ये 'स्‍पेशल फेस मास्‍क' लगाने से चेहरे के दाग-धब्‍बे और पिंपल्‍स जल्‍द हो जाएंगे गायब

यूं तो पार्सले फूड को गर्निश करने के काम आते है। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि इससे बना मास्‍क लगाने से चेहरे के दाग-धब्‍बे और पिंपल्‍स गायब हो जाते हैं। 

parsely mask for glowing and healthy skin

अगर आप त्‍वचा के दाग-धब्‍बों को दूर भगाने के उपायों की खोज कर रही हैं तो अब आपको मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्‍ट को इस्‍तेमाल करने की जरूरत नही हैं क्‍योंकि आप अपनी किचन में मौजूद चीजों से ही इससे छुटकारा पा सकती हैं। जी हां हम पार्सले की बात कर रहे हैं। फूड्स को गर्निश करने वाले धनिये के पत्‍तों की तरह दिखने वाले पार्सले के पत्‍ते आपकी हेल्‍थ के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि यह आपकी त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं। यह चेहरे की दाग-धब्‍बों को ह‍टाकर आपकी सुंदरता को बढ़ाने के काम आते है। पार्सले की पत्‍तियां से बना फेस मास्‍क चेहरे पर लगाने से चेहरे के दाग धब्‍बे कम हो जाते हैं और चेहरे पर अलग सा ग्‍लो आता है। लेकिन इसका फेस मास्‍क कैसे बनता है, इसका इस्‍तेमाल कैसे करना हैं और यह आपके चेहरे के लिए कैसे फायदेमंद हो सकता है। आइए इस बारे में इस आर्टिकल के माध्‍यम से जानते हैं।

parsely mask for glowing skin

पार्सले फेस मास्‍क की सामग्री

  • पार्सले की पत्तियां- थोड़ी सी
  • शहद- 2 चम्‍मच
  • नींबू - 1 चम्‍मच
  • गुलाब जल- कुछ बूंदें

पार्सले फेस मास्‍क बनाने का तरीका

  • पार्सले की कुछ पत्तियां लेकर उसे अच्‍छे से धो लें।
  • फिर इन पत्तियों को अच्‍छे से धोकर काट लें।
  • फिर इसे पीसकर बारीक पेस्‍ट बना लें।
  • अब इसमें नींबू का रस और शहद मिला लें।

parsely mask for skin

पार्सले फेस मास्‍क लगाने का तरीका

  • पार्सले फेस मास्‍क को इस्‍तेमाल करने से पहले अपने चेहरे को अच्‍छे से धो लें।
  • अब पार्सले फेस मास्क को 20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाकर छोड़ दें।
  • 20 मिनट बाद अपने चेहरे को पहले गुनगुने पानी और फिर ठंडे पानी से धोएं, ताकी पोर्स बंद हो जाएं।
  • इसके बाद एक कॉटन बॉल लें और उसमें कुछ बूंदें गुलाब जल की डालें। इसे अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं।
  • फिर कुछ देर बाद अपने चेहरे पर मॉश्‍चराइजर या एलोवेरा जैल लगा लें।

पार्सले फेस मास्‍क ही क्‍यों?

पार्सले में विटामिन सी बहुत अधिक मात्रा में होता है जो त्‍वचा की हेल्‍थ के लिए बहुत अच्‍छा होता है। विटामिन 'सी' त्‍वचा में कोलेजन बनाने में हेल्‍प करता है। ये आपकी त्वचा को लचीला बनाए रखने में मदद करता है। विटामिन-सी की कमी से त्‍वचा समय से पहले लटकने लगती है। इसके अलावा, पार्सले में बीटा कैरोटीन विटामिन 'ए' में बदल जाता है। विटामिन-ए हमारी स्किन के लिए भी जरूरी है। ये विटामिन त्वचा में आने वाले ढीलेपन को दूर कर कसाव लाता है। त्वचा को टूटने से बचाता है और झुर्रियों को दूर रखता है साथ ही त्‍वचा को कोमल बनाता है।

parsely mask for healthy skin

पार्सले में एंटीऑक्‍सीडेंट की मौजूदगी बॉडी से फ्री-रेडिकल्‍स को बाहर निकालने में हेल्‍प करती है। एंटी-बैक्टीरियल गुण से पोर्स साफ होते हैं और झुर्रियों का दिखाना बंद हो जाता है। इसके अलावा दाग धब्बे भी दिखना कम हो जाते हैं। साथ ही इस मास्‍क में मौजूद नींबू से डेड स्किन साफ होती है जिससे त्वचा निखरने लगती है। शहद में मौजूद एंटी-बैक्‍टीरियल गुण त्‍वचा को सूजन को कम करने में मदद करते हैं और गुलाब जल से त्वचा को नमी मिलती है।

Recommended Video

इसे जरूर पढ़ें: यूज कीजिए आलू से बने इन फेस मास्क को और पाइए अनुष्का जैसी बेदाग skin

इस मास्‍क से त्‍वचा के दाग-धब्‍बे दूर हो जाएंगे और आपकी त्‍वचा मुलायम और कोमल लगने लगेगी। त्‍वचा के दाग-धब्‍बे दूर भगाने के लिए इस मास्‍क का इस्‍तेमाल आप हफ्ते में एक बार करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP