जब स्किन की क्लीनिंग की बात आती है तो हम सभी मार्केट में मिलने वाले तरह-तरह के फेस वॉश व क्लींजर में इनवेस्ट करना पसंद करते हैं। यकीनन यह स्किन के लिए आवश्यक भी है। दरअसल, हमारी त्वचा लगातार गंदगी, बैक्टीरिया, पसीने आदि के संपर्क में रहती है। ऐसे में चेहरे की डीप क्लीनिंग के लिए किसी क्लीनिंग एजेंट की जरूरत आपकी स्किन को हो सकती हैं। लेकिन आवश्यकता से अधिक इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल आपकी स्किन को इरिटेट कर सकता है।
इतना ही नहीं, अगर आपके चेहरे पर गंदगी व मेकअप आदि नहीं है तो ऐसे में सिर्फ पानी का इस्तेमाल करना भी आपके लिए लाभदायक हो सकता है। जी हां, महज पानी से फेस वॉश करने से आपकी स्किन को कई तरह के लाभ मिल सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि सिर्फ पानी से फेस को वॉश करने से आपकी स्किन को क्या-क्या लाभ मिल सकते हैं-
थकान होगी दूर
अगर आप दोपहर के समय थकान का अनुभव कर रही हैं और खुद को एक इंस्टेंट फ्रेशनेस देना चाहती हैं तो ऐसे में पानी से चेहरा धोना लाभदायक हो सकता है। दरअसल, जब आप ऐसा करती हैं तो इससे सारी थकान को दूर होती है ही, इसके अलावा ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा और आप खुद को अधिक फ्रेश महसूस करेंगे। आप चाहें तो सीधे पानी के छींटे मार सकती हैं या फिर स्प्रे बोतल की मदद से भी चेहरे पर पानी से स्प्रे किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें-सेंसेटिव स्किन को इस तरह करें एक्सफोलिएट, नहीं होगी इरिटेशन
सेंसेटिव स्किन के लिए है बेस्ट
यूं तो पानी से चेहरा धोना हर किसी के लाभदायक है, लेकिन सेंसेटिव स्किनकी महिलाओं को इससे अतिरिक्त लाभ मिलता है। दरअसल, जब सेंसेटिव स्किन की महिलाएं बार-बार फेस वॉश या क्लींजर आदि का इस्तेमाल करती हैं तो इससे उनकी स्किन इरिटेट हो जाती है। साथ ही उन्हें रेडनेस व इचीनेस की समस्या भी हो सकती है। लेकिन अगर आप सिर्फ पानी से चेहरा धोती हैं तो इससे सेंसेटिव स्किन की महिलाओं को समस्या नहीं होती है।
रूखेपन की समस्या होती है दूर
फेस वॉश और क्लींजर का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन भले ही साफ हो जाती है। लेकिन इसमें कई तरह के केमिकल्स भी होते हैं, जो आपकी स्किन के रूखेपन को बढ़ाते हैं। आवश्यकता से अधिक फेस वॉश का इस्तेमाल करना आपकी स्किन को रूखा बनाती है। वहीं, अगर आप सिर्फ पानी से स्किन को वॉश करती हैं तो इससे स्किन के रूखेपन की समस्या नहीं होती है। पानी त्वचा की प्राकृतिक नमी को बरकरार रखता है और उसे रूखा होने से बचाता है। साथ ही, यह फाइन लाइन्स और झुर्रियों की अपीयरेंस को भी कम करने में मदद कर सकता है।
स्किन को डिटॉक्स करने में मिलती है मदद
स्किन की केयर करने के लिए हम कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। यह जरूरी भी है, लेकिन लगातार स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के बाद स्किन को एक ब्रेक देना भी जरूरी होता है। जैसे आपकी स्कैल्प पर प्रोडक्ट बिल्डअप होता है, वैसे ही स्किन केयर प्रोडक्ट आपकी स्किन पर भी जमा हो जाती है। ऐसे में पानी से स्किन को साफ करने से उसे रीसेट करने और सांस लेने में मदद मिलती है।
इसे जरूर पढ़ें-अपनी स्किन और बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए अपनाएं यह टिप्स
तो अब आप भी पानी की मदद से अपना चेहरा धोएं और इन सभी स्किन बेनिफिट्स का लाभ उठाएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों