herzindagi
tulsi ke fayde

अपने मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन में इस तरह करें 'तुलसी' को शामिल

गर्मियों के मौसम में त्‍वचा की देखभाल के लिए अपने मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन में तुलसी को शामिल करने के तरीके और फायदे जानें। 
Editorial
Updated:- 2021-04-01, 17:11 IST

गर्मियों के मौसम में सेहत और सौंदर्य दोनों का बराबर ध्‍यान रखना बेहद जरूरी है। इसकी बड़ी वजह है कि इस मौसम में तेज धूप, लू, आंधी और पसीने के कारण त्‍वचा और सेहत दोनो प्रभावित हो जाती हैं। इस मौसम का सबसे ज्‍यादा प्रभाव त्‍वचा पर पड़ता है और नजर भी आता है। टैनिंग, मुंहासे, रैशेज और डलनेस इस मौसम में त्‍वचा पर नजर आने वाली आम समस्‍याएं हैं। मगर यदि इनकी रोकथाम न की जाए तो यह चेहरे की खूबसूरती को प्रभावित करती हैं।

बाजार में आपको कई महंगे प्रोडक्‍ट्स मिल जाएंगे, जो खासतौर पर केवल समर सीजन में त्‍वचा की देखभाल के लिए तैयार किए गए होते हैं। मगर इनके फायदे उतने प्रभावशाली नहीं होते और जब तक आप इनका इस्‍तेमाल करती रहेंगी तब तक तो आपको आराम मिलेगा और जैसे ही आप इन्‍हें यूज करना बंद कर देंगी, त्‍वचा से जुड़ी समस्‍याएं वापिस लौट आएंगी।

ऐसे में अगर आप फ्री में घर पर नेचुरल तरीके से त्‍वचा की देखभाल करना चाहती हैं तो अपने मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन में तुलसी को शामिल जरूर करें। खासतौर पर अगर आपकी त्‍वचा में मुंहासे की समस्‍या है या फिर स्किन बहुत अधिक ऑयली है तो तुलसी आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। तो चलिए हम आपको तुलसी को स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के आसान तरीके बताते हैं।

त्‍वचा के लिए तुलसी के फायदे

  1. तुलसी एंटी बैक्‍टीरियल होती है। यदि आपको मुंहासों की समस्‍या है तो तुलसी और चंदन का फेस पैक लगाने से आपको बहुत राहत मिलेगी।
  2. गर्मियों के मौसम में त्‍वचा पर टैनिंग हो रही है या फिर डार्क स्‍पॉट्स उभर रहे हैं तो आपको तुलसी का इस्‍तेमाल करना चाहिए। तुलसी चेहरे के रंग को निखारती है और टैनिंग को दूर करती हैं।
  3. तुलसी में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं। यदि आपकी त्‍वचा पर रैशेज या खुजली हो रही है तो आपको तुलसी के पानी से चेहरे को वॉश करना चाहिए।

मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन में तुलसी को इस्‍तेमाल करने का तरीका जानें-

त्‍वाचा की सुंदरता बढ़ाने के लिए आप तुलसी का इस्‍तेमाल कई तरह से कर सकती हैं। मगर इसके 3 सबसे आसान तरीके हम आपको बताते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: चमकती-दमकती त्‍वचा के लिए चेहरे पर लगाएं 'तुलसी का उबटन'

tulsi toner

अदरक और तुलसी का टोनर

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच अदरक का रस
  • 3 बड़े चम्‍मच तुलसी का रस
  • 1 कप गुलाब जल

विधि

  • अदरक और तुलसी को अलग-अलग पीस कर रस निकाल लें।
  • एक स्‍प्रे बॉटल में दोनों के रस को भरें और मिक्‍स करें।
  • अब इसमें गुलाब जल मिलाएं ।
  • इस मिश्रण को आप होममेड टोनर की तरह चेरहे पर इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

फायदा- यदि आपके चेहरे पर किसी भी तरह के रैशेज आ रहे हैं या फिर टैनिंग हो रही तो इस टोनर के इस्‍तेमाल से दोनों ही समस्‍याओं में राहत मिल जाएगी।

इसे जरूर पढ़ें: स्किन पर हो रहे हैं दाने या पड़ गए हैं काले दाग, इस तरह से इस्तेमाल करें पुदीने-तुलसी से बने आइसक्यूब्स

use tulsi scrub

तुलसी और चीनी का स्‍क्रब

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच तुलसी का रस
  • 1 बड़ा चम्‍मच चीनी
  • 1/2 छोटा चम्‍मच नींबू का रस

विधि

  • सबसे पहले तलसी को पीस कर उसका रस निकाल लें।
  • इस रस को एक बाउल में लें और उसमे चीनी डालें।
  • साथ ही इस मिश्रण में नींबू का रस भी मिलाएं।
  • अब 2 मिनट तक चेहरे को स्‍क्रब करें।

फायदा- अगर आपके पोर्स में गंदगी जमी हुई है तो इस होममेड फेस स्‍क्रब के इस्‍तेमाल से वह साफ हो जाएगी और आपको मुंहासे की समस्‍या में राहत मिलेगी।

tulsi for skin benefits

तुलसी और एलोवेरा जैल फेस पैक

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच एलोवेरा जैल
  • 1/2 बड़ा चम्‍मच तुलसी का पेस्‍ट
  • 1 छोटा चम्‍मच शहद

विधि

  • सबसे पहले एक बाउल में एलोवेरा जैल लें और उसमें तुलसी का पेस्‍ट मिला लें।
  • अब इस मिश्रण में शहद मिक्‍स करें।
  • फिर इस होममेड फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगा लें।
  • 30 मिनट बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश कर लें।

फायदा- इस फेस पैक के इस्‍तेमाल से ब्‍लैकहेड्स और व्‍हाइटहेड्स की समस्‍या दूर हो जाएगी।

अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो बिना त्‍वचा विशेषज्ञ से परामर्श किए आपको कोई भी चीज चेहरे पर नहीं लगानी चाहिए। यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।