गर्मियों में बाहर निकलते ही सूरज की तपिश से त्वचा प्रभावित होने लगती है। थोड़ी देर धूप में रहने से चेहरे पर इसके प्रभाव दिखने लगते हैं। संवेदनशील त्वचा धूप के असर से और भी ज्यादा प्रभावित होती है और इस वजह से कई तरह के स्किन प्रॉब्लम्स का सामना भी करना पड़ता है। अगर आप इस तरह की प्रॉब्लम से परेशान हैं तो ब्यूटी एक्सपर्ट विजय कुछ घरेलू फैसपैक्स के बारे में बता रही हैं जिनसे आप त्वचा को ग्लोइंग बना सकती हैं।
पार्सले का फेस पैक
विटामिन- सी और ए की खूबियों से भरपूर पार्सले का फेसपैक आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। ये शरीर को तो हेल्दी रखता ही है, साथ ही स्किन के लिए भी यह काफी असरदार है। पार्सले से बने फेस पैक के इस्तेमाल से स्किन हो जाती है बेहद सॉफ्ट। इसमें पाए जाने वाले बीटा कैरोटीन और विटामिन झुर्रियों को मिटा देते हैं, जिससे त्वचा खिली-खिली और जवां नजर आती है।
फेस पैक बनाने की सामग्री:
- पार्सले की कुछ पत्तियां
- 1 चम्मच नींबू का रस
- 2 चम्मच शहद और गुलाब जल की कुछ बूंदें
पार्सले का फेस पैक बनाने की विधि:सबसे पहले पार्सले की पत्तियां धोकर काट लें। इसके बाद पत्तियों को पीसकर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में नींबू का रस और शहद डालकर इसे अच्छी तरह से मिला लें और इसके बाद इसे चेहरे पर लगाएं। जब यह पैक सूख जाए तो गुलाब जल वाले पानी से अपने चेहरे को धो लें। अगर यह पैक हफ्ते में एक बार लगाएं तो त्वचा के दाग-धब्बे दूर करने के साथ-साथ आप अपनी स्किन सॉफ्ट बना सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:Beauty Tips: बैकलेस ड्रेस पहनने से पहले पीठ की त्वचा को दें खास ट्रीटमेंट
तुलसी और पुदीने का फेस पैक
तुलसी और पुदीना दोनों ही पौधे गुणों की खान हैं। इन दोनों में कीटाणुओं को नष्ट करने वाली खूबी होती है, जो त्वचा पर होने वाले कील-मुंहासों को दूर करने में बेहद कारगर है।
फेस पैक बनाने के लिए सामग्री
- एक छोटी कटोरी तुलसी के पत्ते
- 1 चम्मच पुदीना के पत्ते और थोड़ा सा पानी
फेस पैक बनाने की विधि:इस फेस पैक को बनाने के लिए तुलसी (तुलसी से बने फेसपैक से पाएं ग्लोइंग स्किन) और पुदीने के पत्तों को पीस कर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को रात में सोने से पहले लगा लें और रात भर लगा रहने दें। सुबह होने पर अपना चेहरा धो लें। इस पैक को नियमित रूप से लगाने से गर्मियों में आपको रिलैक्स्ड फील होगा और त्वचा निखरी-निखरी नजर आएगी। कील-मुंहासों में यह विशेष रूप से फायदेमंद है। अच्छी बात ये है कि यह पैक ऑइली और नॉर्मल दोनों ही तरह की स्किन को सूट करता है।
अंगूर के रस का फेसपैक
फेस पैक के लिए सामग्री
- 2 चम्मच अंगूर का रस
- 1 चम्मच नींबू का रस
- 1 चम्मच गेहूं का आटा।
फेस पैक बनाने की विधि: इस आसान से फेस पैक को बनाने के लिए आप बताई गई सभी चीजों का पेस्ट बनाएं और अपने चेहरे पर लगाएं। पैक जब पूरी तरह से सूख जाए तब धीरे-धीरे चेहरे को गीला करते हुए फेस पैक हटाएं। इस पैक को नियमित रूप से लगाने से त्वचा में कसाव आएगा और आपकी स्किन पूरी तरह से यंग लुक देगी।
नोट- यह सभी नुस्खे स्किन पैच टेस्ट के बाद ही अपनाएं। अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है या फिर त्वचा में किसी तरह का कोई संक्रमण है, तो पहले स्किन एक्सपर्ट से परामर्श जरूर लें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों