herzindagi
potato face pack beauty card ()

मनचाहा निखार पाने के लिए स्किन टाइप के हिसाब से लगाएं ये 7 आलू फेस पैक

आज हम आपको ऐसे ही कुछ फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं है, जिन्‍हें अपने स्किन टाइप के अनुसार लगाकर आप चेहरे पर मनचाहा निखार पा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2019-04-15, 19:17 IST

सब्‍जी की शान और ज्‍यादातर लोगों का मनपसंद आलू आसानी से उपलब्‍ध होने वाली सब्‍जी है। इसका इस्‍तेमाल आप सब्‍जी का स्‍वाद बढ़ाने के साथ-साथ चेहरे पर निखार लाने के लिए भी कर सकती हैं। ये बात तो आप अच्‍छी तरह से जानती ही हैं और शायद डार्क सर्कल को दूर करने के लिए इसका इस्‍तेमाल भी करती होगीं। जी हां आलू बदसूरत धब्‍बों, निशानों और मुहासों से छुटकारा दिलाने और साथ ही यह सूजन को कम करने और कुछ तरह के चकत्‍तों और खरोंच के निशान को दूर करने में भी हेल्‍प करता हैं। इसके अलावा यह आंखों की पफीनेस को कम करने और सबसे जरूरी चेहरे पर आने वाली फाइन लाइंस और झुर्रियों को भी दूर करता है। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि स्किन टाइप के अनुसार आपको आलू के किस फेस पैक का इस्‍तेमाल करना चाहिए? अगर नहीं तो आइए आज हम आपको ऐसे ही कुछ फेस पैक के बारे में बताते है, जिन्‍हें लगाने से न केवल स्किन से जुड़ी समस्‍याएं दूर होती है बल्कि आपके चेहरे पर मनचाहा निखार भी आता है।

इसे जरूर पढ़ें: इन गर्मियों में मैंगो फेस मास्क लगाकर अपने चेहरे के पिपंल्स से पाएं छुटकारा

ग्लोइंग स्किन के लिए आलू और नींबू का फेस मास्क

potato face pack beauty card ()

सामग्री

  • आलू का रस- 2 चम्मच
  • नींबू का रस- 2 चम्मच
  • शहद (ऑप्‍शनल)-  ½ चम्मच

तरीका

  • आलू, नींबू का रस और शहद मिलाएं और अच्छी तरह से ब्लेंड करें।
  • फिर इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अब पानी से धो लें।

इस फेस पैक को हर दूसरे दिन चेहरे पर लगाएं क्‍योंकि यह एक्‍स्‍ट्रा ऑयल को हटाने में हेल्‍प करता है, बंद पोर्स को खोलता है और त्‍वचा को टोन करता है। 

त्वचा को गोरा बनाने वाला आलू का फेस पैक

सामग्री

  • आलू का रस- 3 बड़े चम्मच
  • शहद- 2 बड़े चम्मच

तरीका

  • आलू के रस को शहद के साथ मिलाएं और अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • इसे 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें।

अच्‍छे परिणाम पाने के लिए इस फेस पैक का इस्‍तेमाल रोजाना करें क्‍योंकि शहद आपकी त्‍वचा को मॉइश्‍चराइज करता है और इसे नर्म और कोमल रखता है और आलू का रस एसिडिक होता है और इसमें नेचुरल स्किन ब्‍लीचिंग गुण मौजूद होते हैं।

एक्‍ने के लिए आलू और टमाटर का फेस मास्क
potato face pack beauty card ()

सामग्री

  • आलू का रस या गूदा- 1 बड़ा चम्मच
  • टमाटर का रस या गूदा- 1 बड़ा चम्मच
  • शहद- 1 बड़ा चम्मच

तरीका

  • आलू, टमाटर का गूदा और शहद इन तीनों चीजों को मिक्‍स करके पेस्‍ट बना लें।
  • इसे अपने चेहरे पर लगा लें करें, एक्‍ने वाली स्किन पर ज्‍यादा फोकस करें। अगर आप घर बैठे अपने चेहरे के लिए शुद्ध शहद खरीदना चाहती हैं तो शहद के 600 ग्राम के डिब्‍बे का मार्किट प्राइस 199 रुपये है, लेकिन इसे आप यहां से 193 रुपये में खरीद सकती हैं

 

पिगमेंटेशन के लिए आलू और चावल के आटे का फेस पैक

सामग्री

  • आलू का रस- 1 चम्मच
  • चावल का आटा- 1 चम्मच
  • नींबू का रस (ऑप्‍शनल)- 1 चम्मच
  • शहद- 1 चम्मच

तरीका

  • सभी चीजों को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  • इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें।
  • पानी की हेल्‍प से ड्राई फेस पैक से धीरे-धीरे स्क्रब करें। अपने चेहरे को सर्कुलर मोशन में अच्‍छी तरह से साफ करें। 
  • ऐसा हफ्ते में दो बार करें।

ऑयली स्किन के लिए आलू और ओटमील फेस मास्क
potato face pack beauty card ()

सामग्री

  • 3 आलू (उबले और छिलके वाले)
  • दूध- 2 बड़े चम्मच
  • ओटमील- 1 बड़ा चम्मच
  • नींबू का रस- 1 छोटा चम्‍मच

तरीका

  • एक बॉउल में आलू को अच्‍छे से मैश करके और बाकी सभी चीजों को अच्‍छे से मिक्‍स कर लें। 
  • फिर इस पेस्‍ट को अपने फेस पर लगाकर छोड़ दें और इसे लगभग 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इसे गुनगुने पानी से धो लें।
  • ऐसा हफ्ते में दो बार करें।

 

झुर्रियों के लिए आलू, दूध और ग्लिसरीन का फेस पैक

सामग्री

  • 1 आलू (कद्दूकस किया हुआ)
  • कच्चा दूध- 2 बड़े चम्मच
  • ग्लिसरीन- 3-4 बूंदें

तरीका

  • इन सभी चीजों को मिलाएं और इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
  • इसे 15 मिनट तक या सूखने तक ऐसे ही छोड़ दें।
  • फिर इसे धो लें। इस मास्क को हफ्ते में दो बार लगाएं। अगर आप अच्‍छी क्‍वालिटी का ग्लिसरीन खरीदना चाहती हैं तो इसका मार्केट प्राइस 220 रुपये है, लेकिन इसे आप यहां से 160 रुपये में खरीद सकती हैं


इसे जरूर पढ़ें: गर्मी में घर पर बने इन हर्बल फेस पैक से आपको मिलेगी गोरी और मुलायम त्वचा

आलू और हल्दी का फेस पैक
potato face pack beauty card ()

सामग्री

  • ½ आलू (कद्दूकस किया हुआ)
  • ½ चम्मच हल्दी

तरीका

  • कद्दूकस किए हुए आलू में हेल्‍दी डालकर अच्‍छे से मिक्‍स कर लें।
  • फिर इस पेस्‍ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • इसे 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर इसे धो लें।

हफ्ते में तीन बार इस पैक का इस्तेमाल करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।