍कैल्‍प पर लगाएं।
  • अपने बालों को कवर करने के लिए शॉवर कैप का इस्तेमाल करें।
  • लगभग 30-40 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • बालों को पानी से अच्‍छी तरह से धो लें और अगर जरूरी हो तो हर्बल शैंपू का इस्‍तेमाल करें।

इसे जरूर पढ़ें: Shahnaz Husain के बताए मुल्‍तानी मिट्टी के ये हेयर पैक बालों में लाएंगे नई जान

फायदे

जब आप अपने बालों और स्‍कैल्‍प के लिए ऑर्गेनिक और सस्ते प्रोडक्‍ट्स के बारे में सोचती हैं, तो आपको एलोवेरा जेल और मुल्तानी के बारे में सोचना चाहिए। इसके फायदे इतने जबरदस्त हैं कि इस अद्भुत पैक के साथ आप अपने बालों और स्‍कैल्‍प को हेल्‍दी रख सकती हैं।

मुल्तानी मिट्टी बालों को कंडीशन करती है, उन्हें मॉइश्चराइज करती है और स्कैल्प सिंड्रोम से बचाती है। मुल्तानी मिट्टी मिनरल्‍स से भरपूर होती है जो न सिर्फ स्‍कैल्‍प को हेल्‍दी रखने का वादा करती है, बल्कि यह बालों को पोषण और सुरक्षा देने का भी काम करती है। साथ ही यह ड्राई बालों को मॉइश्चराइज करती है। यह बालों की जड़ों पर काम करके रोम को मजबूत करती है। इसके अलावा मुल्तानी मिट्टी बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने का काम करती है।

एलोवेरा जेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा को पोषण देते हैं। यह आपके स्‍कैल्‍प को हेल्‍दी रखता है। एलो में एंटी-सेप्टिक और एंटी-बैक्‍टीरियल गुण होते हैं। यह खराब बैक्टीरिया और इंफेक्‍शन को दूर रखते हैं। साथ ही नींबू का रस आपके बालों में एंटी-बैक्‍टीरियल और एंटी-फंगल गुणों को जोड़ता हैै और इससे इंफेक्शन दूर रहता है।

मुल्तानी मिट्टी और नींबू का हेयर मास्क

multani mitti hair benefits

सामग्री

  • नींबू का रस- 2 बड़े चम्मच
  • मुल्तानी मिट्टी- 4 बड़े चम्मच
  • दही- 1 बड़ा चम्मच
  • बेकिंग सोडा- 1 बड़ा चम्मच

विधि

  • एक बाउल लेकर सभी सामग्री को एक साथ इकट्ठा करें।
  • इसे पूरी तरह से तब तक मिलाएं, जब तक यह पेस्ट न बन जाए।
  • अपने बालों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट लें ताकि मास्क लगाने में आसानी हो।
  • हेयर ब्रश का उपयोग करके अपने बालों पर इसे लगाएं।
  • बालों को कवर करने के लिए शॉवर कैप का इस्तेमाल करें।
  • लगभग 30-40 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • बालों को पानी से धो लें और अगर जरूरी हो तो हर्बल शैंपू का इस्‍तेमाल करें।
  • यह हेयर मास्‍क बालों और स्‍कैल्‍प की हेल्‍थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

फायदे

मुल्तानी मिट्टी एक बहुत ही सौम्य क्लींजर है जो न केवल स्कैल्प से बैक्टीरिया को साफ करती है, बल्कि स्कैल्प की सुरक्षा भी करतीी है। इसमें मौजूद मिनरल्‍स स्‍कैल्‍प को साफ और हाइड्रेटेड करने में मदद करते हैं। यह स्‍कैल्‍प में होने वाली समस्‍याओं जैसे डैंड्रफ, ड्राईनेस और खुजली के लिए बहुत अच्‍छा होती है। इसमें कई हेल्‍दी घटक हैं, जो एक साथ अच्छी तरह से काम करते हैं। बालों में मौजूद डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए यह बहुत अच्छा उपाय है।

इसे जरूर पढ़ें:गर्मी में बालों की हर तरह की प्रॉब्लम का सॉल्यूशन है मुल्तानी मिट्टी

इस मास्‍क में नींबू में एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं जो खराब बैक्टीरिया को मारने में मदद करते हैं। नींबू और मुल्तानी में एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो फंगल इंफेक्शन से बचाते हैं। इस पैक में मौजूद सिट्रिक एसिड फॉलिकल्स को बिना नुकसान पहुंचाए स्कैल्प को साफ करने में मदद करता है। बेकिंग सोडा, नींबू और मुल्तानी के मिश्रण से डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है।

आप भी मुल्‍तानी मिट्टी से बने इन हेयर मास्‍क से अपने बालों को लंबा, घना और खूबसूरत बना सकती हैं। हर बार की तरह हम आपको यही कहेंगे कि हालांकि, यह हेयर मास्‍क पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बने हैं और इनके कोई साइड इफेक्‍ट्स नहीं हैं, लेकिन फिर भी इन्‍हें इस्‍तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। साथ ही इन्‍हें इस्‍तेमाल करते समय धैर्य की आवश्‍यकता होती है, क्‍योंकि यह केमिकल युक्त प्रोडक्‍ट्स की तरह रातों-रात असर नहीं दिखाते हैं। यह नेचुरल उपाय थोड़ी धीमी गति से काम करते हैं, लेकिन काफी असरदार होते हैं। बालों से जुड़ी और जानकारी के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।