चेहरे पर करें तुलसी के पानी का इस्तेमाल और पाएं जादुई चमक

तुलसी का पानी केवल सेहत के लिए ही नहीं बल्कि सौंदर्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। आर्टिकल पढ़ें और एक्‍सपर्ट से जानें।  

tulsi skin care tips in hindi

उम्र कोई भी हो, हर महिला चाहती है कि वह हमेशा जवां नजर आए। बाजार में ऐसे बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स आते हैं, जो एंटी एजिंग होने का दावा करते हैं। वहीं बहुत सारे ऐसे प्रोडक्‍ट्स भी आते हैं, जो त्वचा के रंग को साफ करने और त्वचा में कसाव लाने के लिए होते हैं। मगर कुछ कुदरती चीजें भी हैं, जिनके प्रयोग से आप एक साथ त्वचा को कई फायदे पहुंचा सकती हैं।

तुलसी का प्रयोग भी त्वचा के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है। तुलसी को एक औषधीय पौधा बताया गया है। तुलसी की पत्तियों को आप कई तरह से त्वचा के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। केवल तुलसी की पत्ती से बना खास पानी ही आपकी त्वचा को चमकदार बना सकता है।

वैसे तुलसी के पानी के इस्तेमाल से त्वचा को और भी कई फायदे मिल सकते हैं, जिनके बारे में हमने ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ से बात की है।

tulsi water for shiny face

कैसे बनाएं तुलसी का पानी

सामग्री

  • 1 मुट्ठी तुलसी की पत्ती
  • 1 कप पानी
  • 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
  • 1 छोटा चम्‍मच नींबू का रस

विधि

  • 1 कप पानी में तुलसी की ताजी पत्तियों को भिगो कर रात भर के लिए रख दें।
  • अब आप दूसरे दिन सुबह इस पानी को छान लें। तुलसी की पत्तियों को फेंके नहीं बल्कि खाना पकाने में उसका इस्तेमाल कर लें।
  • अब आप इस पानी में नींबू का रस, गुलाब जल आदि भी मिक्‍स कर लें।
  • अब इस मिश्रण को एक स्‍प्रे बॉटल में भरें और दिन में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल करें।
  • यदि आप नियमित इस खास पानी का इस्तेमाल करती हैं, तो आपको इससे बहुत सारे फायदे होंगे।
Tulsi Ka Pani Chehre Ke Liye

त्वचा के लिए तुलसी के पानी के फायदे

  • तुलसी के इस खास पानी से आपकी त्वचा चमकदार हो जाएगी। इतना ही नहीं, इस खास पानी से चेहरे को साफ करने से स्किन पोर्स(ओपन स्किन पोर्स के लिए टिप्‍स) में छिपी गंदगी भी निकल जाएगी और चेहरे क्‍लीन नजर आएगा।
  • तुलसी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स भी इस पानी में शामिल हो जाते हैं, जो आपको सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाते हैं। अगर आपको को स्किन टैनिंग या फिर कोई एलर्जी हो रही है, तो वह भी इस पानी के प्रयोग से ठीक होने लगती है।
  • तुलसी एंटी बैक्‍टीरियल होती है, जो त्वचा को इंफेक्‍शन से बचाती है। इसका पानी इस्तेमाल करने से आपको मुंहासे आदि की समस्या भी कम हो जाती है।
  • अगर आपकी त्वचा में किसी वजह से सूजन आ जाती है, तो तुलसी का खास पानी आपकी इसमें भी मदद करता है क्यों तुलसी एंटी इंफ्लेमेटरी होती है।
  • तुलसी के इस खास पानी से आप एजिंग की समस्या को भी हल कर सकती हैं। हालांकि, इससे आप त्वचा को बूढ़ा होने से नहीं रोक सकती हैं, मगर कुछ हद तक तुलसी के पानी से आपकी त्वचा में कसाव आएगा और पोर्स का साइज भी कम हो जाएगा।
Tulsi Water

कब न करें इस खास पानी का इस्तेमाल

तुलसी का पानी आप त्वचा पर बेशक इस्तेमाल करें मगर इसकी पत्तियों को डायरेक्ट पीस कर कभी भी चेहरे पर न लगाएं। पूनम जी बाती हैं, 'तुलसी में कीड़े लग जाते हैं। इसलिए तुलसी को हमेशा पहले पानी से अच्छी तरह से साफ कर लें। इसके बाद ही आप उसका पानी तैयार करें। तुलसी में पारा भी होता है, इसलिए उसे डायरेक्ट भी चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए।'

नोट- अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो आपको पहले किसी स्किन एक्सपर्ट से बात कर लेनी चाहिए और ऊपर बताए गए नुस्खे का प्रयोग करना चाहिए।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP