मुंहासे के निशान अंडरआर्म्‍स को बना रहे हैं काला तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

अगर आपकी अंडरआर्म्स में भी काले दाग-धब्बे हैं, तो आपको आर्टिकल में बताए गए घरेलू नुस्खों को एक बार जरूर ट्राई करके देखना चाहिए।  

underarms acne scars treatment at home tips

मौसम सर्दियों का हो या गर्मियों का, शरीर के कुछ भाग ऐसे होते हैं, जिनका ख्याल रखना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। खासतौर पर आपको अपने अंडरआर्म्स का ध्यान जरूर रखना चाहिए। दरअसल, यह वह स्थान है, जहां पसीना आने के कारण त्वचा का रंग गहरा पड़ जाता है।

इतना ही नहीं, ज्यादा ऑयल इकट्ठा होने के कारण त्वचा में दाने और मुंहासे भी हो जाते हैं। यदि मुंहासे चेहरे पर निकले हों, तो उनके सूखने पर जो दाग-धब्बे रह जाते हैं, उन्हें रिमूव करने के लिए आप ढेरों रेमेडीज अपना लेते हैं। मगर यदि आपके अंडरआर्म्स पर दाने निकल आते हैं, तो आप इस बात का ख्याल नहीं रखते हैं कि त्वचा का रंग डार्क हो रहा है।

जाहिर है, अगर आपके अंडरआर्म्स काले होंगे, तो स्लीवलेस ड्रेस पहनने में आपको हिचकिचाहट होगी क्योंकि जब भी आप गलती से भी हाथ ऊपर करेंगी, तो आपके डार्क अंडरआर्म्स नजर आने लगेंगे। ऐसे में आप आसान से नुस्खे को आजमा सकती हैं।

acne scars treatment

ओट्स और हनी

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच ओट्स को पीस लें
  • 1 छोटा चम्‍मच शहद
  • 1 छोटा चम्‍मच दूध

विधि

ओट्स को पीस कर उसका पाउडर बना लें और फिर उसमें शहद और दूध मिक्‍स कर लें। मिश्रण से अंडरआर्म्स को स्क्रब करें। 2 मिनट स्क्रब करने के बाद अंडरआर्म्‍स को वॉश कर लें। ऐसा यदि आप नियमित करेंगी तो आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा।

इसे जरूर पढ़ें- काले अंडरआर्म्स को करना है ब्राइट तो अपनाएं ये आसान टिप्स

चावल और गुलाब जल

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच चावल का आटा
  • 1 छोटा चम्‍मच गुलाब जल
  • 1 छोटा चम्‍मच विटामिन-ई कैप्सूल

विधि

एक बाउल में चावल का आटा, गुलाब जल और विटामिन-ई कैप्सूल ले लें। फिर इसका मिश्रण तैयार करें और इसे अंडरआर्म्‍स में लगाएं। आहिस्‍ता-आहिस्‍ता अंडरआर्म्‍स की मसाज करें और फिर अंडरआर्म्‍स को पानी से वॉश कर लें। यदि आप रोज ऐसा करती हैं तो जल्द ही आपको अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे।

acne spots removing tips and tricks

ग्रीन टी और नींबू का रस

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच ग्रीन टी
  • 1 छोटा चम्‍मच नींबू का रस

विधि

एक पैन में पानी गर्म करें और उसमें ग्रीन टी डालें। फिर इस पानी को छान कर ठंडा कर लें। अब इस पानी में नींबू का रस मिक्‍स करें। इसके बाद आप इस मिश्रण में कॉटन बॉल्स डालें और उससे अंडरआर्म्‍स को साफ करें। यदि आप नियमित इस नुस्‍खे को अपनाती हैं, तो धीरे से मुंहासे के दाग हल्के पड़ने लगेंगे।

नोट- अगर आप ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाती हैं, तो पहले स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लें। सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को पहले स्किन एक्सपर्ट से परामर्श जरूर कर लेना चाहिए।

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स को पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP