हर ट्रेडिशनल और वेस्टर्न ड्रेस के साथ सिंपल ब्लैक आईलाइनर और काजल लगाना थोड़ा बोरिंग हो सकता है। इस वेडिंग सीजन आप अपनी ड्रेस के मुताबिक अलग-अलग आई मेकअप लुक चुन सकती हैं, क्योंकि यह दिखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस को नए-नए मेकअप लुक्स और आई मेकअप ट्राई करना काफी पसंद होता है, इसलिए वह हमेशा महिलाओं को इंस्पायर करती हैं। मेकअप बेस के बाद अगर कोई चीज है, जिसपर सबसे ज्यादा फोकस किया जाता है तो वह आई मेकअप ही होता है। इसलिए आप भी बॉलीवुड एक्ट्रेस से आईमेकअप लुक का आइडिया ले सकती हैं।
पर्पल आईलाइनर

लड़कियों को पर्पल कलर तो काफी पसंद होता है, लेकिन क्या आपने कभी पर्पल आईलाइनर ट्राई किया है? प्रियंका चोपड़ा ने स्पार्कल वाला पर्पल आईलाइन लगाया है, जिसके साथ न्यूड कलर की आईशैडो लगाई है। अगर आप भी पर्पल आईलानर ट्राई करना चाहती हैं, तो ध्यान रखें कि आईशैडो लाइट हो। इसके साथ आप ब्राउन कलर की लिपस्टिक लगा सकती हैं और आपका पार्टी लुक तैयार है।
ब्लू स्मोकी आई लुक
सोनम कपूर कभी-भी कुछ नया ट्राई करने से नहीं कतराती हैं, उन्होंने इस फोटो में ब्लू स्मोकी आई लुक कैरी किया है। अपनी ब्लू ड्रेस को परफेक्ट लुक देने के लिए सोनम ने ब्लैक आईलाइनर और ब्लू आईशैडो लगाए हैं। ब्लू आईशैडो लगाने से पहले हम कई बार सोचते हैं कि यह हम पर अच्छा लगेगा या नहीं, लेकिन इस वेडिंग सीजन आप सोनम कपूर से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: ऑयली स्किन से हैं परेशान! जरूर आजमाएं ये मेकअप और स्किन केयर ट्रिक्स
ब्लैक स्मोकी आई लुक

किसी भी ड्रेस के साथ आई मेकअप को लेकर हम जब भी कंफ्यूज होते हैं, तो ब्लैक स्मोकी आई लुक कैरी करते हैं। इस वेडिंग सीजन सिंपल ड्रेस को भी परफेक्ट लुक देने के लिए आप ब्लैक स्मोकी आई मेकअप कर सकती हैं। श्रद्धा कपूर न सिर्फ वेस्टर्न बल्कि ट्रेडिशनल ड्रेस पर भी स्मोकी आईलुक कैरी करना पसंद करती हैं।
ग्रीन आईशैडो

कृति सेनन ने अपने ग्रीन गाउन के साथ मैचिंग आईशैडो और आंखों के नीचे ग्रीन काजल लगाया है। ग्रीन लाइनर लगाते समय हम अक्सर दुविधा में रहते हैं कि कहीं इससे हमारा लुक खराब तो नहीं हो जाएगा, लेकिन कृति सेनन ने इसे परफेक्ट तरीके से कैरी किया है। अगर आप ग्रीन आईशैडो और काजल लगाने के बारे में सोच रही हैं, तो बोल्ड आईब्रो लुक भी जरूर कैरी करें।
इसे जरूर पढ़ें: क्रिसमस सेलिब्रेशन पर बनाएं यह नेल आर्ट डिजाइन्स, नाखून लगेंगे बेहद खूबसूरत
गोल्डन आईशैडो

गोल्डन कलर तो इस साल काफी ट्रेडिंग रहा है फिर चाहे ड्रेस हो या मेकअप। कियारा आडवाणी ने गोल्डन ड्रेस के साथ सिंपल गोल्डन आईशैडो लगाई है, जिसके साथ सिर्फ ब्राउन लाइनर कैरी किया है। अगर आप वेडिंग में ज्यादा मेकअप करना पसंद नहीं करती हैं, तो सिंपल गोल्डन आई लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा। इसके साथ लाइट कलर की लिपस्टिक आपको एक गोर्जियस लुक देगी।
ब्राउन स्मोकी आई लुक

स्मोकी आई लुक का फैशन कभी खत्म नहीं होने वाला है, लेकिन इसमें अलग-अलग ट्रेंड जरूर शामिल होते रहते हैं। दीपिका पादुकोण एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ फैशन आइकॉन भी हैं, इसलिए महिलाएं इन्हें काफी पसंद करती हैं। दीपिका का यह ब्राउन स्मोकी आईलुक किसी भी वेडिंग या फंक्शन के लिए परफेक्ट है, इसे डार्क से लेकर लाइट कलर तक की सभी ड्रेस के साथ कैरी किया जा सकता है।
ग्रे आई मेकअप

व्हाइट कलर की ड्रेस महिलाएं अक्सर कॉकटेल पार्टी या प्री वेडिंग शूट में पहनना पसंद करती हैं। सिंपल न्यूड आईशैडो के साथ ग्रे लाइनर बेहद खूबसूरत लगेगा। मलाइका अरोड़ा ने व्हाइट ड्रेस के साथ रेड लिपस्टिक और ग्रे आईलानर कैरी किया है, जो उन्हें गॉर्जियस लुक दे रहा है। व्हाइट या ग्रे कलर की ड्रेस के साथ आप भी इस आई मेकअप को ट्राई कर सकती हैं।
विंग आईलानर लुक

ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ विंग आईलानर लुक हर महिला को पसंद होता है। सोनाक्षी सिन्हा ने विंग आईलानर के साथ लाइट कलर की आईशैडो लगाई है, जो काफी सुंदर लग रही है। पिंक कलर की लिपस्टिक और सिल्वर बिंदी के साथ सोनाक्षी ने अपने ट्रेडिशनल लुक को पूरा किया है। अगर आप कभी-भी कंफ्यूज रहें कि कैसा मेकअप करना चाहिए, तो कभी न खत्म होने वाले इस ट्रेंड को अपना सकती हैं।
मिक्स एंड मैच

मल्टी कलर के लहंगे, साड़ी और गाउन ने इस बार लड़कियों का खूब दिल जीता है। अगर आप भी इस साल मल्टी कलर की ड्रेस कैरी करने वाली हैं, तो जैक्लीन की तरह दो या तीन रंगों से खुद को एक अलग लुक दे सकती हैं। जैक्लीन ने आंखों पर आगे की ओर गोल्डन कलर की आईशैडो लगाई है, बीच में लाइट पिंक और पीछे की ओर पर्पल आईशैडो लगाई है। इस तरह से आप भी अपनी ड्रेस को एक गॉर्जियस लुक दे सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों