herzindagi
Substitute Of Makeup Brushes hindi

महंगे मेकअप ब्रश नहीं खरीदना चाहतीं तो इन चीजों का कर सकती हैं इस्तेमाल

अगर आप महंगे मेकअप ब्रश में इनवेस्ट नहीं करना चाहती हैं तो ऐसे में आप इन अल्टरनेटिव का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-09-30, 18:22 IST

मेकअप करना हर महिला को अच्छा लगता है। लेकिन मेकअप में एक परफेक्ट लुक पाने के लिए आपको सही तरह से मेकअप भी करना आना चाहिए। मेकअप एप्लीकेशन के लिए महिलाएं मेकअप ब्रश का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन यह काफी महंगे होते हैं और इसलिए अक्सर महिलाएं इसे खरीदने से पहले दो बार सोचती हैं। हो सकता है कि आप भी मेकअप के जरिए डिफरेंट लुक्स क्रिएट करना चाहती हों, लेकिन आपके पास मेकअप ब्रश ना हों। तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

अगर अभी आपका बजट टाइट है तो आपको मेकअप ब्रश में पैसे इनवेस्ट करने की जरूरत नहीं है। अगर आप चाहें तो मेकअप ब्रश के बिना भी एक परफेक्ट लुक क्रिएट कर सकती हैं। जी हां, ऐसे कई सब्सिट्यूट हैं, जो मेकअप ब्रश की तरह ही आपको एक परफेक्ट लुक देते हैं और यह आपकी जेब पर भारी भी नहीं पड़ते हैं। तो चलिए आज इस लेख में आपको इन्हीं अल्टरनेटिव्स के बारे में बता रहे हैं-

इसे जरूर पढ़ें- डार्क शैडो लगाने के ये आसान टिप्स बदल सकते हैं आपका मेकअप लुक

use these substitute of makeup brushes

क्यू टिप का करें इस्तेमाल

मेकअप करते हुए इयरबड या क्यू टिप का इस्तेमाल करना एक अच्छा आइडिया है। आप मेकअप मिसटेक्स जैसे स्मज्ड लाइनर, आउट-ऑफ-बाउंड लिपस्टिक आदि को आसानी से साफ कर सकती हैं। इसके अलावा, अगर आप चाहें तो इसकी मदद से लिपस्टिक या आईलाइनर भी आसानी से लगा सकती हैं। बस इन्हें थोड़ा गीला करें और अपनी लिपस्टिक पर घुमाएं। अब इसे अपने होठों पर डैब करें। इसी तरह आप लाइनर भी अप्लाई कर सकती हैं।

टूथब्रश आएगा काम

सुनने में आपको शायद अजीब लगे, लेकिन आपका पुराना टूथब्रश भी मेकअप के दौरान आपके काम आ सकता है। आप इसे अपने ब्रो को ब्रश करने के लिए इस्तेमाल कर स कती हैं। अगर आप ब्रो पाउडर की मदद से अपनी आईब्रो को इंटेंस लुक देना चाहती हैं तो टूथब्रश की मदद से ऐसा कर सकती हैं। इसके अलावा यह आपके होंठों को एक्सफोलिएट करने में भी मदद करेगा।

खरीदें स्पॉन्ज टिप एप्लिकेटर

स्पॉन्ज टिप एप्लिकेटर मार्केट में आसानी से उपलब्ध हैं और यह काफी सस्ते होते हैं। इसलिए, इन्हें महंगे मेकअप ब्रश के अल्टरनेट के रूप में इस्तेमाल करना अच्छा विचार है। खासतौर से आईशैडो एप्लीकेशन के लिए आप इसे यूज करें। बस आप अपनी पसंद के शेड को लें और इसकी मदद से मनचाहा लुक क्रिएट करें।

इसे जरूर पढ़ें- Makeup Hack : प्राइमर की जगह इस चीज का करें इस्तेमाल, मेकअप रहेगा लॉन्ग-लास्टिंग

Makeup tips

कॉटन पैड्स का करें इस्तेमाल

अरग आपके पास ब्लश ब्रश नहीं है तो ऐसे में सर्कुलर कॉटन पैड आपके काम आएगा। इसे हल्के से अपने ब्लश में डैब करें और फिर अपने चीक्स के एप्पल पर अप्लाई करें। यह हर बार आपको एक स्ट्रीक-फ्री, शानदार फिनिश लुक देगा। आप उन्हें किसी भी तरह के पाउडर मेकअप जैसे फाउंडेशन, फिनिशिंग पाउडर आदि के साथ इस्तेमाल कर सकती हैं।

वेजेस स्पॉन्ज की लें मदद

अगर आप मेकअप ब्रश की मदद से बिना ही फाउंडेशन या कंसीलर को अप्लाई करना चाहती हैं तो ऐसे में वेज स्पॉन्ज की मदद ली जा सकती है। यह काफी सस्ते होते हैं और इसलिए इन्हें एक बेहतरीन सब्सिट्यूट के रूप में देखा जाता है। आप चाहें तो इसकी मदद से आईशैडो को भी अच्छी तरह ब्लेंड कर सकती है। यह एक मल्टीपर्पस प्रोडक्ट हैं और यह मेकअप के दौरान कई तरह से काम में लाए जा सकते हैं।

तो अब आप भी इन अल्टरनेटिव का इस्तेमाल करके देखें और अपने एक्सपीरियंस हमारे साथ फेसबुक पेज पर शेयर करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।