टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस और बीग बॉस सीजन 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी अपनी खूबसूरती के चलते युवा महिलाओं के बीच हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। आकांक्षा की उम्र 31 वर्ष हो चुकी है। इस उम्र में अपनी त्वचा की देखभाल के लिए वह खास चीजों का इस्तेमाल करती हैं। बेस्ट बात तो यह है कि यह सभी चीजें नेचुरल हैं।
अपनी चमकती-दमकती त्वचा का राज शेयर करते हुए आकांक्षा पुरी ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। चलिए हम आपको बताते हैं कि अकांक्षा अपनी त्वचा की कैसे केयर करती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: माहिरा को पारस ने किया किस तो भड़क गई गर्लफ्रेंड आकांशा पूरी, जानिये पूरा मामला
शहद त्वचा के लिए एक बहुत अच्छा नेचुरल मॉइश्चराइजर है। अगर आप नियमित रूप से त्वचा पर शहद का प्रयोग करती हैं तो इससे त्वचा से संबंधित कई समस्याएं दूर हो जाती हैं। चलिए हम आपको त्वचा के लिए शहद के फायदे बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी ने शहनाज गिल को सुनाई खरी-खोटी
आपको बता दें कि यह एक कोरियई ब्यूटी ट्रेंड है। गर्मियों के मौसम में त्वचा पर बर्फ रगड़ने से वह तरोताजा होने के साथ ही ग्लो भी करने लगती है। चलिए हम आपको इसके फायदे बताते हैं।
यह फेस पैक एंटी-ऐजिंग है। पपीते और केले में मौजूद पोषक तत्व त्वचा के कोलेजन को बूस्ट करते हैं और उसे हमेशा यूथफुल बनाए रखते हैं। इतना ही नहीं, इस फेस पैक से आपकी त्वचा में कसाव बना रहता है और झुर्रियां नहीं पड़ती। इस फेस पैक को घर पर ही आप आसानी से बना सकती हैं।
एक बाउल में केले और पपीते को अच्छे से मैश करें और चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से वॉश कर लें। इससे आपके चेहरे पर निखार और चमक दोनों ही आ जाएगी।
आकांक्षा पुरी के द्वारा बताई गई इन ब्यूटी टिप्स को फॉलों करें और उनके जैसी चमकती और दमकती त्वचा पाएं। सेलिब्रिटीज की ब्यूटी टिप्स जानने के लिए पढ़ती रहें HerZindagi।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।