अगर आप त्वचा के दाग-धब्बों को दूर भगाने के उपायों की खोज कर रही हैं तो अब आपको मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने की जरूरत नही हैं क्योंकि आप अपनी किचन में मौजूद चीजों से ही इससे छुटकारा पा सकती हैं। जी हां हम पार्सले की बात कर रहे हैं। फूड्स को गर्निश करने वाले धनिये के पत्तों की तरह दिखने वाले पार्सले के पत्ते आपकी हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि यह आपकी त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं। यह चेहरे की दाग-धब्बों को हटाकर आपकी सुंदरता को बढ़ाने के काम आते है। पार्सले की पत्तियां से बना फेस मास्क चेहरे पर लगाने से चेहरे के दाग धब्बे कम हो जाते हैं और चेहरे पर अलग सा ग्लो आता है। लेकिन इसका फेस मास्क कैसे बनता है, इसका इस्तेमाल कैसे करना हैं और यह आपके चेहरे के लिए कैसे फायदेमंद हो सकता है। आइए इस बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: 5 तरह की होती है स्किन जानिए कैसी त्वचा पर किस तरह का फेस मास्क लगाएं
पार्सले में विटामिन सी बहुत अधिक मात्रा में होता है जो त्वचा की हेल्थ के लिए बहुत अच्छा होता है। विटामिन 'सी' त्वचा में कोलेजन बनाने में हेल्प करता है। ये आपकी त्वचा को लचीला बनाए रखने में मदद करता है। विटामिन-सी की कमी से त्वचा समय से पहले लटकने लगती है। इसके अलावा, पार्सले में बीटा कैरोटीन विटामिन 'ए' में बदल जाता है। विटामिन-ए हमारी स्किन के लिए भी जरूरी है। ये विटामिन त्वचा में आने वाले ढीलेपन को दूर कर कसाव लाता है। त्वचा को टूटने से बचाता है और झुर्रियों को दूर रखता है साथ ही त्वचा को कोमल बनाता है।
पार्सले में एंटीऑक्सीडेंट की मौजूदगी बॉडी से फ्री-रेडिकल्स को बाहर निकालने में हेल्प करती है। एंटी-बैक्टीरियल गुण से पोर्स साफ होते हैं और झुर्रियों का दिखाना बंद हो जाता है। इसके अलावा दाग धब्बे भी दिखना कम हो जाते हैं। साथ ही इस मास्क में मौजूद नींबू से डेड स्किन साफ होती है जिससे त्वचा निखरने लगती है। शहद में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा को सूजन को कम करने में मदद करते हैं और गुलाब जल से त्वचा को नमी मिलती है।
इसे जरूर पढ़ें: यूज कीजिए आलू से बने इन फेस मास्क को और पाइए अनुष्का जैसी बेदाग skin
इस मास्क से त्वचा के दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे और आपकी त्वचा मुलायम और कोमल लगने लगेगी। त्वचा के दाग-धब्बे दूर भगाने के लिए इस मास्क का इस्तेमाल आप हफ्ते में एक बार करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।