herzindagi
whiteheads remedy MAIN

Whiteheads Remedy: जिद्दी व्‍हाइटहेड्स से छुटकारा पाने के लिए घर में बने ये 5 फेस पैक लगाएं

व्हाइटहेड्स से परेशान हैं? और इनसे छुटकारा पाने का कोई सस्‍ता तरीका खोज रही हैं? तो इसे लिए शहद से बने फेस पैक का इस्‍तेमाल करें। 
Editorial
Updated:- 2020-02-12, 14:15 IST

व्हाइटहेड्स से छुटकारा पाना, ऐसी चीजों में से एक हैं जिन्हें हम त्वचा विशेषज्ञ या सैलून पर छोड़ देते हैं। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि इससे आप आसानी घर में ही मौजूद चीजों से छुटकारा पा सकती हैं! जी हां आपने सही सुना। आप घर में ही मौजूद शहद की हेल्‍प से आसानी से जिद्दी व्हाइटहेड्स से छुटकारा पाकर, चेहरे को ग्‍लोइंग और साफ त्वचा पा सकती हैं। 

शहद एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्‍टीरियल और एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होती है जो हमारी त्वचा को गहराई से साफ़ करता हैं और उन दर्दनाक व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स को दूर रखते हैं। आज हम आपको ऐसे ही 5 उपाय बताने जा रहे हैं जिनसे आप व्हाइटहेड्स से मिनटों में छुटकारा पा सकती हैं!

1. शहद, नींबू और चीनी

honey for whiteheads

चीनी में त्‍वचा की गहराई से सफाई करता हैं, नींबू एक एंटीमाइक्रोबियल गुणों के रूप में जाना जाता है जो व्हाइटहेड्स को बाहर निकालने में हेल्‍प करता है। इसके अलावा शहद आपकी त्वचा को पोषण और मॉइश्चराइज करता है।

बनाने और लगाने का तरीका

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले 1 चम्‍मच चीनी और शहद को एक साथ मिलाएं। 
  • फिर इसमें कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाएं और चेहरे के जिस हिस्‍से में व्‍हाइटहेड्स हैं वहां पर लगाएं। 
  • धोने से पहले इसे लगभग 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

इसे जरूर पढ़ें: ये घरेलू नुस्खे ही नहीं बल्कि इस काली गोली से भी रातभर में दूर हो जाएंगे ब्लैकहेड्स

2. दानेदार ओटमील

homey for whiteheads oats 

ओटमील या दलिया अपने एक्सफ़ोलीएटिंग गुणों के लिए जाना जाता है, जबकि शहद अपने सूदिंग और मॉइश्चराइजिंग गुणों के लिए जाना जाता है, यह आपकी त्वचा को हाइड्रेट, स्‍मूथ और ग्‍लो देने में हेल्‍प करता है। 

बनाने और लगाने का तरीका 

  • 2 टेबलस्पून शहद के साथ 1 बड़ा चम्मच ओटमील पाउडर मिलाएं और इसे अपने व्हाइटहेड्स पर लगाएं। 
  • इसे लगभग 15 से 20 मिनट के लिए पैक की तरह छोड़ दें और फिर ग्‍लोइंग और साफ त्वचा पाने के लिए इसे धो लें।

3. हल्दी का जादू

हल्दी केवल किचन में मौजूद एक शानदार मसाला नहीं है, यह एक उत्कृष्ट प्रोडक्‍ट भी है जिसका इस्‍तेमाल त्वचा की विभिन्न समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है। यह डेड स्किन सेल्‍स को दूर करने और बैक्टीरिया और तेल को हटाने में भी हेल्‍प करता है।

बनाने और लगाने का तरीका 

  • हल्‍दी पाउडर का आधा चम्मच, 1 चम्मच शहद के साथ मिलाएं। 
  • आंखों के आस-पास के हिस्‍से को छोड़कर इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। 
  • इसे लगभग 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

4. अंडे का सफेद हिस्‍से और शहद

homey for whiteheads remedy

अंडे सिर्फ एक हेल्‍दी ब्रेकफास्‍ट ही नहीं है बल्कि इसका इस्‍तेमाल ब्‍यूटी घटक के रूप में भी किया जाता है। यह चेहरे को ग्‍लोइंग बनाने के साथ-साथ झुर्रियों को दूर करने तक और व्हाइटहेड्स को दूर करने तक आपकी स्किन से जुड़ी कई समस्‍याओं को दूर करता है। 

बनाने और लगाने का तरीका 

  • इस पैक को बनाने के लिए एक अंडे की सफेदी को तब तक फेटें जब तक वह झागदार न हो जाए। 
  • इसमें एक टेबलस्पून शहद मिलाएं और अच्छी तरह से मिलाएं। 
  • इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और इसे धोने से पहले लगभग 10-15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

इसे जरूर पढ़ें: इन घरेलू नुस्खों से पाएं ब्लैकहेड्स से छुटकारा

5. ब्राउन शुगर और शहद

homey for white heads

ब्राउन शुगर डेड स्किन सेल्‍स को एक्सफोलिएट करता है और इस प्रोसेस में छिद्रों को बंद कर देता है, शहद त्वचा को मॉइश्चराइज और हाइड्रेट करता है।

बनाने और लगाने का तरीका 

  • इसे बनाने के लिए 1 टेबलस्पून ब्राउन शुगर में 2 टेबलस्पून शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं।
  • फिर इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं। 
  • 10-15 मिनट लगाने के बाद चेहरे को साफ कर लें। 

अगर फिर भी आपकी व्हाइटहेड्स, ब्लैकहेड्स और पिंपल्‍स की समस्‍या दूर नहीं हो रही है तो किसी स्किन स्‍पेशलिस्‍ट से मिलें। और हर बार की तरह इस बार भी हम आपको यही कहेंगे कि यूं तो ये उपाय पूरी तरह से नेचुरल है और इसके कोई साइड इफेक्‍ट नही है। लेकिन फिर भी इसे इस्‍तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।