Valentine's Day 2025 Special Hairstyle: इन दिनों वेलेंटाइन वीक चल रहा है। बस कुछ ही दिनों में 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाया जाएगा। ऐसे में इस खास दिन पर कपल्स अपने पार्टनर और वाइफ अपने हसबैंड के साथ बाहर कहीं घूमने या डिनर डेट पर जाने का प्लान बनाती हैं। ऐसे में महिलाएं कहीं जाने से पहले अपने लुक को लेकर सबसे ज्यादा परेशान होने लगती हैं। जब ऑउटफिट डिसाइड हो जाता है तो उसके बाद हेयर स्टाइल सलेक्ट करना सबसे बड़ा टास्क होता है। यदि आप भी कहीं जाने से पहले इसी तरह की समस्या का सामना करती हैं तो यह आर्टिकल आज आपकी मदद करेगा।
दरअसल, हेयर स्टाइल बहुत तरह की होती हैं, लेकिन किस ड्रेस के संग कौन-सी हेयर स्टाइल सूट करेगी यह सबसे बड़ी कन्फ्यूजन होती है। साथ ही, हर हेयर स्टाइल को हम घर पर खुद से बना भी नहीं सकते हैं तो हर दिन पार्लर में जाकर इतने पैसे भी नहीं दे सकते। ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ आसान और ट्रेंडी हेयर स्टाइल दिखाने जा रहे हैं। जिसको आप अपने वेलेंटाइन लुक के साथ क्रिएट कर सकती हैं।
लूज पौनी विद बो क्लिप
यदि आपको अपनी किसी भी ड्रेस के संग कोई हेयर स्टाइल समझ नहीं आए तो आप झटपट अपने बाल हाफ कर्ल करके एक लूज पोनी हेयर स्टाइल बना लें। अब आप या तो अपने ड्रेस की मैचिंग या फिर कंट्रास्ट कलर की कोई बो क्लिप लेकर उसको ऊपर की तरफ टक कर लें। आपकी आसान सी यूनिक हेयर स्टाइल बनकर तैयार है। यह शार्ट ड्रेसेस पर काफी प्रिटी लुक देती है।
हाई बन लुक
यदि आप अपने पार्टनर संग वेलेंटाइन पर गाउन पहनने का प्लान बना रही हैं तो उसके साथ आप खुशी कपूर की तरह हाई बन लुक ट्राई करके। गाउन और हाई बन का कॉम्बिनेशन परफेक्ट नजर आता है। इसको आप आसानी से बनाकर बॉब पिन की मदद या मार्केट में मिलने वाले स्मॉल कल्चर से टक कर लें। ताकि वो खुले नहीं। यह हेयर स्टाइल आपको क्लासी लुक देगी।
मेसी हेयर पोनी
आजकल मेसी हेयर बन के साथ मेसी हेयर पोनी भी काफी ट्रेंड में हैं। यंग गर्ल्स इसको काफी स्टाइल कर रही हैं। इनको आप हर तरह की ड्रेस के साथ पेयर अप कर सकती हैं। इसके लिए आपको हेयर को थोड़ा मेसी लुक देकर हाई पौनी बनानी है। इसके बाद आप फ्रंट में दोनों साइड फ्लिक्स निकाल लें। आपकी मेसी हेयर पोनी बनाकर तैयार है। आप इसमें कोई भी हेयर एक्सेसरीज से इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकती हैं।
Valentine's Day 2025: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए करना है कुछ खास, तो HerZindagi पर जानें कम्पलीट Valentine's Day Week List, बेस्ट डेकोरेशन एंड प्रपोजल आइडियाज, गिफ्ट सजेशन और बहुत कुछ। रोमांस से भरपूर इस हफ्ते को कैसे सेलिब्रेट करें, इसकी पूरी जानकारी के लिए विजिट करें हमारा Valentine's Day पेज।
Image Credit: Instagram/khushi kapoor/aamna sharif
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों