Makeup Secrets: इस एक क्रीम की मदद से पाएं बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस जैसा दमकता हुआ चेहरा

चेहरे को बिना मेकअप के लिए आप बना सकती हैं चमकदार। घर पर बनाएं यह खास क्रीम। लेख पढ़ें और क्रीम बनाने की विधि जानें। 

uses of illuminator cream tips pic

कई बार हम जब बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस का एयरपोर्ट लुक देखते हैं या सोशल प्लेटफॉर्म पर उन्हें बिना मेकअप के देखते हैं, तो आप भी लगता होगा कि बिना मेकअप के ये एक्‍ट्रेसेस आखिर इतनी खूबसूरत कैसे नजर आ जाती है। लेकिन आपने कभी यह जानने की कोशिश की है कि ये एक्‍ट्रेसेस अपने चेहरे पर ऐसा क्या लगाती हैं कि उनका चेहरा हर वक्त ताजगी भर और चमकता हुआ नजर आता है। आपको बता दें कि यह ग्‍लो आपके चेहरे पर भी आ सकता है, अगर आप अपने चेहरे पर इल्यूमिनेटर क्रीम लगाती हैं। इस क्रीम को आप बाजार से भी खरीद सकती हैं या घर पर भी बना सकती है। इस क्रीम के विषय में हमने ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट रेनू माहेश्वरी से बात की है।

फेस इल्यूमिनेटर क्रीम क्या है?

फेस इल्यूमिनेटर क्रीम एक मेकअप उत्पाद है जो चेहरे को चमकदार और उज्जवल बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह क्रीम चेहरे के मुख्य फीचर्स को हाइलाइट करने में मदद करती है और त्वचा को चमकदार बना देती है। बेस्‍ट बात तो यह है कि न तो यह फाउंडेशन है और न ही यह हाइलाइटर है। यह क्री एक कंप्‍लीट बेस है, जो आप चेहरे पर मेकअप करने से पहले तरह-तरह के प्रोडक्‍ट्स की मदद से बनाते हैं। बाजार में आपको यह उत्पाद स्किन टोन के हिसाब से विभिन्न रंगों में उपलब्ध मिल जाएगा। आपको अपनी त्वचा के टोन के हिसाब से इस क्रीम में उपयुक्त रंग का चुनाव करना चाहिए। इसका उपयोग चेहरे के अलग-अलग हिस्सों पर किया जाता है। वैसे आप चाहें तो पूरे चेहरे पर भी इस क्रीम को लगा सकती हैं।

how to apply face illuminator for gorgeous look

फेस इल्यूमिनेटर क्रीम, फाउंडेशन और हाइलाइटर से कैसे अलग है?

फेस इल्यूमिनेटर क्रीम, फाउंडेशन और हाइलाइटर तीनों में थोड़ा सा अंतर होता है और यह सभी प्रोडक्ट्स व्यक्तिगत पसंद और आवश्यकताओं के आधार पर चयन किए जा सकता है।चलिए हम आपको इन तीनों के बीच का अंतर बताते हैं।

फाउंडेशन (Cream Foundation):यह प्रोडक्ट मेकअप का बेस बनने के लिए होता है। इसमें स्किन टोन के हिसाब से कई शेड्स आते हैं। यह प्रोडक्ट स्किन टोन को बैलेंस करने और ब्लैमिशेज को छिपाने में मदद करता है। इस एक प्रोडक्ट पर आपका पूरे मेकअप टिका होता है।

हाइलाइटर (Highlighter): यह चेहरे के कुछ विशेष भागों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है , इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से संबंधित भाग चमक उठता है और खूबसूरत लगता है। आप यूं समझ लीजिए कि हाइलाइटर के इस्तेमाल से चेहरे के उन भागों को बढ़ावा मिलता है, जो प्रकाश में उभरे हुए नजर आते हैं। इसे जॉ लाइन, चीक बोन, नोज और फॉरहेड पर लगाया जात

फेस इल्यूमिनेटर क्रीम (Face Illuminator): यह क्रीम चेहरे को एक ग्लोइंग और चमकदार टेक्‍सचर प्रदान करने के लिए इस्तेमाल की जाती है। इसे आप नो मेकअप लुक के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इस क्रीम के इस्तेमाल से आपकी त्वचा जीवंत दिखाई देती है।

इन तीनों का उपयोग करके, आप अपनी त्वचा को बेहतर और स्वस्थ दिखा सकती हैं, साथ ही अपने चेहरे को आकर्षक अंदाज भी प्रदान कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-गंदे मेकअप ब्रश का इस्तेमाल करने से चेहरे को हो सकते हैं ये नुकसान

how to use illuminator cream

घर पर कैसे बनाएं फेस इल्यूमिनेटर क्रीम ?

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच बीबी क्रीम
  • 1 छोटा चम्‍मच मॉइस्‍चराइजर
  • 1 छोटा चम्‍मच क्रीम हाइलाइटर

विधि

एक बाउल में बीबी क्रीम में मॉइश्चराइजर और क्रीम हाइलाइटर मिक्‍स करें। इस मिश्रण में 1 विटामिन-ई कैप्सूल पंचर करके डालें और इसे अच्छी तरह से मिक्स करके एक कांच की डिब्बी में भर लें। फिर इसे चेहरे पर आप लगा सकती हैं। इस क्रीम को लगाने के बाद आपको किसी भी प्रकार के मेकअप की जरूरत नहीं है। हां, आप ब्‍लशर और लिपस्टिक लगा सकती हैं। अगर आप आई मेकअप करना चाहें तो वह भी कर सकती हैं।

फेस इल्यूमिनेटर क्रीम के फायदे

  • फेस इल्यूमिनेटर क्रीम लगाने के बाद आपको फाउंडेशन या किसी भी प्रकार के मेकअप बेस की जरूरत नहीं है यानी आप का बेस बनने का समय बच जाएगा। इतना ही नहीं, आप मेकअप नहीं भी करना चाहती हैं, तो केवल यह क्रीम लगाने के बाद आपका चेहरा इतना ग्लोइंग लगेगा कि सब आप से इसका राज पूछेंगे।
  • अगर आपकी त्‍वचा ड्राई है तो फेस इल्यूमिनेटर क्रीम आपके लिए बेस्‍ट रहेगी। इससे आपके चेहरे पर किसी भी प्रकार की ड्राईनेस नहीं आएगी और आपके चेहरे पर ग्लो बना रहेगा।
  • आपके चेहरे पर अगर किसी भी प्रकार के दाग-धब्बे हैं तो फेस इल्यूमिनेटर क्रीम लगाने से आपको काफी फायदा होगा। इससे वह छुप जाते हैं। हालांकि, इस क्रीम को लगाने से दाग-धब्बे हल्‍के नहीं पड़ते हैं और न ही मिटते हैं।
  • अगर आप एसपीएफ युक्त बीबी क्रीम और मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं, यह फेस इल्यूमिनेटर क्रीम आपको सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से भी प्रोटेक्‍ट करती है। ।

नोट- ध्यान दें कि इन फायदों को प्राप्त करने के लिए सही प्रकार की क्रीम का उपयोग करना महत्वपूर्ण है और अपनी त्वचा के टाइप के अनुसार ही उत्पाद का चयन करना आवश्यक है।

नोट-अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको त्वरित रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपकी त्‍वचा की अच्‍छी सेहत के लिए हैं। स्किन केयर से जुड़े और भी आर्टिकल्स आप साइट पर पढ़ सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP