Makeup Hacks: मेकअप करते वक्त ये छोटे-छोटे हैक्स बना देंगे आपका काम आसान, जरूर करें ट्राई

Easy Makeup Hacks: यदि आपको भी मेकअप करते हुए टाइम ज्यादा लगता है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे आसान हैक्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप बेहद कम समय में और आसानी से मेकअप कर सकती हैं।
beauty tips

मेकअप करना हर महिला को पसंद होता है। मेकअप करने के बाद के स्त्री का रूप अलग ही निखर जाता है। किसी भी फंक्शन में जाने से पहले हम अपने लुक को खूबसूरत बनाने और ग्लैमरस बनाने के लिए मेकअप का सहारा लेते हैं। वहीं जब तक मेकअप सही तरीके से नहीं किया गया होता है, तो हमारा लुक परफेक्ट नहीं दिखता है। आज नार्मल मेकअप तो हर कोई करना जानता है। साथ ही, मेकअप करते वक्त किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल होता है इसके बारे में भी सबको जानकारी होती है, लेकिन इसके अलावा एक सही ढंग से मेकअप करने का तरीका और करते समय कुछ हैक्स के बारे में हर कोई नहीं जानता है।

आज हम आपको इस आर्टिकल में मेकअप करने के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और किन स्मार्ट हैक्स की मदद से आप आसानी से और जल्दी मेकअप कर सकते हैं। यह ट्रिक्स हमारे काम को सरल बनाने के साथ एक प्रोफेशनल फिनिश भी दे सकते हैं। इन हैक्स को हमारे साथ ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने शेयर किया है। आइए जान लेते हैं कुछ आसान टिप्स।

फाउंडेशन की जगह यूज करें कंसीलर

makeup hacks

अक्सर हम लोगों को मेकअप करते हुए फाउंडेशन, कंसीलर, प्राइमर और कॉम्पैक्ट की जरूरत होती है। यह सभी सामान बेसिक होते हैं। ऐसे में यदि कभी आपके पास फाउंडेशन खत्म हो जाए या फिर मिल नहीं रहा हो तो ऐसे में आप इसकी जगह अपने पूरे फेस पर कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपके फेस को परफेक्ट चमक देगा।

ऐसे लगाएं विंग लाइनर

wing liner

यदि आपको विंग लाइनर लगाते हुए परफेक्ट क्रीज नहीं मिल पाती है, तो आप एंगल ब्रश की मदद से पहले मार्क करें। अब आप आसानी से उस लाइन की मदद से विंग लाइनर लगा सकती हैं। कुछ लोग टेप को चिपका कर भी लाइनर लगाते हैं।

नेचुरल लिप्स करे लिए करें ये काम

concelar

यदि आपको लिपस्टिक नहीं लगानी और ग्लॉसी लिप्स व्ही चाहिए तो आपको उसके लिए कोई भी लिप बाम लेकर उसमें लाइट कलर की लिपस्टिक या टिंट को मिक्स करना है। आप आप इसे ब्रश की मदद से अपने लिप्स पर अप्लाई करें। आप देखेंगी आपके होठों पर नैचुरल लुक नजर आएगा।

फैले हुए लिपस्टिक या लाइनर को ऐसे करें साफ

blush

यदि आपकी लिपस्टिक या लाइनर लगाने के दौरान फैल जाता है या फिर गलत लग जाने पर जब हम उसको साफ करते हैं, तो स्पॉट रह जाता है। उसके लिए आप इयर बड़ लेकरमिसेलर वॉटर में डिप करें उसके बाद उस स्पॉट वाले एरिया को हल्के हाथों से साफ करें। इसके अलावा आप कॉम्पैक्ट की मदद से भी दाग हटा सकती हैं।

पाउट बनाकर लगाएं ब्लश

हमेशा ब्लश लगाने के लिए आप सबसे पहले पाउट बनाएं उसके बाद ब्लेंडिंग ब्रश की मदद से ऊपर से नीचे के ओर ब्लेंड करें। ऐसा करने से परफेक्ट जगह पर ब्लश अप्लाई होगा। इसके अलावा आप अपने हाथ की मदद से आधा फेस कवर करके भी परफेक्ट ब्लश लगा सकती हैं।

ये भी पढ़ें:बादाम के तेल से हटाया जा सकता है मेकअप, एक्सपर्ट की जानें राय

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP